मंगलवार को अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म में खिलाड़ी कुमार अक्षय, जासूस के किरदार में नजर आने वाले हैं जबकि वाणी कपूर फिल्म में उनकी पत्नी का रोल प्ले करेंगी। इस फिल्म में लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती नजर आने वाली हैं, लारा दत्ता के लुक को इस तरह से बदला गया है कि उन्हें देख कर ट्रेलर में पहचान पाना बेहद मुश्किल रहा. वही सिर्फ लारा दत्ता ने ही इंदिरा गाँधी का किरदार निभाया. लारा से पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इंदिरा गाँधी का किरदार निभा चुकी है. तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन सी एक्ट्रेस शामिल है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक थलाइवी में नज़र आने वाली है. वही बा कंगना जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बन रही फिल्म में नज़र आने वाली है. इस फिल्म का नाम इमरजेंसी रखा गया है. फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली है. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए पूर्व पीएम के किरदार में ढलेंगी।
साल 2012 में आयी फिल्म मिडनाइट चिल्ड्रन मे इंग्लिश एक्ट्रेस सरिता चौधरी ने इंदिरा गाँधी का किरदार निभाया था. यह फिल्म सलमान रुश्दी की नोवल पर आधारित थी. सरिता के अलावा फिल्म में सत्या भाभा, श्रिया सरन, सिद्धार्थ नारायण, रोनित रॉय, अनुपम खेर, शबाना आजमी जैसे कई एक्टर्स मेन किरदार निभा रहे थे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव स्टारर फिल्म ठाकरे साल 2019 में आयी थी. इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार एक्ट्रेस अवंतिका अकरकर ने निभाया था. यह फिल्म शिव सेना के फाउंडर बाल ठाकरे की जिंदगी पर आधारित थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ साल 2019 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय ने मोदी जी का किरदार निभाया था. वही इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस किशोरी सहाणे इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आयी थी. यह फिल्म ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी थी.
साल 2017 में आयी फिल्म इंदु सरकार में सुप्रिया विनोद ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का किरदार निभाया था. वही सुप्रिया ने एक बार नहीं बल्कि दो दो बार इंदिरा गाँधी का किरदार निभाया हुआ है. सुप्रिया दूसरी बार मराठी फिल्म यशवंतराव चावन- बखार एका वदाल्ची में इंदिरा गाँधी के किरादर में नज़र आयी थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस का कैमियो रोल था.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…