Entertainment News

आलिया भट्ट से लेकर जॉन अब्राहम तक इन सेलेब्स ने खोले है खुद के प्रोड्यूसर हाउस

बॉलीवुड सेलेब्स अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलो पर राज करते है. वही बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स को फिल्मो में एक्टिंग के साथ साथ फिल्म प्रोड्यूसर बनना पसंद है, और उन्होंने अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस बनाये। तो आइए जानते है उन बॉलीवुड हस्तियों के बारे में जिन्होंने अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस बनाये और अपने प्रोडक्शन हाउस से बॉलीवुड को हिट फिल्मे दी.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

Alia Bhatt has opened her own producer house

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब एक्टर से प्रोड्यूसर बनने जा रही है. हाल ही में आलिया ने सोशल मीडिया के जरिए एलान किया है कि वह अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी खोलने जा रही हैं. आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस का नाम है इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन। वही आलिया भट्ट बतौर निर्माता शाहरुख खान की कंपनी के साथ अपनी पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ बनाने जा रही हैं. फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पूरी करने के बाद आलिया ये फिल्म शुरू करेंगी.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

Anushka Sharma has opened her own producer house

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्मो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म के बाद अनुष्का ने कई हिट फिल्मों में काम किया. काफी कम टाइम में ही अनुष्का ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में और दर्शको के दिल में जगह बनाली थी. बॉलीवुड में आने के 6 साल बाद ही अनुष्का एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बन गयी थी. अनुष्का ने क्लीन स्लेट फिल्म्स नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस बनाया था. अनुष्का के इस प्रोडक्शन हाउस ने एनएच 10, फिल्लौरी और परी जैसी कई हिट फिल्में दीं है.

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)

Shahrukh Khan has opened his own producer house

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान के सभी दिवाने है. शाहरुख़ ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी है. शाहरुख़ ने साल 2002 में रेड चिल्लीस एंटरटेनमेंट नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है. शाहरुख़ के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले लगभग 18 फिल्मे बन चुके है, जिसमे से 13 फिल्मे काफी हिट रही. जल्द ही आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस के शाहरुख़ की नई फिल्म आने वाली है. शाहरुख़ के प्रोडक्शन हाउस में मैं हूँ ना, ओम शान्ति ओम और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी हिट फिल्मे बनी है.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

Deepika Padukone has opened her own producer house

बॉलीवुड की सक्सेस फुल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी स्टार की थी. दीपिका के प्रोडक्शन हाउस का नाम है KA प्रोडक्शंस। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेस्सी स्टारर फिल्म छपाक बनी थी.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

Priyanka Chopra has opened her own producer house

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल आइकॉन बन चुकी है. प्रियंका ने अपने एक्टिंग करियर में काफी सफलता हासिल की है. तो वही साल 2015 में प्रियंका ने खुदका प्रोडक्शन हाउस खोला. प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस का नाम है पर्पल पेबल पिक्चर्स। प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई हिट फिल्मे बन चुकी है. वही प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस के तले वेंटीलेटर फिल्म भी बनी थी इस फिल्म ने तीन नेशनल अवार्ड भी अपने नाम किया.

सलमान खान (Salman Khan)

Salman Khan has opened his own producer house

बॉलीवुड के भाईजान सलमान लोगो के दिलो पर राज करते है. साल 1999 में सलमान खान ने सलमान खान फिल्म्स नाम का अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस बनाया था. सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी है. वही इन फिल्मे में से बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट नेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुकीं है. वही सलमान खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के दरवाजों को न्यू टैंलेट के लिए खोल रखा है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

Akshay Kumar has opened his own producer house

बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार का भी खुद का प्रोडक्शन हाउस है.अक्षय कुमार ने साल 2004 में हरी ओम एंटरटेनमेंट नामक अपना प्रोडक्शन हाउस बनाया था. सिंह इस किंग, खट्टा मीठा और पैडमैन जैसी हिट फिल्मे अक्षय के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है.

अजय देवगन (Ajay Devgan)

Ajay Devgan has opened his own producer house

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2000 में अजय ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला था. अजय ने पाने नाम पर अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम अजय देवगन फिल्म्स रखा. अजय के प्रोडक्शन हाउस ने भी बॉलीवुड को राजू चाचा, सोन ऑफ़ सरदार और सिंघम रिटर्न्स जैसी कई हिट फिल्मे दी है.

आमिर खान (Aamir Khan)

Aamir Khan has opened his own producer house

बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में ही एक आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है. आमिर खान ने साल 1999 मे ऐक्टिंग के साथ साथ अपना प्रोडक्शन हाउस खोला था. आमिर के प्रोडक्शन हाउस का नाम आमिर खान प्रोडक्शंस है. इस प्रोडक्शन हाउस ने लगान , रंग दे बसंती, तारे जमीन पर जैसी कई सुपर हिट फ़िल्में दी है.

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)

Farhan Akhtar has opened his own producer house

साल 1999 मे फरहान अख्तर ने रितेश सिधवानी के साथ मिलकर एक्सेल एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस खोला. इस प्रोडक्शन हाउस ने दिल चाहता है, लक्ष्य, डॉन, के जी एफ जैसी हिट फिल्में बनाई है.

जॉन अब्राहम (John Abraham)

John Abraham has opened his own producer house

बॉलीवुड ऐक्टर जॉन अब्राहम ने भी अपना प्रोडक्शन हाउस खोल रखा है. जॉन के प्रोडक्शन हाउस का नाम है जे ए एंटरटेनमेंट. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले विक्की डोनर, परमाणु जैसी फ़िल्में बनी है.

Aakanksha Sharma

Share
Published by
Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago