Entertainment News

निया शर्मा से अनीता हसनंदानी तक टीवी इंडस्ट्री पर राज करती हैं डस्की लुक वाली ये एक्ट्रेस

फिल्म या टेलीविज़न इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए पहले एक्टिंग के साथ साथ खूबसूरती को भी एहमियत दी जाती थी. पहले के समय में डस्की लुक को कुछ अलग ही नज़रो से देखा जाता था और साथ ही डस्की एक्ट्रेस को खूबसूरत नहीं माना जाता था लेकिन धीरे धीरे समय बदला और आज के समय में इंडस्ट्री में डस्की एक्ट्रेस को भी खूब पॉपुलैरिटी मिलती है. बात की जाए टीवी इंडस्ट्री की तो डस्की लुक वाली हीरोइनें तो अब यहां पर राज करती हैं तो आइये आज जानते है कौन कौन सी डस्की एक्ट्रेस टेलीविज़न इंडस्ट्री पर राज करती है.

निया शर्मा (Nia Sharma)

Nia Sharma is a dusky look actress

निया शर्मा टेलीविज़न की हॉटेस्ट एक्ट्रेस में शुमार है. निया शर्मा को टेलीविज़न के कई शो में देखा जा चूका है, निया की काफी फैन फॉलोविंग है. निया डस्की लुक की है. डस्की लुक होने के बाद भी निया कई खूबसूरत एक्ट्रेस को मात देती है.

एरिका फर्नांडीज (Erica Fernandes)

Erica Fernandes is a dusky look actress

एरिका फर्नांडीज भी टेलीविज़न की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है. एरिका को टीवी शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में लीड रोल में देखा गया था और उन्हें खूब पसंद भी किया था. डस्की होने के बाद भी एरिका अपनी खूबसूरती से फैन्स के दिलों पर राज करती है.

सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer)

Sumbul Touqeer is a dusky look actress

टीवी सीरियल ‘इमली’ में सुंबुल तौकीर खान लीड रोल अदा करती है। डस्की लुक वाली सुंबुल तौकीर खान ने इमली के रोल में इस कदर जान भरी है कि अब हर कोई उनका दीवाना बन चुका है.

आशा नेगी (Asha Negi)

Asha Negi is a dusky look actress

टीवी शो पवित्र रिश्ता मे अर्चना मानव की बेटी का किरदार निभा कर आशा नेगी ने खूब पॉपुलैरिटी पायी थी. आशा नेगी अपने लुक और अभिनय से ए दिन धमाल मचाती रहती है और डस्की लुक होने के बाद भी फैन्स आशा को खूब पसंद करते है.

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)

Anita Hassanandani is a dusky look actress

टीवी और फिल्मों में अनीता हसनंदानी अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुकी हैं। अनीता अपनी डस्की स्किन होने के बाद ही बेहद कॉन्फिडेंट एक्ट्रेस है. हर कोई उनकी इस अदा पर जान छिड़कता है और उनके डस्की कलर को न देखते हुए उनकी खूबसूरती और अभिनय को पसंद किया जाता है.

आयशा सिंह (Ayesha Singh)

Ayesha Singh is a dusky look actress

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की एक्ट्रेस आएशा सिंह ने अपने अभिनय से सई के रोल में जान ही भर दी है. अपनी डस्की स्किन में आएशा काफी कॉन्फिडेंट नजर आती हैं आएशा के डस्की रंग को न देखते हुए उनके अभिनय को देख इस शो के लिए दर्शकों से उन्हें खूब प्यार मिला है.

कृतिका सेंगर (Kratika Sengar)

Kratika Sengar is a dusky look actress

टेलीविज़न एक्ट्रेस कृतिका सेंगर भी दर्शको का प्यार पाने में सफल है. कृतिका सेंगर को टीवी के कई शो में देखा गया और वो अपने हर किरदार में बेहद अच्छे से रम जाती है. कृतिका भी डस्की लुक की एक्ट्रेस में से एक है. लेकिन डस्की होने के बाद भी उन्हें दर्शक खूब पसंद करते है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago