Entertainment News

नेहा धूपिया से किश्वर मर्चेंट तक ये एक्ट्रेस जल्द ही बनने वाली है माँ

साल 2021 में टेलीविज़न से लेकर बॉलीवुड तक कई पॉपुलर एक्ट्रेस ने अपने बच्चे को जन्म दिया है. इसमे दिया मिर्ज़ा, करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, अदिति मलिक जैसी कई एक्ट्रेस शामिल है. वही कई एक्ट्रेस ऐसी भी है जो इस साल बहुत जल्द ही अपने बच्चे को जन्म देने वाली है. तो आइये जानते है कौन कौन सी एक्ट्रेस साल 2021 में जल्द ही अपने बच्चे को जन्म देने वाली है.

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)

Neha Dhupia will soon going to give birth to her second child

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने हल ही में अपने फैन्स के साथ अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की गुड न्यूज़ शेयर की है. नेहा जल्द ही इस साल अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. नेहा की पहले एक बेटी है जिसका नाम मेहर है. महा 2018 में गुपचुप तौर पर एक्टर अंगद बेदी से शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद ही नेहा ने बेटी मैहर को जन्म दिया और अब जल्दी ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है.

किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant)

Kishwer Merchant will soon going to give birth to her first child

टीवी के मशहूर कपल और बिग बॉस के खिलाड़ी रह चुके किश्वर मर्चेंट और सुयश राय के घर भी जल्द ही नन्हें बच्चे की किलकारियाँ गूंजने वाली है. किश्वर मर्चेंट और सुयश राय शादी के 5 साल बाद जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए दोनों ने एक बेहद खूबसूरत तस्वीर के साथ फैन्स को ये खुशखबरी दी थी. अगस्त के महीने में ये कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत कर सकते है.

चारु असोपा (Charu Asopa)

Charu Asopa will soon going to give birth to her first child

टीवी एक्ट्रेस और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा मां बनने वाली हैं. कुछ समय पहले चारु ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया. चारु ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर इस खबर का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने फैंस का आशीर्वाद भी मांगा था. जल्द ही चारु और राजीव अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे।

आकृति खुराना (Aakriti Khurana)

Aakriti Khurana will soon going to give birth to her first child

आयुष्मान खुराना के छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना भी जल्द ही पापा बनने वाले है. शादी के सात साल बाद अपारशक्ति और उनकी वाइफ आकृति आहूजा जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले है. अपारशक्ति की वाइफ इसी साल सितम्बर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है. अपारशक्ति ने आकृति आहूजा से साल 2014 में शादी की थी.

एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma)

Evelyn Sharma will soon going to give birth to her first child

फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आ चुकी एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने 15 मई को गुपचुप तौर पर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी के साथ शादी रचाई थी. वही शादी के 2 महीने बाद 12 जुलाई को एवलिन ने अपने प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की थी. एवलिन इसी साल अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है.

रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor)

Ruchikaa Kapoor will soon going to give birth to her first child

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी एक्टर शाहीर शेख जल्द ही पापा बनने वाले हैं. खबर है कि शाहीर शेख की पत्नी रुचिका कपूर प्रेग्नेंट हैं. सूत्रों के अनुसार शाहीर का कहना है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं और ना ही उन्हें मीडिया के सामने पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद है. अभी महामारी की वजह से देश के जो हालात हैं उसे ध्यान में रखते हुए वह अपने आने वाली बच्चे की खबर को भी लेकर चुप रहना पसंद करेंगे.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago