बॉलीवुड स्टार अक्सर लोगो को बड़े पर्दे पर हसते नज़र आते है इन स्टार की लाइफ एक दम खुशहाल दिखती है लेकिन ऐसा नहीं है कई बॉलीवुड स्टार ऐसे है जिनके हसी वाले चेहरे के बीच दर्दनाक दुःख भी छिपे है. कई बॉलीवुड स्टार ऐसे है जिन्होंने अपनी सन्तानो को खोया है जिसके बारे में शायद ही उनके फैंस जानते हो. आइये जानते है बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने अपने बच्चो को खोया है.
सिंगर बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा बच्चन इन दिनों अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं, कपल ने हाल ही में अपने नवजात बेटे को खो दिया था. मीरा और बी प्राक के घर जून के महीने में बच्चे की किलकारियां गूंजते गूंजते रह गयी. जून 2022 में बी प्राक ने अपने फैंस को बताया था कि कपल ने जन्म के बाद अपने दूसरे नवजात बच्चे को खो दिया था.
बॉलीवुड सुपरस्टार और मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान आज अपने तीन बच्चो के साथ बेहद खुशहाल ज़िंदगी बिता रहे है लेकिन एक दौर ऐसा था जब उन्होंने अपने बच्चे को खोने के दर्द से गुजरना पड़ा. आमिर खान की पहली पत्नी जब अपने पहले बच्चे से प्रेग्नेंट थी तब स्वास्थ्य सबंधित कारण उनका गर्भपात हो गया था. आमिर खान के लिए अपनी पहली संतान को खोना बेहद दर्दनाक था.
बॉलीवुड के हीरो नंबर1 गोविंदा बड़े पर्दे और अक्सर दर्शको को हसाते नज़र आते है. गोविंदा ने फिल्मो में खूब नाम कमाया है और दर्शको के दिल में अपनी जगह बनाई है. दर्शको को हँसाने वाले गोविंदा ने भी अपने जीवन में बच्चे को खोने का दर्द सहा है. गोविंदा ने अपनी पहली संतान के रूप में 4 महीने की बेटी को खोया था. गोविंदा की जब पहली बेटी हुई थी तो स्वास्थ्य कारणों के चलते 4 महीने में उनकी मौत हो गई थी गोविंदा के लिए यह समय बेहद कठिन और तनाव भरा था.
बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी के तीन बच्चे है लेकिन उन्होंने उन तीन बच्चो में से एक को खो दिया है. कबीर के छोटे बेटे सिद्धार्थ बेदी ने आत्महत्या कर ली थी. बताया जाता है की पढाई के चलते सिद्धार्थ डिप्रेशन में रहने लगे थे. उनके डिप्रेशन का इलाज भी शुरू किया गया था. लेकिन उनका डिप्रेशन में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने आत्महत्या कर ली. कबीर बेदी के लिए यह बेहद दर्दनाक रहा अपने बेटे को खोने के बाद वो पूरी तरह से टूट गए थे.
बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने भी बच्चे को खोने का दर्द सहा है. शेखर अक्सर पर्दे और लोगो को हसते रहते है वो खुद भी हसमुख सवभाव के है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जिसने उन्हें बहुत दुःख दिया. साल 1983 में शेखर ने अलका नाम की महिला से शादी की थी. शादी के बाद परिवार में सब ठीक था लेकिन एक दिन उन्हें इस बात की खबर पड़ी कि उनके बड़े बेटे आयुष को दिल से जुड़ी बीमारी है. शेखर ने अपने बेटे का इलाज कर्व आया लेकिन फिर भी वो अपने बच्चे को बचा नहीं पाए और उन्होंने अपने 11 साल के बेटे को खो दिया था.
फिल्म जगत के दिग्गज स्टार महमूद अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन अपने जीते जीते मेहमूद ने अपने जवान बेटे की मौत देखी थी. मेहमूद के बेटे मैक अली की 31 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गयी थी. मेहमूद को इससे बहुत सदमा लगा था अपने बेटे को खोने के गम से उभरने के लिए मेहमूद को काफी समय लगा था. मैक म्यूजिक एलबम यारों सब दुआ करो में नजर आए थे, उन्हें संगीत का बड़ा शौक था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन ने भी अपने बच्चे को खोने का दुःख सहा है. आज काजोल और अजय के दो बच्चे है जिसके साथ दोनों काफी ख़ुशी से अपनी ज़िंदगी बिता रहे है. काजोल और अजय ने साल 1999 में शादी की थी शादी के बाद साल 2001 में काजोल अपने पहले बच्चे से प्रेग्नेंट थी लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया था और उनका ऑपरेशन करना पड़ा था।
बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी इस दर्द से गुजर चुकी है. शिल्पा ने भी अपने पहले बच्चे को खोया था. राज कुंद्रा से शादी के बाद जब अपने पहले बच्चे से शिल्पा प्रेग्नेंट थी लेकिन मिसकैरेज की वजह से उनके बच्चे की मौत गई थी. अब शिल्पा के दो बच्चे है वियान और समीक्षा।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…