Entertainment News

अनुषा दांडेकर से लेकर अनीता हसनंदानी इन टीवी एक्ट्रेस ने खाया प्यार में धोखा

लाइफ में मिलना बिछड़ना तो लगा रहता है वैसा ही कुछ टीवी सेलेब्स के साथ भी है यह कई रिश्ते बने और कई बनकर टूट गए तो किसी को धोखा मिला आइए आज जानते है उन सेलेब्स के बारे में जिन्हे अपने लव पार्टनर से धोखा मिला और उनका रिश्ता धोखे की वजह से खत्म हो गया.

अनुषा दांडेकर Anusha Dandekar

Anusha Dandekar got cheated in love

पिक्ज़ले कुछ महीनो से अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा के ब्रेकअप की खबरें चर्चा में थी, लेकिन दोनों ने खुल कर अपने ब्रेकअप पर कुछ भी नहीं कहा था. लेकिन हाल ही अनुषा ने अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी और करण कुंद्रा पर धोखा देने का आरोप लगाया था. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अनुषा ने अपने ब्रेकअप पर खुल कर बताया. अनुषा दांडेकर ने लिखा था, ‘हां मैंने ‘लव स्कूल’ नाम का एक शो किया था और हां मैं आपकी लव प्रफेसर थी। हां मैंने जो कुछ भी शेयर किया, जो भी सलाह दी वह सब सही थी और मेरे दिल से थी। मैं इस कदर टूटकर प्यार करती हूं कि तब तक नहीं छोड़ती जब तक कि उस रिलेशन में मेरे लिए कोशिश करने और लड़ने के लिए कुछ न बचा हो। मैं भी एक इंसान हूं। मैंने भी अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट और खुद को खोया। हां मुझे भी धोखा दिया गया है और झूठ बोला गया है। हां मैंने माफी मांगे जाने का इंतजार किया, जो कभी नहीं आई। हां, मैंने सीखा कि मुझे वास्तव में माफी मांगनी थी और खुद को माफ करना था।’

रुबीना दिलैक Rubina Dilaik

Rubina Dilaik got cheated in love

‘बिग बॉस 14’ में नजर आ रहीं रुबीना दिलैक आज अभिनव शुक्ला के साथ हैपी मैरिड लाइफ जी रही हैं। लेकिन एक पल ऐसा भी था जब वो अपने को-स्टार अविनाश सचदेव के साथ रिलेशनशिप में थीं अविनाश सचदेव और रुबीना छोटी बहू मे साथ मे काम कर चुके थे और वही से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और साल 2013 अविनाश रुबीना का ब्रेकअप हो गया था. वही यह दोनों आज के समय में अलग अलग शादी करके अपनी मैरिड लाइफ में खुश है. लेकिन एक बार रुबीना से ब्रेकअप को लेकर अविनाश ने कहा था, ‘ये दोनों अपनी जिंदगी में हर चीज को लेकर इनसिक्योर थे।दोनों एक-दूसरे को कभी पर्सनल स्पेस नहीं दे पाते थे.

अनीता हसनंदानी Anita Hassanandani

Anita Hassanandani got cheated in love

बिग बॉस 14 में नज़र आने वाले एजाज खान और टेलीविज़न की खूबसूरत एक्ट्रेस अनीता कभी एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे, बतादे कि अनीता और एजाज टीवी शो ‘काव्यांजलि’ में साथ काम किया करते थे और इसी बीच वे एक-दूसरे के करीब आए और एक दूसरे को डेट करने लगे लेकिन बताया जाता है कि एजाज खान ने अनीता को धोखा दिया था जिसकी वजह से उनका रिश्ता टूट गया. हाल ही में बिग बॉस 14 में एजाज ने पवित्रा पुनिया को प्रपोज किया था वही अनीता ने रोहित रेड्डी से शादी की थी रोहित के साथ अनीता काफी खुश है और जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है.

दिव्यांका त्रिपाठी Divyanka Tripathi

Divyanka Tripathi got cheated in love

टीवी शो ये है मोहब्बते की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भी प्यार में खाया है धोखा। आज दिव्यांका भले ही एक्टर विवेक दहिया के साथ शादी के बंधन में बंध कर खुश है लेकिन एक समय ऐसा था जब दिव्यांका शरद मल्होत्रा के साथ खुश थी, दिव्यांका और शरद ने एक दूसरे को करीब 10 साल तक डेट किया था लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गयागया था, दोनों के इस ब्रेकअप की वजह धोखा बताई जाती है. एक इंटरव्यू में दिव्यांका ने बताया था कि वह शरद के सामने प्यार के लिए भीख मांगती थीं और उनके प्यार में अंधी थीं। दिव्यांका ने साथ ही बताया था कि, ‘गलती मेरी भी थी और शरद की भी। लेकिन मैंने खुद से बढ़कर उनके और परिवार के लिए किया। मैं जानती थी कि शरद अपनी फैमिली के बहुत करीब हैं। मैं हर घंटे, हर पल उनके साथ रही। उन्हें खुश रखने के लिए मैं खुद कम सोती थी। लेकिन यही चीज उन पर लागू नहीं थी।’

जेनिफर विंगेट Jennifer Winget

Jennifer Winget got cheated in love

टीवी के हॉटेस्ट कपल्स में से एक कपल था जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर। यह कपल अपनी शादीशुदा लाइफ में काफी खुश थे लेकिन दोनों के बीच आयी दरार ने करण को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐक्ट्रेस बिपाशा बसु के करीब कर दिया और दोनों का रिश्ता टूट गया. शादीशुदा होने के बाद भी करण बिपाशा के करीब हो गए थे और इसी धोखे को जेनिफर बर्दाश्त नहीं कर पाई और दोनों का रिश्ता ख़त्म होगया जिसके बाद करण ने बिपाशा से शादी कर ली थी।

काम्या पंजाबी Kamya Punjabi

Kamya Punjabi got cheated in love

टीवी एक्टर करण पटेल को ये है मोहब्बते से काफी पहचान मिली थी. लेकिन एक समय था जब करण पटेल और काम्या पंजाबी की लव स्टोरी के चर्चे हर जगह थे साथ ही उनके ब्रेकअप ने भी खूब सुर्खिया बटोरी थी. काम्या पंजाबी और करण पटेल 2015 में अलग हुए थे उनके अलग होने की वजह करण पटेल ने काम्या को धोखा दिया बताया गया था. ब्रेकअप के बाद काम्य को नार्मल होने में ढाई साल लग गए हे ऐसा काम्या ने एक इंटरव्यू में बताया था, ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में काम्या पंजाबी ने बताया था कि कैसे करण से ब्रेकअप के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं और खाना-पीना तक छोड़ दिया था। बतादे की काम्या ने शलभ दांग से शादी कर ली, वही करण पटेल ऐक्ट्रेस अंकिता भार्गव के साथ शादी कर चुके है और एक बेटी के पिता भी बन चुके है.

दिव्या अग्रवाल Divya Agarwal

Divya Agarwal got cheated in love

दिव्या अग्रवाल और प्रियांक शर्मा स्प्लिट्सविला 10′ में साथ काम करते थे जिस बीच दोनों के दूसरे के करीब आए थे और एक दूसरे को डेट करने लगे शो के बाद भी इनका यह प्यार जारी रहा लेकिन जब ‘बिग बॉस 11’ में प्रियांक शर्मा बेनाफ्शा सूनावाला के करीब आये थे तो इसी वजह से दिव्या अग्रवाल और प्रियांक के बीच दूरियां आ गयी थी इसी धोखे की वजह से दिव्या ने प्रियांक के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया था हाल ही में प्रियांक और बेनाफ्शा एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला था और दोनों का ब्रेकअप होगया था.

श्रद्धा निगम Shraddha Nigam

Shraddha Nigam got cheated in love

अभिनेत्री श्रद्धा निगम ने सीरियल ‘चूड़ियां’ से कदम रखा। बाद में उन्होंने ‘मानो या ना मानो’, ‘कहानी घर घर की’ और ‘कृष्णा अर्जुन’ जैसे कई सीरियल किए। श्रद्धा ने साल 2008 में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी की। शादी के एक साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया. चर्चा थी कि करण सिंह ग्रोवर का अफेयर रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ की कोरियोग्राफर निकोल से था। 10 महीने की इस शादी में करण कभी भी श्रद्धा के लिए लॉयल नहीं रह पाए। आखिरकार श्रद्धा ने करण से तलाक लेने का फैसला किया और उनसे अलग हो गई थी.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago