बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी के बंधन में बंध चुके है. दोनों ने 24 जनवरी, 2021 को ‘द मेंशन हाउस’ अलीबाग में सात फेरे लिए. लेकिन शादी के बाद लोग नताशा को काफी ट्रोल करने लगे, ट्रोल करने की वजह बना नताशा का शादी का जोड़ा. भारत में दुल्हन के जोड़े की बात हो, तो सबसे पहले लाल रंग ही दिमाग में आता है. लेकिन कई सेलेब्स ऐसी है जिन्होंने अपनी शादी में लाल रंग का जोड़ा नहीं पहना लेकिन वो फिर भी अपनी शादी में खूबसूरत दिखी. आज हम आपको बताते है उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने शादी के दिन लाल जोड़े की जगह दूसरे कलर का जोड़ा चुना।
नताशा दलाल (Natasha Dalal)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से 24 जनवरी को शादी की. नताशा ने अपनी शादी में ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, साथ ही नताशा ने नेकलेस, सफेद चूड़ा, सिल्वर कलीरे, मांग टीका और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे. जिसमे वो खूबसूरत लग रही थी, वरुण ने गोल्ड फ्लोरल वर्क वाली ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी थी, इसके साथ उन्होंने रेशम के पजामा पहना था और साथ ही एक नीले रंग का दुपट्टा ले रखा था. दोनों साथ में काफी खूबसूरत लग रह थे. लेकिन नताशा के हल्के लुक के कारण उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली संग 2017 में शादी के बंधन में बंधी थी. दोनों ने शादी इटली में की थी. अपनी शादी में अनुष्का ने बेहद खूबसूरत जोड़ा पहना था. लेकिन यह जोड़ा लाल न होकर हल्के पिंक रंग का था. अनुष्का और विराट दोनों ने लाइट कलर का मैचिंग ड्रेस पहना था. जिससे फैंस ने खूब पसंद किया था. अनुष्का का लहंगा सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया था. जिसमे वो बेहद खूबसूरत नज़र आई.
नेहा धूपिया (Neha Dhupia)
नेहा धूपिया ने अचानक से अंगद बेदी से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था. इन दोनों ने अपने रिलेशन को कभी पब्लिक शो नहीं किया था. दोनों की शादी पंजाबी रीति से हुई थी. शादी में नेहा ने ब्लश पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था जिसे देख कर फैंस नेहा की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. नेहा अपनी शादी में काफी खूबसूरत लग रही थी.
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)
मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी. ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी में प्योर गोल्डन कलर की कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहनी थी, इस साड़ी को खास तौर पर साउथ में ही रेडी करवाया गया था. साउथ लुक में तैयार हुई ऐश्वर्या काफी खूबसूरत लग रही थी.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor khan)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ 16 अक्टूबर 2012 मे शादी की थी. अपनी शादी में करीना ने नए और लाल जोड़े की जगह पटौदी का खास और गोल्डन ऑरेंज कलर का जोड़ा पहना था. जिस जोड़े को शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी में पहना था, करीना के लिए मनीष मनीष मल्होत्रा ने इस जोड़े में थोड़े बदलाव किए थे. इस जोड़े में करीना काफी खूबसूरत लग रही थी.
मीरा राजपूत (Mira Rajput)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी की थी. वैसे तो मीरा खुद को लाइमलाइट से दूर ही रखती है. इस कपल ने पंजाबी रीति रिवाज से शादी की थी. अपनी शादी में मीरा ने हल्के पिंक कलर का लहंगा पहना था, लहंगे के साथ मीरा ने ट्रांस्पेरेंट दुपट्टा और नवरत्न ज्वेलरी पहनी थी जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.
दीया मिर्जा (Dia Mirza)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा ने साहिल सांघा से साल 2014 में शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद 2019 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. वैसे आपको बतादे कि दीया अपनी शादी में बेहद खूबसूरत दिख रही थी दीया ने अपनी शादी में गोल्डन ऐंड ग्रीन कॉम्बिनेशन का मुगल डिजाइन से इंस्पायर्ड शरारा पहना था. इसमें वो बेहद प्यारी दिख रही थी.
सोहा अली खान (Soha Ali Khan)
बॉलीवुड एक्टर और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से 2015 में शादी की थी. सोहा ने अपनी शादी में शादी में गोल्डन लहंगा पहना था, जिसमे सोहा का काफी रॉयल लुक लग रहा था और वो बेहद खूबसूरत दिख रही थी. सोहा ने सब्यसाची का डिजाइन किया लहंगा पहना था। अपने लहंगे के साथ सोहा ने ऑरेंज कलर का दुपट्टा ओढ़ा हुआ था.