Entertainment News

लारा दत्ता से लेकर कंगना रनौत तक ये एक्ट्रेस इंदिरा गाँधी के किरादर में आयी नज़र

मंगलवार को अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म में खिलाड़ी कुमार अक्षय, जासूस के किरदार में नजर आने वाले हैं जबकि वाणी कपूर फिल्म में उनकी पत्नी का रोल प्ले करेंगी। इस फिल्म में लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती नजर आने वाली हैं, लारा दत्ता के लुक को इस तरह से बदला गया है कि उन्हें देख कर ट्रेलर में पहचान पाना बेहद मुश्किल रहा. वही सिर्फ लारा दत्ता ने ही इंदिरा गाँधी का किरदार निभाया. लारा से पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इंदिरा गाँधी का किरदार निभा चुकी है. तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन सी एक्ट्रेस शामिल है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

Kangana Ranaut will play the role of Indira Gandhi

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक थलाइवी में नज़र आने वाली है. वही बा कंगना जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बन रही फिल्म में नज़र आने वाली है. इस फिल्म का नाम इमरजेंसी रखा गया है. फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली है. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए पूर्व पीएम के किरदार में ढलेंगी।

सरिता चौधरी (Sarita Choudhury)

Sarita Choudhury played the role of Indira Gandhi

साल 2012 में आयी फिल्म मिडनाइट चिल्ड्रन मे इंग्लिश एक्ट्रेस सरिता चौधरी ने इंदिरा गाँधी का किरदार निभाया था. यह फिल्म सलमान रुश्दी की नोवल पर आधारित थी. सरिता के अलावा फिल्म में सत्या भाभा, श्रिया सरन, सिद्धार्थ नारायण, रोनित रॉय, अनुपम खेर, शबाना आजमी जैसे कई एक्टर्स मेन किरदार निभा रहे थे.

अवंतिका अकरकर (Avantika Akerkar)

Avantika Akerkar played the role of Indira Gandhi

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव स्टारर फिल्म ठाकरे साल 2019 में आयी थी. इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार एक्ट्रेस अवंतिका अकरकर ने निभाया था. यह फिल्म शिव सेना के फाउंडर बाल ठाकरे की जिंदगी पर आधारित थी.

किशोरी सहाणे (Kishori Shahane)

Kishori Shahane played the role of Indira Gandhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ साल 2019 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय ने मोदी जी का किरदार निभाया था. वही इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस किशोरी सहाणे इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आयी थी. यह फिल्म ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी थी.

सुप्रिया विनोद (Supriya Vinod)

Supriya Vinod played the role of Indira Gandhi

साल 2017 में आयी फिल्म इंदु सरकार में सुप्रिया विनोद ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का किरदार निभाया था. वही सुप्रिया ने एक बार नहीं बल्कि दो दो बार इंदिरा गाँधी का किरदार निभाया हुआ है. सुप्रिया दूसरी बार मराठी फिल्म यशवंतराव चावन- बखार एका वदाल्ची में इंदिरा गाँधी के किरादर में नज़र आयी थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस का कैमियो रोल था.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago