Entertainment News

कीर्ति कुल्हारी से लेकर महेश भट्ट तक ये सेलेब्स बिना तलाक लिए ही अपने पार्टनर से हुए अलग

ज़िंदगी में रिश्ते बनते रहते है टूटते रहते है. लोगो का मिलना बिछड़ना लगा रहता है. वही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई रिश्ते ऐसे है जो बने और टूटे। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अपने पति से अलग होने का फैसला ले लिया है. सोशल मीडिया पर कीर्ति ने फैंस के साथ शेयर किया की वो अपने होने वाली है हालाँकि दोनों बिना तलाक लिए अलग हुए है. बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स है जो अपने पार्टनर से बिना तलाक लिए अलग हुए या दूसरी शादी की. तो आइए जानते है उन सेलेब्स के बारे में.

कीर्ति कुल्हारी और साहिल सहगल (Kirti Kulhari and Saahil Sehgal)

Kirti Kulhari and Saahil Sehgal separated without getting divorced

बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने साल 2016 में साहिल सेहगल से शादी की थी. शादी के अब 5 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया. हाल ही में कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है. वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि वो कागजी तौर पर अलग नहीं हो रहे हैं.

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया (Rajesh Khanna and Dimple Kapadia)

Rajesh Khanna and Dimple Kapadia separated without getting divorced

बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने 1973 में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. डिंपल राजेश से उम्र में काफी छोटी थी शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच दरार आयी. राजेश खन्ना चाहते थे की डिंपल बॉलीवुड में काम न करे इसलिए डिंपल ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी. लेकिन कुछ समय बाद डिंपल ने साल 1982 में अपना बॉलीवुड कमबैक किया जिस वजह से राजेश और डिंपल का रिश्ता टूटा। दोनों एक दूसरे से अलग हो गए लेकिन उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया था.

धर्मेंद्र और प्रकाश कौर (Dharmendra and Prakash Kaur)

Dharmendra and Prakash Kaur separated without getting divorced

90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी. लेकिन फिल्म सफर में हेमा मालिनी संग काम करने के बाद धर्मेंद्र को उनसे प्यार हो गया था. प्रकाश, धर्मेंद्र को तलाक नहीं देना चाहती थीं इसलिए अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए हुए धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल कर हेमा से शादी कर ली थी.

रणधीर कपूर और बबीता (Randhir Kapoor and Babita)

Randhir Kapoor and Babita separated without getting divorced

बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर ने ​​​​​​​साल 1971 में बॉलीवुड एक्ट्रेस बबिता से शादी की थी. शादी के कई सालों बाद रणधीर फ्लॉप होगये थे जिस वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। बबिता और रणधीर की दो बेटियां है करिश्मा कपूर और करीना कपूर। साल 1988 में बबिता ने करिश्मा और करीना के साथ रणधीर का घर छोड़ दिया और अलग हो गए. लेकिन दोनों ने एक दूसरे से न कभी तलाक लिया न ही दूसरी शादी की. दोनों एक दूसरे से 19 साल तक अलग रहे जिसके बाद साल 2007 में दोनों ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने का फैसला किया और फिर से एक साथ हुए.

उदित नारायण और रंजना नारायण (Udit Narayan and Ranjana Narayan)

Udit Narayan and Ranjana Narayan separated without getting divorced

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स उदित नारायण ने साल 1984 में रंजना नाम की महिला से शादी की थी. लेकिन उदित नारायण ने साल 1985 में दीपा नाम की महिला से पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही शादी कर ली थी. वही उदित नारायण ने रंजना को अपनी पहली पत्नी मैंने से भी इंकार किया था जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में आ गए थे. उदित नारायण और दीपा नारायण का एक बेटा है आदित्य नारायण।

महेश भट्ट और किरण भट्ट (Mahesh Bhatt and Kiran Bhatt)

Mahesh Bhatt and Kiran Bhatt separated without getting divorced

पॉपुलर फिल्ममेकर महेश भट्ट ने लॉरेन ब्राइट से शादी की थी महेश ने 20 साल की उम्र में शादी की थी. शादी के बाद लॉरेन ब्राइट ने अपना नाम बदल कर किरण भट्ट रख लिया था. इन दोनों के दो बच्चे है पूजा भट्ट और राहुल भट्ट। महेश और किरण के रिश्ते के बीच परवीन बाबी आ गयी थी जिस वजह से उनका रिश्ता टूट गया. लेकिन परवीन बॉबी से भी महेश का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और ये भी टूट गया. महेश ने किरण से काफी तलाक नहीं लिया था लेकिन दोनों एक दूसरे से अलग रहते हो गए थे. बाद में महेश ने किरण को तलाक दिए बिना ही सोनी राजदान से शादी कर ली थी. महेश और सोनी की दो बेटी है आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

23 घंटे ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

5 दिन ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

1 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

1 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

1 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

1 सप्ताह ago