Celebrity Data bank

मुकेश अंबानी का बचपन से एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने तक का सफर

मुकेश अंबानी का जन्म साल 1957 में भारत में नहीं बल्कि यमन कंट्री के एडन सिटी में हुआ था. जिस वक़्त मुकेश अंबानी का जन्म हुआ था उस वक़्त मुकेश अम्बानी के पिता धीरूभाई अंबानी और माता कोकिलाबेन एडन सिटी में रहते थे. मुकेश अंबानी का जन्म जिस वक्त हुआ था, उस वक्त इनका परिवार इतना अमीर नहीं था और ये अपने परिवार के साथ दो रूम के बैडरुम में रहा करते थे. मुकेश अंबानी के अलावा धीरूभाई की तीन और संताने हैं, जिनमें से मुकेश सबसे बड़े हैं. उनके बाद मुकेश के एक छोटे भाई और दो छोटी बहने है.

मुकेश अंबानी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई शहर के हिल ग्रेंज हाई स्कूल से हासिल की हुई है, जबकि इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई केमिकल इंजीनियरिंग में मुंबई के रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान से की थी. अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद आगे की शिक्षा हासिल करने के लिए इन्होंने अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था. हालांकि इन्होंने बीच में ही अपनी ये पढ़ाई छोड़ दी थी और वापस भारत में आकर अपने पिता का बिजनेस ज्वाइन कर लिया था.

Veteran Indian Industrialist Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी को इनका व्यापार इनके पिता से विरासत में मिला है और मुकेश अंबानी ने इस बिज़नेस को बहुत बड़े मुकाम पर पहुंचाया है. मुकेश अंबानी 18 वर्ष की आयु में ही अपने पिता के साथ मिलकर उनका व्यापार संभालने लगे थे. मुकेश जब 18 साल के थे, तब इनको इनके पिता धीरूभाई अंबानी ने अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड मेंबर में शामिल कर लिया था. दरअसल उस समय रिलायंस टैक्‍सटाइल के क्षेत्र में काम कर रही थी। तब केंद्र सरकार ने मैन्‍युफैक्‍चरिंग को निजी क्षेत्रों के लिए भी खोलना तय किया। इसके बाद ख्‍यात औद्योगिक घराने जैसे टाटा, बिरला आदि समूहों ने इसके लिए किस्‍मत आजमाई लेकिन धीरूभाई अंबानी इनसे आगे निकल गए. उन्‍हें पोलिस्‍टर मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट लगाने का लाइसेंस प्राप्‍त हो गया। यह प्‍लांट मुकेश अंबानी के जीवन का बहुत बड़ा प्रोजेक्‍ट था। इसके लिए ही उन्‍होंने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। यहां सफलता मिलने के बाद रिलायंस का कारोबार फैलने लगा। टैक्‍सटाइल तक सीमित ना रहकर रिलायंस ने पेट्रोलियम, गैस प्रोडक्‍शन, रिफाइनिंग, ऑइल और पेट्रोकेमिकल्‍स जैसे क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी.

1981 से मुकेश अंबानी ने रिलायंस का कारोबार संभाला और तब रिलायंस इंफोकॉम लिमिटेड कंपनी के नाम से स्‍थापना की। ऐसा माना जा सकता है कि तकनीकी दिशा में रिलायंस का यह पहला बड़ा कदम था. टेलीकॉम सेक्‍टर का रिलायंस जियो बहुत उल्‍लेखनीय रूप से सफल है, जो टेक्‍नोलॉजी, टेलीकॉम और मीडिया सेक्‍टर में भी अपनी जड़ें मजबूत कर चुका है। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुके है.

धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के बाद उनका व्यापार उनके दो बेटो के बीच में बांट दिया गया था और तब से ये भाई अपना अपना व्यापार अगल-अलग संभाल रहे हैं. मुकेश के छोटे भाई अनिल भी जाने माने बिजनेसमैन है.

Mukesh Ambani with his Family

साल 1985 में मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी से शादी की थी उनके दो बेटे हैं- अनंत अंबानी और आकाश अंबानी। बेटी का नाम है ईशा अंबानी। मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे लग्जरी घरों में शुमार एंटीलिया में रहते हैं. मुकेश अम्बानी के इस घर में 27 फ्लोर है. इस लग्जरी घर मे 600 नौकर काम करते है. मुकेश अंबानी का आलीशान एंटीलिया 27 मंजिला है. धरती पर जो सबसे महंगे घर हैं उनमें एंटीलिया का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. इसी घर में मुकेश और नीता अंबानी अपने दोनों बेटों और मां कोकिलाबेन के साथ रहते हैं. मुंबई में बने इस शानदार घर को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके लिए मुकेश अंबानी 15 लाख रुपए प्रतिमाह देते हैं. एंटीलिया को इस तरह से बनाया गया है कि वह रिक्टर स्केल पर 8 तक के भूकंप के झटकों में भी सुरक्षित रह सकता है.

Mukesh Ambani’s journey to become India’s richest person

मुकेश अंबानी को कई पुरस्कारों से नवाज़ा जा चूका है. साल 2000 में, मुकेश को अर्नस्ट एंड यंग इंडिया द्वारा ‘अर्नस्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया था. वर्ष 2016 में, उन्हें नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा ‘विदेशी सहयोगी, यू.एस. नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग’ के रूप में सम्मानित किया गया था. साल 2016 में केमिकल हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से 2016 ओथमर गोल्ड मेडल दिया गया था.

मुकेश अंबानी को फोर्ब्स पत्रिका द्वारा एक दशक में लगातार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में लिस्‍टेड किया गया है। इसके अलावा वे दुनिया के सबसे पॉवरफुल लोगों की सूची में शामिल होने वाले भारत के एकमात्र कारोबारी हैं. साल 2020 के फोर्ब्स लिस्ट पर दुनिया के सबसे अमीर लोगो की लिस्ट में मुकेश अम्बानी 11वे नंबर पर थे.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) आज…

1 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) आज…

1 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े

आज का कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope) (जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है) इस…

1 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े

आज का मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope) (जिनका नाम चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ से शुरू होता है) यदि…

1 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 24 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) इस…

1 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 24 अप्रैल 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) यदि…

1 सप्ताह ago