Entertainment News

अनीता हसनंदानी और जानकी पारेख से लेकर इन टीवी सेलेब्स ने गर्व से फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और टीवी के हैंडसम एक्टर नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है. हाल ही में अनीता और जानकी ने बेहद गर्व के साथ अपना मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है. दोनों अपने मदरहुड के खूबसूरत पलों को संजो रही है. ऐसी और भी कई टेलीविज़न सेलेब्स है जिन्होंने अपने मदरहुड के समय अपने बेबी बंप को गर्व के साथ फ्लॉन्ट किया.

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)

Anita Hasanandani proudly flaunted her baby bump

टीवी की फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी जल्द ही अपने पहले बच्चे के माता पिता बनने वाले है. अनीता और रोहित अपने प्रेंग्नेंसी के कुछ पल अपने सोशल मीडिया पर हमेशा शेयर करते रहते है. वही हाल ही में अनीता ने अपने बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट से कुछ तस्वीरें शेयर की है. बेबी बंप फ्लॉन्ट करती अनीता मोनोकिनी ड्रेस में काफी हॉट एंड बोल्ड दिखी. अनीता की ये ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

जानकी पारेख (Jankee Parekh)

Jankee Parekh proudly flaunted her baby bump

टीवी के पॉप्युलर स्टार नकुल मेहता और उनकी वाइफ जानकी जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले है. जानकी सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी की कई तस्वीरें शेयर करती रहती है. वही हाल ही में जानकी ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की जो काफी सुर्खियां बटोर रही है. नकुल ने हाल ही में पत्नी के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें जानकी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आयी तो वही नकुल पत्नी के कंधे पर सिर रखकर मुस्कुराते दिखे. उनकी यह तस्वीर फैंस खूब पसंद कर रहे है और लाइक कमेंट कर प्यार बरसा रहे है.

पूजा बनर्जी (Puja Banerjee)

Puja Banerjee proudly flaunted her baby bump

टीवी के फेमस कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा बेटे के माता पिता है. कुछ महीने पहले ही उनके बेटे ने जन्म लिया था. वही पूजा ने भी अपनी प्रेगनेंसी के समय बेबी बंप फ्लॉन्ट करती कई तस्वीरें शेयर की थी. इसके साथ ही पूजा की पति कुणाल के साथ भी बेहद क्यूट फोटो वायरल हुई थी जिसमे वो ऐथलीट वियर पहने देते क्यूट योग पोज़ देते नज़र आयी.इसके सिवा भी पूजा ने कई बेबी बंप फॉउंट करती पिक शेयर की थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. जल्दी ही इनका बेटा चार महीने का होने वाला है.

शिखा सिंह (Shikha Singh)

Shikha Singh proudly flaunted her baby bump

कुमकुम भाग्य में नज़र आयी शिखा सिंह जून में माँ बनी थी. शिखा ने अपनी प्रेगनेंसी की कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमे वो अपना बेबी बंप दिखती नजर आई. शिखा ने अपने पति और डॉगी संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करती एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की थी, जिससे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था. इसके साथ ही पति करण शाह के साथ वर्कआउट गियर में शिखा ने बेबी बंप दिखते कई पिक्स शेयर की थी.

स्मृति खन्ना (Smriti Khanna)

Smriti Khanna proudly flaunted her baby bump

पॉपुलर टेलीविज़न कपल स्मृति खन्ना और एक्टर गौतम गुप्ता पैरंट्स बन गए हैं. स्मृति खन्ना ने 15 अप्रैल को एक क्यूट सी बेटी को जन्म दिया था. स्मृति ने भी अपनी प्रेगनेंसी में बेबी बंप दिखती कई फोटो शेयर की थी. स्मृति ने अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी. वही जिम वियर में भी स्मृति ने अपनी एक मिरर पिक शेयर की थी जिसमे वो अपना बेबी बंप फॉउंट करती दिखी. फैंस ने स्मृति के बेबी बंप फ्लॉन्ट की पिक को काफी पसंद किया था.

टीजे सिद्धू (Teejay Sidhu)

Teejay Sidhu proudly flaunted her baby bump

छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी अभिनेत्री टीजे सिद्धू ने दिसंबर में अपनी तीसरी बेटी का स्वागत किया था. टीजे सिद्धू ने अपनी प्रेगनेंसी पीरियड को काफी एन्जॉय किया था. वही अपनी प्रेगनेंसी में टीजे सिद्धू ने बेबी बंप दिखते हुए कई बेहद क्यूट फोटोज शेयर की थी. टीजे ने अपनी सेकंड प्रेगनेंसी में अंडर वाटर फोटोशूट करवाया था.

अदिति मलिक (Addite Malik)

Addite Malik proudly flaunted her baby bump

टीवी के पॉपुलर शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के एक्टर मोहित मलिक और उनकी वाइफ अदिति मलिक भी जल्द पेरेंट्स बनने वाले है. अदिति को भी कई बार सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा गया है. वही हाल ही मोहित ने अदिति के साथ कुछ कैंडिड और प्यारी पिक्स शेयर की जिसमे दोनों काफी ख़ुशी से पोज़ देते नज़र आये. फैंस इनके इस पिक को काफी पसंद कर रहे है. वही अदिति ने भी अपने सोशल मीडिया पर भी कई पिक शेयर की जिसमे वो बेबी बंप दिखती नज़र आयी.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago