बॉलीवुड सेलेब्स अपनी दोस्ती के मामले में भी पीछे नहीं है वो खुल कर अपने दोस्तों पर प्यार लुटाते है. इसके साथ ही बॉलीवुड स्टार्स रिश्ते निभाते समय महंगे तोहफे देकर अपने करीबियों को भी खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने करीबियों को खास और महंगे तोहफे दे कर खुश किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के और खुलके अपना पक्ष रखने के लिए जानी जाती है. वही कंगना अपने ना चाहने वालो को अच्छे से सबक सीखना भी जानती है और चाहने वालो पर प्यार लूटना भी जानती है हाल ही में कंगना ने चंडीगढ़ के पॉश इलाके में अपनी बहन रंगोली चंदेल, भाई अक्षत समेत दो कजिन्स को महंगे फ्लैट्स गिफ्ट किए. इन चारों फ्लैट्स के लिए कंगना को 4 करोड़ रुपये लगे.
बॉलीवुड के खान में से एक सलमान खान है जो अपनी दोस्ती सभी से बखूबी निभाते है. दोस्ती के साथ साथ वो अपने करीबी रिश्तो को भी बहुत अच्छे से निभाते है. वही सलमान अपनी बहन अर्पिता से बेहद प्यार करते है और उन्हें खुश रखते है. सलमान ने अर्पिता को मुंबई की कार्टर रोड पर 16 करोड़ का फ्लैट गिफ्ट किया था इसके अलावा सलमान अर्पिता और उनके पति आयुष को एक रोल्स रोयस फैंटम भी गिफ्ट कर चुके हैं जिसकी कीमत 4 करोड़ रूपए है. इसके सिवा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान ने अपनी खास दोस्त जैकलिन फर्नांडीज को बांद्रा में एक थ्रीBHK फ्लैट और ऑडी गिफ्ट में दी थी. वही खबर थी कि सलमान खान ने अपनी बहन अलवीरा अग्निहोत्री को मुंबई में एक पेंटहाउस गिफ्ट किया था. इस पेंटहाउस की कीमत उस वक्त 10 करोड़ से 16 करोड़ तक की बताई गयी थी.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान भी दोस्ती निभाने में पीछे नहीं है शाहरुख़ खान ने अभिषेक बच्चन को हार्ले डेविडसन मोटरबाइक गिफ्ट की थी इसके साथ ही उन्होंने अपनी दोस्त फराह खान को मर्सिडीज बेंज़ तोहफे में दी थी. इतना ही नही शाहरुख़ ने रा.वन टीम को 1 करोड़ की 5 BMW गाड़ियां गिफ्ट की थी जिनमें रजनीकांत, अर्जुन रामपाल और अनुभव सिन्हा के नाम शामिल हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेस मैन राज कुंद्रा ने अपनी वाइफ शिल्पा को कई महंगे गिफ्ट दिए है. साल 2009 में वेलेन्टाइन्स के मौके पर राज ने शिल्पा को 20 कैरेट का हार्ट शेप्ड डायमंड रिंग गिफ्ट किया था. इतना ही नहीं राज ने शिल्पा को दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा का 19वां अपार्टमेंट भी गिफ्ट किया था. इसके साथ ही राज ने शिल्पा को इंग्लैंड में 5.5 मिलियन यूरो का एक लैविश मेन्शन भी गिफ्ट में दिया था.
बॉलीवुड के परफेक्ट एक्टर आमिर खान भी तोहफे देने के मामले में पीछे नहीं है. आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव को काफी महंगा हॉलीडे ट्रिप तोहफे में दिया था. आमिर ने किरण को अमेरिका के बेहद पॉश और महंगे इलाके Beverly Hills में ग्रैंड हॉलीडे गिफ्ट किया था, खबरों के मुताबिक आमिर किया यह हॉलिडे ट्रिप 75 करोड़ रुपये का था.
ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या अपने परिवार में सभी की लाडली हैं. वही अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी लाड़ली के पहले जन्म दिन पर उसे ब्राइड रेड Mini Cooper S गाड़ी गिफ्ट की थी. इस कार की कीमत लगभग 40 से 45 लाख थी.
फिल्म एकलव्य की शूटिंग खत्म होने के बाद डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ को सिल्वर रोल्स रॉयस फैंटम कार गिफ्ट की थी.
फिल्म डायरेक्टर ने बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है इसके सिवा रमेश सिप्पी मेगास्टार अमिताभ बच्चन को सालों पहले फिल्म सत्ते पे सत्ता में काम करने के लिए ‘जलसा’ गिफ्ट किया था. आपको बतादें कि जलसा अमिताभ बच्चन का आलीशान घर है. अमिताभ का घर जलसा 10125 स्क्वैयर फीट का है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…