फिल्म या टेलीविज़न इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए पहले एक्टिंग के साथ साथ खूबसूरती को भी एहमियत दी जाती थी. पहले के समय में डस्की लुक को कुछ अलग ही नज़रो से देखा जाता था और साथ ही डस्की एक्ट्रेस को खूबसूरत नहीं माना जाता था लेकिन धीरे धीरे समय बदला और आज के समय में इंडस्ट्री में डस्की एक्ट्रेस को भी खूब पॉपुलैरिटी मिलती है. बात की जाए टीवी इंडस्ट्री की तो डस्की लुक वाली हीरोइनें तो अब यहां पर राज करती हैं तो आइये आज जानते है कौन कौन सी डस्की एक्ट्रेस टेलीविज़न इंडस्ट्री पर राज करती है.
निया शर्मा टेलीविज़न की हॉटेस्ट एक्ट्रेस में शुमार है. निया शर्मा को टेलीविज़न के कई शो में देखा जा चूका है, निया की काफी फैन फॉलोविंग है. निया डस्की लुक की है. डस्की लुक होने के बाद भी निया कई खूबसूरत एक्ट्रेस को मात देती है.
एरिका फर्नांडीज भी टेलीविज़न की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है. एरिका को टीवी शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में लीड रोल में देखा गया था और उन्हें खूब पसंद भी किया था. डस्की होने के बाद भी एरिका अपनी खूबसूरती से फैन्स के दिलों पर राज करती है.
टीवी सीरियल ‘इमली’ में सुंबुल तौकीर खान लीड रोल अदा करती है। डस्की लुक वाली सुंबुल तौकीर खान ने इमली के रोल में इस कदर जान भरी है कि अब हर कोई उनका दीवाना बन चुका है.
टीवी शो पवित्र रिश्ता मे अर्चना मानव की बेटी का किरदार निभा कर आशा नेगी ने खूब पॉपुलैरिटी पायी थी. आशा नेगी अपने लुक और अभिनय से ए दिन धमाल मचाती रहती है और डस्की लुक होने के बाद भी फैन्स आशा को खूब पसंद करते है.
टीवी और फिल्मों में अनीता हसनंदानी अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुकी हैं। अनीता अपनी डस्की स्किन होने के बाद ही बेहद कॉन्फिडेंट एक्ट्रेस है. हर कोई उनकी इस अदा पर जान छिड़कता है और उनके डस्की कलर को न देखते हुए उनकी खूबसूरती और अभिनय को पसंद किया जाता है.
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की एक्ट्रेस आएशा सिंह ने अपने अभिनय से सई के रोल में जान ही भर दी है. अपनी डस्की स्किन में आएशा काफी कॉन्फिडेंट नजर आती हैं आएशा के डस्की रंग को न देखते हुए उनके अभिनय को देख इस शो के लिए दर्शकों से उन्हें खूब प्यार मिला है.
टेलीविज़न एक्ट्रेस कृतिका सेंगर भी दर्शको का प्यार पाने में सफल है. कृतिका सेंगर को टीवी के कई शो में देखा गया और वो अपने हर किरदार में बेहद अच्छे से रम जाती है. कृतिका भी डस्की लुक की एक्ट्रेस में से एक है. लेकिन डस्की होने के बाद भी उन्हें दर्शक खूब पसंद करते है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…