Entertainment News

कंगना रनौत से लेकर शाहरुख़ खान तक इन सेलेब्स ने अपने करीबियों को दिए महंगे तोफे

बॉलीवुड सेलेब्स अपनी दोस्ती के मामले में भी पीछे नहीं है वो खुल कर अपने दोस्तों पर प्यार लुटाते है. इसके साथ ही बॉलीवुड स्टार्स रिश्ते निभाते समय महंगे तोहफे देकर अपने करीबियों को भी खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने करीबियों को खास और महंगे तोहफे दे कर खुश किया.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

Kangana Ranaut gited expensive gifts to her near and dear ones

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के और खुलके अपना पक्ष रखने के लिए जानी जाती है. वही कंगना अपने ना चाहने वालो को अच्छे से सबक सीखना भी जानती है और चाहने वालो पर प्यार लूटना भी जानती है हाल ही में कंगना ने चंडीगढ़ के पॉश इलाके में अपनी बहन रंगोली चंदेल, भाई अक्षत समेत दो कज‍िन्स को महंगे फ्लैट्स गिफ्ट किए. इन चारों फ्लैट्स के लिए कंगना को 4 करोड़ रुपये लगे.

सलमान खान (Salman Khan)

Salman Khan gited expensive gifts to his near and dear ones

बॉलीवुड के खान में से एक सलमान खान है जो अपनी दोस्ती सभी से बखूबी निभाते है. दोस्ती के साथ साथ वो अपने करीबी रिश्तो को भी बहुत अच्छे से निभाते है. वही सलमान अपनी बहन अर्पिता से बेहद प्यार करते है और उन्हें खुश रखते है. सलमान ने अर्पिता को मुंबई की कार्टर रोड पर 16 करोड़ का फ्लैट गिफ्ट किया था इसके अलावा सलमान अर्पिता और उनके पति आयुष को एक रोल्स रोयस फैंटम भी गिफ्ट कर चुके हैं जिसकी कीमत 4 करोड़ रूपए है. इसके सिवा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान ने अपनी खास दोस्त जैकलिन फर्नांडीज को बांद्रा में एक थ्रीBHK फ्लैट और ऑडी गिफ्ट में दी थी. वही खबर थी कि सलमान खान ने अपनी बहन अलवीरा अग्न‍िहोत्री को मुंबई में एक पेंटहाउस गिफ्ट किया था. इस पेंटहाउस की कीमत उस वक्त 10 करोड़ से 16 करोड़ तक की बताई गयी थी.

शाहरुख खान (Shahrukh Khan)

Shahrukh Khan gited expensive gifts to his near and dear ones

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान भी दोस्ती निभाने में पीछे नहीं है शाहरुख़ खान ने अभिषेक बच्चन को हार्ले डेविडसन मोटरबाइक गिफ्ट की थी इसके साथ ही उन्होंने अपनी दोस्त फराह खान को मर्सिडीज बेंज़ तोहफे में दी थी. इतना ही नही शाहरुख़ ने रा.वन टीम को 1 करोड़ की 5 BMW गाड़ियां गिफ्ट की थी जिनमें रजनीकांत, अर्जुन रामपाल और अनुभव सिन्हा के नाम शामिल हैं.

राज कुंद्रा (Raj Kundra)

Raj Kundra gited expensive gifts to his wife Shilpa Shetty

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेस मैन राज कुंद्रा ने अपनी वाइफ शिल्पा को कई महंगे गिफ्ट दिए है. साल 2009 में वेलेन्टाइन्स के मौके पर राज ने शिल्पा को 20 कैरेट का हार्ट शेप्ड डायमंड रिंग गिफ्ट किया था. इतना ही नहीं राज ने श‍िल्पा को दुबई स्थ‍ित दुनिया की सबसे ऊची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा का 19वां अपार्टमेंट भी गिफ्ट किया था. इसके साथ ही राज ने शिल्पा को इंग्लैंड में 5.5 मिलियन यूरो का एक लैविश मेन्शन भी गिफ्ट में दिया था.

आमिर खान (Aamir Khan)

Aamir Khan gited expensive gift to his wife Kiran Rao

बॉलीवुड के परफेक्ट एक्टर आमिर खान भी तोहफे देने के मामले में पीछे नहीं है. आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव को काफी महंगा हॉलीडे ट्र‍िप तोहफे में दिया था. आमिर ने किरण को अमेर‍िका के बेहद पॉश और महंगे इलाके Beverly Hills में ग्रैंड हॉलीडे गिफ्ट किया था, खबरों के मुताबिक आमिर किया यह हॉलिडे ट्रिप 75 करोड़ रुपये का था.

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)

Abhishek Bachchan gited expensive gift to his daughter Aaradhya Bachchan

ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या अपने परिवार में सभी की लाडली हैं. वही अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी लाड़ली के पहले जन्म दिन पर उसे ब्राइड रेड Mini Cooper S गाड़ी गिफ्ट की थी. इस कार की कीमत लगभग 40 से 45 लाख थी.

विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra)

Vidhu Vinod Chopra gited expensive gift to Amitabh Bachchan

फिल्म एकलव्य की शूटिंग खत्म होने के बाद डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ को सिल्‍वर रोल्‍स रॉयस फैंटम कार गिफ्ट की थी.

रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy)

Ramesh Sippy gited expensive gift to Amitabh Bachchan

फिल्म डायरेक्टर ने बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है इसके सिवा रमेश सिप्पी मेगास्टार अमिताभ बच्चन को सालों पहले फिल्म सत्ते पे सत्ता में काम करने के लिए ‘जलसा’ गिफ्ट किया था. आपको बतादें कि जलसा अमिताभ बच्चन का आलीशान घर है. अमिताभ का घर जलसा 10125 स्क्वैयर फीट का है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago