From Anushka Sharma to Ayesha Takia, these actresses had worst face surgery
बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में एक्ट्रेस के लिए उनके लुक्स बहुत मायने रखते है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस नैचुरली खूबसूरत है तो कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने आप को खूबसूरत बनाने के लिए अपनी फेस सर्जरी करवाई। कई एक्ट्रेस को उनकी फेस सर्जरी ने खूबसूरत बनाया तो कई एक्ट्रेस ऐसी है जिनको सर्जरी करवाना भारी पड़ा. तो आइए आज जानते है बॉलीवुड की किन एक्ट्रेस को फेस सर्जरी करवाना भारी पड़ा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शारुख खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अनुष्का ने साल 2014 में अपनी लिप फिलिंग करवाई थी. लिप फिलिंग के बाद अनुष्का के लिप्स काफी ख़राब हो गए थे जिस वजह से लोग उन्हें काफी ट्रोल करने लगे. कुछ लोग अनुष्का को डोनाल्ड डक से कंपेयर करने लगे थे. बाद में अनुष्का ने अपनी गलती को समझ कर लिप करेक्शन करवाया लिया था.
फिल्म टार्ज़न द वंडर कार में नज़र आयी आएशा टाकिया को इस फिल्म में काफी पसंद किया था. आएशा टाकिया ने शादी के बाद बॉलीवुड से दुरी बना ली थी. फिल्मो में आएशा टाकिया ने अपनी क्यूटनेस और मासूम चेहरे की वजह से दर्शको के दिलो में अपनी छाप छोड़ी थी लेकिन अचानक से एक दिन आएशा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिस में उनकी फेस की बुरी सर्जरी देखि गयी. आएशा ने अपनी फेस सर्जरी करवाई थी जो के बेहद ख़राब रही ख़राब सर्जरी की वजह से आएशा के होंठ काफी बड़े हो गए थे. सर्जरी के बाद आएशा को पहचानना भी काफी मुश्किल हो गया था.
वाणी कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से अपना डेब्यू किया था. वही वाणी ने फिल्म बेफिक्रे के दौरान अपनी लिप सर्जरी करवाई थी जिस वजह से उनके होंठ काफी ख़राब हो गए थे. यह तक की लोग वाणी को डक भी बुलाने लगे थे.
बॉलीवुड में साकी साकी गाने से फेमस होने वाली एक्ट्रेस कोएना मित्रा एक समय में काफी पॉपुलर और पसंदीदा आइटम गर्ल थी. कोएना मित्रा ने अपने करियर के पीक प्वाइंट में आईब्रो, नाक शार्प करवाने की सर्जरी करवाई थी जो की काफी ज्यादा ख़राब रही. सर्जरी के बाद कोएना को पहचान पाना काफी मुश्किल था अपनी ख़राब सर्जरी की वजह से वो धीरे-धीरे फिल्मों से दूर हो गयी. कोएना बार बिग बॉस 13 में देखा गया था.
बॉलीवुड की स्लिम फिट आइटम गर्ल के तौर पर राखी सावंत ने एंट्री की थी. राखी अब तक कई सर्जरी करवा चुकी है, राखी ने नाक, होंठों और ब्रेस्ट की सर्जरी करवाकर इन्हें इन्हांस करवाया है. कई सारी सर्जरी की वजह से राखी काफी मोटी हो चुकी हैं.
टेलीविज़न से बॉलीवुड तक कदम रखने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने टेलीविज़न से अपना करियर शुरू किया था शुरुआती दिनों से लेकर अभी तक मौनी में काफी बदलाव आया है, ये बदलाव उनकी सर्जरी की वजह से आया. मौनी ने फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड डेब्यू किया था. मौनी ने अपनी लिप सर्जरी करवाई थी, जिस वजह से उनके होंठ काफी मोटे हो गए थे. इस वजह से लोगो ने उन्हें काफी ट्रोल किया था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…