From Pataudi Palace to Mannat, shooting of films in these bollywood celebs houses
बॉलीवुड सेलेब्स घर परिवार और निजी रिश्तों से जुड़ी जानकारी को काफी सीक्रेट रखते हैं लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने अपने आलीशान घर के कुछ हिस्सों की पब्लिक के सामने रखा है जी हां हम बात कर रहे है उन सेलेब्स की जिन्होंने अपने घरों के अंदर फिल्मों की शूटिंग की है. आइए जानते है बॉलीवुड की कौन कौन सी फिल्मे है जो बॉलीवुड सेलेब्स के घरों में शूट हुई है.
इन दिनों सैफ अली खान अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज तांडव को लेकर काफी सुर्खियों में है. ‘तांडव’ एक दिलचस्प राजनीतिक ड्रामा वेब सीरीज है. वही इस सीरीज से जुडी एक बेहद दिलचस्प बात का खुलासा हुआ है. आप जानकर हैरान हो जायेंगे की इस सीरीज के कई सीन पटौदी खानदान के पुश्तैनी आलीशान पटौदी महल में शूट किए गए है. सैफ ने खुद इस बारे में खुलासा किया था. मिड डे से बात करते हुए सैफ ने बताया कि उन्होंने ‘तांडव’ के मेकर्स को पटौदी पैलेस में शूटिंग की इजाजत दी थी. सैफ ने आगे कहा की मुझे इसे कभी-कभी शूटिंग के लिए देने में कोई परेशानी नहीं है क्योंकि 340 दिनों तक ये बिना इस्तेमाल के ही रहता है. इस पटौदी पैलेस में फिल्म वीर ज़ारा के भी कुछ सीन शूट किये गए थे, इस महल में ‘वीरा-ज़ारा’ के साथ साथ ‘मंगल पांडेय’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों की भी शूटिंग की गयी थी.
शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी थी, लेकिन इस फिल्म की एक खास बात है कि इस फिल्म के कुछ सीन शाहरुख़ खान के आलीशान घर मन्नत में शूट किए गए थे, यहां तक कि डायरेक्टर ने शाहरुख के घर के बाहर उनके फैंस को भी शूट कर लिया था.
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान काफी हिट रही थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. इस फिल्म को दूसरे देशो से भी खूब प्यार मिला था. इस फिल्म की भी एक खास बात है कि इसके कुछ सीन सलमान के पनवेल स्थित फार्महाउस पर शूट हुए थे.
संजय दत्त की जीवनी पर बनी फिल्म संजू तो सभी को याद ही होगी इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था. इस फिल्म में कुछ सीन संजय दत्त के घर में ही शूट किये गए थे,
करीना कपूर और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म की एंड का ज्यादा चली नहीं थी लेकिन इस फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी अच्छा था. इस फिल्म का सीन जिसमे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने कैमियो किया था, इस सीन की शूटिंग अमिताभ बच्चन के घर जलसा में हुई थी.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…