पिछले साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण पुरे भारत में लॉक डाउन लग गया था. इस समय सभी अपने घरो में बंद थे. इस समय लोगो रामानंद सागर का धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ सालो पहले अत था उसे फिर से प्रसारित किया गया था. पिछले रामायण ने सबसे अधिक टीआरपी हासिल की थी. दर्शक भी इस शो को काफी पसंद करते है. वही साल 2021 में भी कोरोना का प्रकोप एक बार फिरसे बढ़ गया है जिस वजह से भारत के कई राज्यों में लॉक डाउन लगाया गया है. इस लॉक डाउन की वजह से जनता ने एक बार फिर से रामायण प्रसारित करने की मांग की थी और इस मांग को स्वीकार भी किया गया. रामानंद सागर का धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ में राम सीता के किरदार निभाने वाले कलाकारों को लोग सच में भगवान मानने लगे थे. वही टीवी पर इस रामायण के शिव भी कई रामायण प्रसारित की गयी है. तो आज आपको बताते है कि किन किन एक्टर ने रामायण शो में भगवान राम का किरदार निभाया है.
साल 1987 में प्रसारित हुआ रामानंद सागर का धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल है. इस शो में राम का किरदार निभा कर अरुण गोविल घर घर में मशहूर हो गए थे. इस शो को कई साल हो गए लेकिन आज भी लोग अरुण गोविल को राम के किरदार से ही जानते है. इस शो से अरुण गोविल की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि लोग उनकी पूजा किया करते थे।
टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने भी राम का किरदार निभाया था अरुण गोविल के बाद गुरमीत चौधरी राम के किरदार में खूब पसंद किये गए थे. साल 2008 में एनडीटीवी इमैजिन चैनल पर आने वाले ‘रामायण’ में गुरमीत चौधरी भगवान राम के रोल में थे। सीरियल में गुरमीत की गर्लफ्रेंड देबीना बनर्जी सीता के किरदार में थीं.
साल 1988 में आयी महाभारत शो में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने साल 2002 में बीआर चोपड़ा के प्रोडक्शन की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाया था.
दारा सिंह से लेकर विक्रम शर्मा तक इन एक्टर ने निभाया हनुमान का किरदार
टीवी पर सीरियल ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ साल 2015 में प्रसारित हुआ था इस शो में गगन मलिक ने राम का किरदार निभाया था.
साल 2015 में स्टार प्लस पर ‘सिया के राम’ शो प्रसारित हु था इस शो में रामायण की कहानी को सीता की दृष्टि से दिखाया गया था. वही इस सीरियल में आशीष शर्मा ने भगवान श्री राम का किरदार निभाया था.
टीवी शो राम सिया के लव कुश में भगवन राम का किरदार निभाने वाले एक्टर हिमांशु सोनी थे. इस शो में हिमांशु को राम के किरदार में खूब पसंद किया गया था.
बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र ने साल 1997 में आयी फिल्म ‘लव-कुश’ में राम का किरदार निभाया था। वी मधुसूदन राव ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. इस फिल्म में जितेंद्र को भगवन राम के रोल में काफी पसंद किया गया था और उनकी खूब प्रशंसा भी हुई थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…