बॉलीवुड में हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. वही करीना कपूर खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. प्रेगनेंसी के बाद एक्ट्रेस का भी आम महिलाओं की तरह वजन बढ़ जाता है. लेकिन बॉलीवुड की कई सेलेब्स ऐसी है जिन्होंने अपने बच्चे के जन्म के बाद खुद को बेहद जकड़ फैट से फिट बनाकर फैंस को चौंकाया है. आज हम उन सेलेब्स के बारे में आपको बताते है जो अपनी डिलीवरी के बाद फैट से फिट हुई.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पीछे महीने 11 जनवरी को अपने बेटी को जन्म दिया था. बेटी के जन्म के कुछ दिनों बाद हाल ही में अनुष्का ने अपनी एक मिरर फोटो शेयर की थी, इस फोटो में अनुष्का की फिटनेस ने सभी को बिल्कुल हैरान कर दिया था. अपनी डिलीवरी के कुछ दिनों में ही अनुष्का ने अपनी पहले जैसी फिगर बना ली है जो काबिले तारीफ और हैरानी भरा है कि आखिर उन्होंने खुद को इतना फिट कैसे रखा हुआ है और लगातार उनके तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं और बेहद पसंद कर रहे हैं.
नेहा धूपिया एक बेटी की माँ है, नेहा ने कुछ समय पहले अपनी बेटी को जन्म दिया था जिसके बाद उनका वजन काफी बढ़गया था. जिस वजह से नेहा को काफी ट्रोल भी किया गया. लेकिन नेहा ने कड़ी मेहनत कर अपने आप को प्रेगनेंसी के बाद फैट से फिट बनाया. नेहा की डिलीवरी के बाद उनका 25 किलो वजन बढ़गया था, जिसे उन्होंने लॉकडाउन के 8 महीनों में स्ट्रिक्ट वर्क आफट और डाइट प्लान फॉलो कर घटा लिया है और सभी को हैरान कर दिया।
साल 2016 में बॉलीवुड की बेबो ने अपने पहले बच्चे तैमूर अली खान को जन्म दिया था. जीरो फिगर के लिए फेमस करीना का अपनी प्रेगनेंसी के बाद काफी वेट बढ़ गया था. लेकिन करीना ने जल्द ही अपने आप को फैट से फिट बना लिया था. प्रेगनेंसी में करीना का 18 किलो वजह बढ़ गया था. जिसे उन्होंने बेटे के जन्म के बाद महज़ 2 महीने में घटा कर, अपना फिगर वापस पा लिया था और हॉट मॉम की लिस्ट में शामिल हो गयी. अब जल्द ही करीना अब अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी प्रेगनेंसी के बाद काफी फैट हो गयी थी. ऐश्वर्या ने साल 2011 में अपनी बेटी को जन्म दिया था, प्रेगनेंसी के बाद वजन बढ़ने पर भी 2012 में कांस फेस्टिवल में साबित कर दिया था कि बढ़े वजन के बाद भी परफेक्ट और स्लिम फिगर बनाया जा सकता है. बाद में फिल्मो में कमबैक करने के लिए ऐश्वर्या ने अपना बेहद जल्द बढ़ा वजन काम कर लिया था, और फैंस से खूब तारीफ पायी थी.
बॉलीवुड की सबसे फिटेस्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का अपने पहले बच्चे को सिजेरियन डिलीवरी से जन्म दिया था, प्रेगनेंसी में शिल्पा का 32 किलो वजन बढ़ गया था. अपने बढ़े वजन से शिल्पा को काफी शर्म भी महसूस होती थी शिल्पा को और काफी ट्रोलर का भी शिकार होना पड़ा था. शिल्पा हमेशा से ही एक दम फिट रही है वही उन्होंने अपने बढ़े वजन को अपनी फिटनेस के बीच नहीं आने दिया और सिजेरियन डिलीवरी के महज 3 महीने बाद अपने बढ़े वजह को घटा कर बॉलीवुड की हॉट मॉम बन गयी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल दो बच्चो की माँ है, साल 2010 में काजोल ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था. इस प्रेगनेंसी टाइम में काजोल का काफी वजन बढ़ा था लेकिन उन्होंने अपने वजन को खूद पर हावी नहीं होने दिया था और जल्द ही उन्होंने अपने बढ़े वजन को कम कर लिया और फैट से फिट बन गयी थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…