बॉलीवुड में कई सेलेब्स के बीच प्यार देखने को मिलता तो कई के बीच दुश्मनी वही बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है जो एक दूसरे के पक्के दोस्त है. ये दोस्त ऐसे है जो शॉपिंग से लेकर पार्टी तक एक दूसरे के साथ रहते है और एक दूसरे के BFF यानि बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर हैं. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड के कुछ बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर के बारे में जानते है बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर के लिस्ट में कौन से सेलेब्स शामिल है.
बॉलीवुड के लव बर्ड आलिया और रणबीर की दोस्ती अयान मुखर्जी से बेहद ख़ास और मशहूर है. आलिया-रणबीर जहां एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं, वहीं वेक अप सिड से लेकर कई अच्छी फिल्में बना चुके अयान मुखर्जी भी इस ग्रुप का तीसरा हिस्सा हैं. रणबीर और अयान ने साथ में फिल्म वेक अप सिड की थी दोनों बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर बन गए थे. वही आलिया इस गैंग में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान जुड़ीं है. इन तीनो को साथ में अक्सर देखा जाता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर है. ये चारों दोस्त अक्सर एक दूसरे के साथ रेस्टोरेंट्स में साथ खाने, शॉपिंग करने, पार्टी करते नज़र आते है. वही कपूर एंड अरोड़ा सिस्टर्स 10 साल से एक दूसरे के पक्के दोस्त बने हुए है.
बॉलीवुड में एक और दोस्तों का ग्रुप बेहद खास है जो है सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर का. ये तीनो एक दूसरे के चड्डी बड्डी फ्रैंड्स है. संजय कपूर की बेटी शनाया ने एक इंटरव्यू ने बताया था कि ये तीनों दोस्त जन्म से एक दूसरे के साथ हैं. सुहाना, शाहरुख खान की बेटी हैं जबकि अनन्या पांडे, चंकी पांडे की बेटी हैं वही शनाया कपूर, संजय कपूर की बेटी हैं. ये तीनो दोस्त साथ में अक्सर मस्ती करते नज़र आते है.
बॉलीवुड की पॉपुलर डायरेक्टर फराह खान की बेस्ट फ्रेंड है टेनिस स्टार सानिया मिर्जा। फराह और सानिया दोनों एक दूसरे के पक्के दोस्त है. दोनों दो अलग अलग प्रोफेशन से जुड़े होने के बाद भी एक दूसरे के साथ अच्छी दोस्ती निभाती हैं और साथ में अक्सर समय बिताती है.
वरुण धवन, अर्जुन कपूर और कैटरीना कैफ का भी एक ग्रुप है. इस दोस्ती की शुरुआत से पहले वरुण और अर्जुन ने एक “आई हेट कैटरीना” नाम से क्लब शुरू किया था। समय के साथ ये दोनों कैटरीना के दोस्त बन गए और आज तीनों एक दूसरे के बेहद खास दोस्त हैं.
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन और रोहित शेट्टी की दोस्ती बॉलीवुड में सबसे गहरी दोस्ती दोनों 25 साल से एक दूसरे के दोस्त है. वही दोनों ने साथ में गोलमाल, गोलमाल रिटर्न, गोलमाल 3, बोल बच्चन और सिंघम जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…