बॉलीवुड सेलेब्स घर परिवार और निजी रिश्तों से जुड़ी जानकारी को काफी सीक्रेट रखते हैं लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने अपने आलीशान घर के कुछ हिस्सों की पब्लिक के सामने रखा है जी हां हम बात कर रहे है उन सेलेब्स की जिन्होंने अपने घरों के अंदर फिल्मों की शूटिंग की है. आइए जानते है बॉलीवुड की कौन कौन सी फिल्मे है जो बॉलीवुड सेलेब्स के घरों में शूट हुई है.
इन दिनों सैफ अली खान अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज तांडव को लेकर काफी सुर्खियों में है. ‘तांडव’ एक दिलचस्प राजनीतिक ड्रामा वेब सीरीज है. वही इस सीरीज से जुडी एक बेहद दिलचस्प बात का खुलासा हुआ है. आप जानकर हैरान हो जायेंगे की इस सीरीज के कई सीन पटौदी खानदान के पुश्तैनी आलीशान पटौदी महल में शूट किए गए है. सैफ ने खुद इस बारे में खुलासा किया था. मिड डे से बात करते हुए सैफ ने बताया कि उन्होंने ‘तांडव’ के मेकर्स को पटौदी पैलेस में शूटिंग की इजाजत दी थी. सैफ ने आगे कहा की मुझे इसे कभी-कभी शूटिंग के लिए देने में कोई परेशानी नहीं है क्योंकि 340 दिनों तक ये बिना इस्तेमाल के ही रहता है. इस पटौदी पैलेस में फिल्म वीर ज़ारा के भी कुछ सीन शूट किये गए थे, इस महल में ‘वीरा-ज़ारा’ के साथ साथ ‘मंगल पांडेय’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों की भी शूटिंग की गयी थी.
शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी थी, लेकिन इस फिल्म की एक खास बात है कि इस फिल्म के कुछ सीन शाहरुख़ खान के आलीशान घर मन्नत में शूट किए गए थे, यहां तक कि डायरेक्टर ने शाहरुख के घर के बाहर उनके फैंस को भी शूट कर लिया था.
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान काफी हिट रही थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. इस फिल्म को दूसरे देशो से भी खूब प्यार मिला था. इस फिल्म की भी एक खास बात है कि इसके कुछ सीन सलमान के पनवेल स्थित फार्महाउस पर शूट हुए थे.
संजय दत्त की जीवनी पर बनी फिल्म संजू तो सभी को याद ही होगी इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था. इस फिल्म में कुछ सीन संजय दत्त के घर में ही शूट किये गए थे,
करीना कपूर और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म की एंड का ज्यादा चली नहीं थी लेकिन इस फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी अच्छा था. इस फिल्म का सीन जिसमे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने कैमियो किया था, इस सीन की शूटिंग अमिताभ बच्चन के घर जलसा में हुई थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…