बॉलीवुड में सेलेब्स की महंगी शादियां हमेशा से ही चर्चा में रहती है, लेकिन बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है जिनकी महंगी शादी के सिवा महंगे तलाक भी चर्चा में रहे. कई बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने तलाक के बदले अपने पार्टनर को मोटी रकम चुकाई है. तो आइए जानते है बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक कौन कौन से है.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक रहा. ऋतिक और सुजैन की शादी साल 2000 में हुई थी, लकिन दोनों के बिच शादी के कुछ समय बाद सही नहीं रहा जिसके चलते साल 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक ने जब सुजैन से 14 साल पुरानी शादी तोड़ी थी तो उन्होंने एलिमनी के तौर पर सुजैन को 380 करोड़ रुपए दिए थे.
बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर का तलाक भी महंगा रहा. फरहान अख्तर और अधुना भबानी ने शादी के 16 साल बाद 2016 में एक दूसरे से तलाक लिया था. तलाक के बाद अधुना ने फरहान से मुंबई स्थित 1000 स्क्वायर फीट में बना बंगला अपने पास रखने की मांग की थी, इस बंगले का नाम विपाशना है. इसके साथ हर महीने फरहान अपनी बेटी की देखभाल के लिए मोटी रकम देते है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर ने अपनी शादी में काफी कुछ झेला था. करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी लेकिन यह शादी ज्यादा नहीं चल पाई और शादी के 11 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के समय करिश्मा और उनके पति संजय के बीच 14 करोड़ रुपयों का एग्रीमेंट साइन हुआ था, इसलिए संजय कपूर हर महीने करिश्मा को 10लाख रुपय देते है. ये पैसा इनके दोनों बच्चो की देख भाल के लिए है.इसके शिव तलाक के बाद करिश्मा को सजाय कपूर ने एक घर भी दिया था.
सैफ अली खान ने अपने से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी, लेकिन शादी के 13 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ ने अमृता को तलाक के बदले 5 करोड़ रुपए दिए थे.
मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और रानी मुखर्जी के पति आदित्य की रानी से पहले भी एक शादी हो रखी थी. आदित्य ने साल 2001 में फिल्म प्रोडूसर पायल खन्ना से शादी की थी लेकिन यह शादी 8 साल के बाद टूट गयी और दोनों ने 2009 में तलाक ले लिया. पायल से तलाक लेने पर आदित्य ने उन्हें 50 करोड़ रुपये अदा किए थे।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने साल 1986 में अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर रीना दत्ता से शादी की थी, लेकिन 16 साल बाद साल 2002 में यह शादी टूट गयी और दोनों ने तलाक लेलिया. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने तलाक के बाद मुआवजे के तौर पर रीना को 50 करोड़ रुपये दिए थे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…