Entertainment News

सोहेल खान से लेकर बिल गेट्स तक इन सेलिब्रिटीज ने लम्बे समय तक शादी में रहने के बाद लिया तलाक

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने शादी के 27 साल बाद अलग होने का फैसला किया है. बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पर पत्नी से अलग होने का एक बयान शेयर किय है, इस बयान में लिखा है कि: ”काफी बातचीत और अपने रिश्ते पर काम करने के बाद हमने अपनी शादी खत्म करने का फैसला लिया है. बीते 27 साल में अपने तीन शानदार बच्चों का पालकर बड़ा किया है. हमने एक फाउंडेशन भी बनाया है जो विश्वभर में लोगों के स्वस्थ्य और अच्छे जीवन के लिए काम करती है. हम इस मिशन के लिए अब भी एकजैसी सोच रखेंगे और साथ काम करेंगे. हालांकि हमें अब लगता है कि हम जीवन के आने वाले समय में बतौर पति पत्नी साथ नहीं रह पाएंगे. हम नया जीवन शुरू करने जा रहे हैं. ऐसे में लोगों से हमारे परिवार के लिए स्पेस और प्राइवेसी की अपेक्षा है.” ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई सेलिब्रिटी लम्बे समय तक साथ रहने के बाद अलग गए हो. बिल गेट्स से पहले भी कई इंटरनेशनल और बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जो शादी में लम्बे समय तक रहने के बाद एक दूसरे से अलग हुए. तो आइये आज जानते है कौन कौन से सेलिब्रिटीज लम्बे समय तक साथ रहने के बाद अलग हुए.

सोहेल खान और सीमा खान (Sohail Khan and Seema Khan)

Sohail Khan and Seema Khan separated after being in marriage for a long time

बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान ने एक दूसरे से तलाक ले लिया है. बीते शुक्रवार को सीमा और सोहेल ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. कपल ने शादी के 24 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. सोहेल और सीमा ने साल 1998 में सीमा के परिवार के खिलाफ जाकर एक दूसरे से भाग कर निकाह किया था.

आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan and Kiran Rao)

Aamir Khan and Kiran Rao separated after being in marriage for a long time

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लेने का ऐलान किया है. आमिर खान और किरण राव ने अपने तलाक की खबर को शेयर करते हुए एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया है. आमिर और किरण के तलाक की खबर फैन्स के लिए काफी शॉकिंग है. आमिर और किरण ने 15 साल पहले शादी की थी. उन्होंने कहा कि हमारे कारोबारी रिश्ते बने रहेंगे. इसमें अलावा हम बच्चे का पालन पोषण भी साथ मिलकर करेंगे.

जेफ बेजोस और मैकेंजी (Jeff Bezos and MacKenzie Scott)

Jeff Bezos and MacKenzie Scott separated after being in marriage for a long time

दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर और एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ने पत्नी मैकेंजी के साथ साल 2019 में करीब 25 साल तक साथ रहने के बाद तलाक लिया. जेफ बेजॉस और मैकेंजी के तलाक के बाद मैकेंजी विश्व की चौथी सबसे अमीर महिला बन गईं थी. इस तलाक के बदले मैकेंजी को एमेजॉन के 38 अरब डॉलर के शेयर मिले थे.

एलक वाइल्डेंस्टीन और जॉसलीन (Alec N. Wildenstein and Jocelyn Wildenstein)

Alec N. Wildenstein and Jocelyn Wildenstein separated after being in marriage for a long time

फ्रेंच मूल के अमेरिकी व्यापारी, आर्ट डीलर और रेसहॉर्स ओनर एलक वाइल्डेंस्टीन ने 1999 में जॉसलीन विलडनस्टीन से तलाक लिया था. यह तलाक दोनों ने शादी में 21 साल तक रहने के बाद लिया था.

हिमेश रेशमिया और कोमल रेशमिया (Himesh Reshammiya and Komal Reshammiya)

Himesh Reshammiya and Komal Reshammiya separated after being in marriage for a long time

पॉपुलर सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया भी लम्बे समय तक शादी में रहने के बाद अपनी पत्नी से अलग हुए थे. हिमेश ने साल 2016 में शादी के 22 साल बाद तलाक की अर्जी दी थी जिसके बाद बांद्रा के फैमिली कोर्ट से दोनों को 2017 में तलाक मिला था. वही पहली पत्नी से तलाक के बाद साल 2018 में हिमेश ने सोनिया कपूर से शादी की.

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया (Arjun Rampal and Mehr Jesia)

Arjun Rampal and Mehr Jesia separated after being in marriage for a long time

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी लम्बे समय तक शादी में रहने के बाद अपनी पत्नी से तलाक लिया. अर्जुन करीब 20 साल शादी में रहने के बाद साल 2019 में अपनी पत्नी मेहर जेसिया से अलग हुए. अपनी पत्नी से अलग होने के बाद अब अर्जुन मॉडल गैब्रिएला को डेट कर रहे है.

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान (Malaika Arora and Arbaaz Khan)

Malaika Arora and Arbaaz Khan separated after being in marriage for a long time

मलाइका के डांस और फिटनेस के सभी दिवाने है. मलाइका को अपने करियर के शुरुआत में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भाई बॉलीवुड एक्टर अरबाज़ ख़ान से प्यार हुआ था जिसके बाद दोनों ने शादी की. एक दूसरे के साथ 19 साल तक रहने के बाद साल 2016 में दोनों ने अचानक से एक दूसरे से तलाक ले लिया. तलाक के बाद मलाइका बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही है वही अरबाज़ खान इतालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे है.

फरहान अख्तर और अधुना अख्तर (Farhan Akhtar and Adhuna Akhtar)

Farhan Akhtar and Adhuna Akhtar separated after being in marriage for a long time

बॉलीवुड में फरहर अपनी एक्टिंग से काफी फेमस है. करीब 17 साल शादी में रहने के बाद अचानक से फरहर अपनी पत्नी अधुना से साल 2017 में अलग हो गए थे. अब फरहान सिंगर शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे है, दोनों जल्द शादी भी कर सकते है.

आमिर खान और रीना दत्ता (Aamir Khan and Reena Dutta)

Aamir Khan and Reena Dutta separated after being in marriage for a long time

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट सुपर स्टार आमिर खान भी इस लिस्ट में शामिल है. आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी लेकिन साल 2002 में शादी के 16 साल बाद अमीर खान ने रीना दत्ता से तलाक ले लिया जिसके बाद उन्होंने फिल्म प्रोडूसर किरण राव से साल 2005 में दूसरी शादी की.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान (Hrithik Roshan and Sussanne Khan)

Hrithik Roshan and Sussanne Khan separated after being in marriage for a long time

ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी साल 2000 में हुई थी, लकिन दोनों के बीच शादी के कुछ समय बाद सही नहीं रहा जिसके चलते शादी के 14 साल बाद दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया था. ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाकों में से एक है. ऋतिक ने जब सुजैन से 14 साल पुरानी शादी तोड़ी थी तो उन्होंने एलिमनी के तौर पर सुजैन को 380 करोड़ रुपए दिए थे.

सैफ अली खान और अमृता सिंह (Saif Ali Khan and Amrita Singh)

Saif Ali Khan and Amrita Singh separated after being in marriage for a long time

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने साल 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी. लेकिन शादी के 13 साल बाद दोनों एक दूसरे से साल 2004 में अलग हो गए थे. अमृता से तलाक के बाद साल 2012 में सैफ अली खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीं कपूर से शादी की.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago