Entertainment News

अनुष्का शर्मा से लेकर आएशा टाकिया इन एक्ट्रेस को फेस सर्जरी करवानी पड़ी भारी

बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में एक्ट्रेस के लिए उनके लुक्स बहुत मायने रखते है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस नैचुरली खूबसूरत है तो कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने आप को खूबसूरत बनाने के लिए अपनी फेस सर्जरी करवाई। कई एक्ट्रेस को उनकी फेस सर्जरी ने खूबसूरत बनाया तो कई एक्ट्रेस ऐसी है जिनको सर्जरी करवाना भारी पड़ा. तो आइए आज जानते है बॉलीवुड की किन एक्ट्रेस को फेस सर्जरी करवाना भारी पड़ा.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

Anushka Sharma had worst face surgery

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शारुख खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अनुष्का ने साल 2014 में अपनी लिप फिलिंग करवाई थी. लिप फिलिंग के बाद अनुष्का के लिप्स काफी ख़राब हो गए थे जिस वजह से लोग उन्हें काफी ट्रोल करने लगे. कुछ लोग अनुष्का को डोनाल्ड डक से कंपेयर करने लगे थे. बाद में अनुष्का ने अपनी गलती को समझ कर लिप करेक्शन करवाया लिया था.

आएशा टाकिया (Ayesha Takia)

Ayesha Takia had worst face surgery

फिल्म टार्ज़न द वंडर कार में नज़र आयी आएशा टाकिया को इस फिल्म में काफी पसंद किया था. आएशा टाकिया ने शादी के बाद बॉलीवुड से दुरी बना ली थी. फिल्मो में आएशा टाकिया ने अपनी क्यूटनेस और मासूम चेहरे की वजह से दर्शको के दिलो में अपनी छाप छोड़ी थी लेकिन अचानक से एक दिन आएशा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिस में उनकी फेस की बुरी सर्जरी देखि गयी. आएशा ने अपनी फेस सर्जरी करवाई थी जो के बेहद ख़राब रही ख़राब सर्जरी की वजह से आएशा के होंठ काफी बड़े हो गए थे. सर्जरी के बाद आएशा को पहचानना भी काफी मुश्किल हो गया था.

वाणी कपूर (Vaani Kapoor)

Vaani Kapoor had worst face surgery

वाणी कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से अपना डेब्यू किया था. वही वाणी ने फिल्म बेफिक्रे के दौरान अपनी लिप सर्जरी करवाई थी जिस वजह से उनके होंठ काफी ख़राब हो गए थे. यह तक की लोग वाणी को डक भी बुलाने लगे थे.

कोएना मित्रा (Koena Mitra)

Koena Mitra had worst face surgery

बॉलीवुड में साकी साकी गाने से फेमस होने वाली एक्ट्रेस कोएना मित्रा एक समय में काफी पॉपुलर और पसंदीदा आइटम गर्ल थी. कोएना मित्रा ने अपने करियर के पीक प्वाइंट में आईब्रो, नाक शार्प करवाने की सर्जरी करवाई थी जो की काफी ज्यादा ख़राब रही. सर्जरी के बाद कोएना को पहचान पाना काफी मुश्किल था अपनी ख़राब सर्जरी की वजह से वो धीरे-धीरे फिल्मों से दूर हो गयी. कोएना बार बिग बॉस 13 में देखा गया था.

राखी सावंत (Rakhi Sawant)

Rakhi Sawant had worst face surgery

बॉलीवुड की स्लिम फिट आइटम गर्ल के तौर पर राखी सावंत ने एंट्री की थी. राखी अब तक कई सर्जरी करवा चुकी है, राखी ने नाक, होंठों और ब्रेस्ट की सर्जरी करवाकर इन्हें इन्हांस करवाया है. कई सारी सर्जरी की वजह से राखी काफी मोटी हो चुकी हैं.

मौनी रॉय (Mouni Roy)

Mouni Roy had worst face surgery

टेलीविज़न से बॉलीवुड तक कदम रखने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने टेलीविज़न से अपना करियर शुरू किया था शुरुआती दिनों से लेकर अभी तक मौनी में काफी बदलाव आया है, ये बदलाव उनकी सर्जरी की वजह से आया. मौनी ने फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड डेब्यू किया था. मौनी ने अपनी लिप सर्जरी करवाई थी, जिस वजह से उनके होंठ काफी मोटे हो गए थे. इस वजह से लोगो ने उन्हें काफी ट्रोल किया था.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago