Entertainment News

अरुण गोविल से लेकर गुरमीत चौधरी तक ये एक्टर निभा चुके है भगवान राम का किरदार

पिछले साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण पुरे भारत में लॉक डाउन लग गया था. इस समय सभी अपने घरो में बंद थे. इस समय लोगो रामानंद सागर का धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ सालो पहले अत था उसे फिर से प्रसारित किया गया था. पिछले रामायण ने सबसे अधिक टीआरपी हासिल की थी. दर्शक भी इस शो को काफी पसंद करते है. वही साल 2021 में भी कोरोना का प्रकोप एक बार फिरसे बढ़ गया है जिस वजह से भारत के कई राज्यों में लॉक डाउन लगाया गया है. इस लॉक डाउन की वजह से जनता ने एक बार फिर से रामायण प्रसारित करने की मांग की थी और इस मांग को स्वीकार भी किया गया. रामानंद सागर का धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ में राम सीता के किरदार निभाने वाले कलाकारों को लोग सच में भगवान मानने लगे थे. वही टीवी पर इस रामायण के शिव भी कई रामायण प्रसारित की गयी है. तो आज आपको बताते है कि किन किन एक्टर ने रामायण शो में भगवान राम का किरदार निभाया है.

अरुण गोविल (Arun Govil)

Arun Govil had played the role of Lord Rama

साल 1987 में प्रसारित हुआ रामानंद सागर का धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल है. इस शो में राम का किरदार निभा कर अरुण गोविल घर घर में मशहूर हो गए थे. इस शो को कई साल हो गए लेकिन आज भी लोग अरुण गोविल को राम के किरदार से ही जानते है. इस शो से अरुण गोविल की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि लोग उनकी पूजा किया करते थे।

गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary)

Gurmeet Choudhary had played the role of Lord Rama

टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने भी राम का किरदार निभाया था अरुण गोविल के बाद गुरमीत चौधरी राम के किरदार में खूब पसंद किये गए थे. साल 2008 में एनडीटीवी इमैजिन चैनल पर आने वाले ‘रामायण’ में गुरमीत चौधरी भगवान राम के रोल में थे। सीरियल में गुरमीत की गर्लफ्रेंड देबीना बनर्जी सीता के किरदार में थीं.

नीतीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj)

Nitish Bharadwaj had played the role of Lord Rama

साल 1988 में आयी महाभारत शो में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने साल 2002 में बीआर चोपड़ा के प्रोडक्शन की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाया था.

दारा सिंह से लेकर विक्रम शर्मा तक इन एक्टर ने निभाया हनुमान का किरदार

गगन मलिक (Gagan Malik)

Gagan Malik had played the role of Lord Rama

टीवी पर सीरियल ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ साल 2015 में प्रसारित हुआ था इस शो में गगन मलिक ने राम का किरदार निभाया था.

आशीष शर्मा (Ashish Sharma)

Ashish Sharma had played the role of Lord Rama

साल 2015 में स्टार प्लस पर ‘सिया के राम’ शो प्रसारित हु था इस शो में रामायण की कहानी को सीता की दृष्टि से दिखाया गया था. वही इस सीरियल में आशीष शर्मा ने भगवान श्री राम का किरदार निभाया था.

हिमांशु सोनी (Himanshu Soni)

Himanshu Soni had played the role of Lord Rama

टीवी शो राम सिया के लव कुश में भगवन राम का किरदार निभाने वाले एक्टर हिमांशु सोनी थे. इस शो में हिमांशु को राम के किरदार में खूब पसंद किया गया था.

जितेंद्र (Jeetendra)

Jeetendra had played the role of Lord Rama

बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र ने साल 1997 में आयी फिल्म ‘लव-कुश’ में राम का किरदार निभाया था। वी मधुसूदन राव ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. इस फिल्म में जितेंद्र को भगवन राम के रोल में काफी पसंद किया गया था और उनकी खूब प्रशंसा भी हुई थी.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago