बॉलीवुड हो टीवी इंडस्ट्री यहां अक्सर रिश्ते बनते और टूटते देखा गया है. वही बॉलीवुड में तो कई बार ये रिश्ते सगाई तक होने के बाद भी टूटते देखे गए है. कई सेलेब्स ने दुनिया के सामने अपने प्यार को स्वीकार किया कुछ को उनका प्यार मिला लेकिन कुछ का प्यार मंजिल तक नहीं पहुंच सका. तो आइये आज जानते है किन किन बॉलीवुड सितारों का प्यार मंजिल के बीच रास्ते में खत्म हो गया.
बॉलीवुड की 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज सिंगल लाइफ जी रही है. लेकिन एक समय ऐसा था जब करिश्मा बच्चन परिवार की बहु बनने वाली थी. अभिषेक और करिश्मा ने 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया था और उसके बाद साल 2002 में अमिताभ बच्चन के 60वे जन्मदिन पर दोनों ने सगाई कर ली थी. लेकिन साल 2003 में इनके रिश्ते में मनमुटाव आया और इन दोनों ने अपनी सगाई तोड़ दी. जिसके बाद करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की लेकिन उनकी ये शादी सफल नहीं रही और शादी के कुछ साल बाद करिश्मा और संजय एक दूसरे से अलग हो गए. आज करिश्मा सिंगल मदर के तौर पर अपने दो बच्चों को संभाल रही है.
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का फेमस कपल करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल भी इस लिस्ट में शामिल है. दोनों ने साल 2014 में सगाई की थी. टीवी शो ‘नच बलिये’ में उपेन ने करिश्मा को प्रोपोज किया और करिश्मा ने ‘हां’ कहकर रिश्ते की शुरुआत कर दी थी. सगाई करने के बाद दोनों जल्द शादी नहीं करना चाहते लेकिन सगाई के दो साल बाद दोनों के बीच दरार आयी और दोनों ने अपनी सगाई और रिश्ते को खत्म कर दिया था.
गौहर खान का नाम उनके करियर के शुरुआती दिनों बॉलीवुड के डायरेक्टर साजिद खान से जुड़ा था उस समय साजिद बड़े डायरेक्टर नहीं थे, वो एक पॉपुलर टीवी शो होस्ट किया करते थे. वही दोनों ने सगाई तक की और साल 2003 में ये शादी भी करने वाले थे, लेकिन बाद में इन दोनों ने किसी वजह से अपना रिश्ता खत्म कर दिया था जिसके बाद साजिद का नाम जैकलीन से जुड़ गया और गौहर की जिंदगी में कुशाल की एंट्री हुई.
टेलीविज़न के पॉपुलर एक्टर करण सिंह ग्रोवर भी इस लिस्ट में शामिल है. करण का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चूका है जिसमे से एक है बरखा. साल 2004 में एमटीवी के शो ‘कितनी मस्त जिंदगी’ में बरखा और करण ने साथ काम किया था. शो के दौरान ही दोनों के दूसरे के करीब आये और प्यार हुआ. दोनों ने एक दूसरे से सगाई तक की थी, लेकिन साल 2006 में इन दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक समय में सबसे अधिक चर्चित जोड़ी थी. फैन्स को भी ये जोड़ी खूब पसंद थी. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक रवीना टंडन ने खुद एक बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि उन्होने अक्षय कुमार के साथ एक मंदिर में बिना किसी को बताए सगाई कर ली थी. लेकिन इनका रिश्ता आगे चल नहीं पाया और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
विवेक ओबेरॉय ऐश्वर्या के साथ अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में आने से पहले गुरप्रीत से अपना दिल लगा बैठे थे. विवेक और गुरप्रीत ने एक दूसरे से सगाई भी की थी लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में विवेक को सफलता मिली जिसके बाद उन्होने गुरप्रीत गिल संग हुई अपनी सगाई को तोड़ दिया और ऐश्वर्या राय के प्यार में पड़ गए.
करियर के शुरुआती दिनों में ही नील नितिन मुकेश डिजाइनर प्रियंका भाटिया के प्यार में पड़ गए थे. वही दोनों ने एक दूसरे संग सगाई भी कर ली थी, लेकिन उस समय नील का करियर कुछ खास नहीं चल रहा था जिसके चलते वो अपना सारा फोकस सिर्फ अपने करियर पर रखते थे और प्रियंका को समय नहीं दे पाते थे. इस वजह से दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा और इनके बीच दरार आयी जिसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…