बॉलीवुड सेलेब्स के लिए फैंस खूब दिवाने है, कई बार फैंस सेलेब्स के लिए दीवानगी में ऐसा कुछ कर जाते हैं, जो काफी दिलचस्प होता है. कुछ समय से सेलेब्स के लिए दीवानगी में उनकी डॉल मार्किट में छाई है. तो आइये आज जानते है वो कौन कौन से सेलेब्स है जिनकी डॉल्स मार्किट में आयी है.
बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने शो से दर्शकों के दिल में जगह बनाई, शो में निक्की के ड्रेसिंग सेंस को काफी पसंद किया गया. फैंस ने निक्की को इतना पसंद किया कि उनकी डॉल मार्किट में आ गयी. निक्की के जैसे रेड ड्रेस में निक्की की डॉल मार्केट में आई है. बिग बॉस शो के बाद से निक्की को काफी पॉपुलैरिटी मिली है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सभी की चहेती एक्ट्रेस है. मार्किट में बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण की गुड़िया सामने आई है. दीपिका की डॉल को पद्मावत वाली दीपिका के किरदार का अवतार दिया गया था. दीपिका की रानी पद्मावती के रूप में गुड़िया सामने आई थी. फिल्म पद्मावत में दीपिका को खूब पसंद किया गया था जिस वजह से ये डॉल बनाई गयी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान सबसे पॉपुलर स्टार किड है. तैमूर को लोग खूब पंसद करते है जिस वजहसे से नन्हे तैमूर की डॉल मार्किट में उतारी गयी. तैमूर की डॉल तैमूर की ही तरह काफी पॉपुलर हुई थी. फैंस ने तैमूर को डॉल को भी काफी पसंद किया था लेकिन एक्ट्रेस करीना कपूर को अपने बेटे की डॉल पसंद नहीं आयी थी. करीना ने तैमूर की डॉल को भूतिया बताया था.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक कटरीना कैफ की भी डॉल मार्किट में मौजूद है. कैटरीना कैफ को सबसे बड़ा सम्मान तब मिला जब वह अपनी छवि में तैयार की गई बार्बी डॉल पाने वाली पहली बॉलीवुड स्टार बनीं थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…