महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले ऐक्टर मुकेश खन्ना के निधन की खबरों ने सभी को चौंका दिया था। दरअसल, मंगलवार यानी 11 मई को कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके निधन के पोस्ट शेयर करने लगे थे। लेकिन यह खबरे झूटी थी, इन गलत खबरों पर खुद मुकेश खन्ना ने सामने आकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो पूरी तरह ठीक हैं. ऐसा पहली बार नहीं है मुकेश खन्ना से पहले भी कई सेलेब्स के मरने की झूठी अफवाह फेल चुकी है, तो आइये आज जानते है किन किन सेलेब्स के मरने की जूठी अफवाह फैली.
मुकेश खन्ना से पहले सिंगर लकी अली के निधन की भी अफवाह उड़ चुकी है. 4 मई 2021 को लकी अली की अफवाह उड़ी कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं. इस अफवाह के बाद लकी के दोस्त नफीसा अली ने सामने आकर इस खबर को झूठा करार दिया।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के भी मरने की अफवाह फैल चुकी है. साल 2017 में खबर आई कि एक प्लेन क्रैश में शाहरुख खान अपनी जान गंवा चुके हैं. लेकिन इसके बाद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फैंस को बताया की वो बिल्कुल ठीक है और उन्हें कुछ नहीं हुआ है.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के मरने की भी जूठी अफवाह फैल चुकी है. अमिताभ को लेकर खबर आई थी कि अमेरिका में एक कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई है। इसी के साथ उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी कई फेक जानकारी भी सामने आई थी, लेकिन बाद में इस खबर को झूठा बता दिया गया था.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार भी इस लिस्ट में शामिल है. अक्सर जब भी दिलीप कुमार के हेल्थ से जुडी कोई भी खबर सामने आती है तो उनकी मौत की अफवाह उड़ने लगती है और उनकी पत्नी सायरा बनो सामने आकर इन अफवाहों को गलत बताती है.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की भी एक बाद मौत की अफवाह उड़ चुकी है. साल 2013 में अफवाह उड़ी थी कि स्विट्जरलैंड में आयुष्मान खुराना का एक्सीडेंट हो चुका है और वो अब इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन बाद में इस बात को क्लियर कर इस खबर को झूठा बताया गया.
बॉलीवुड की एवर ग्रीन एक्ट्रेस मुमताज भी इस लिस्ट में शामिल है. मुमताज की भी मौत की अफवाह उड़ चुकी है. जिसके बाद मुमताज ने सामने आकर बताया की यह एक अफवाह है मैं थी हु और इन अफवाहों से दुखी हूँ.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…