Entertainment News

राज कपूर से लेकर शाहरुख़ खान तक, इंडस्ट्री में इन सेलेब्स की होली पार्टी है फेमस

बॉलीवुड में सभी त्यौहार बहुत ही धूम धाम से मनाये जाते है. होली या दिवाली, ईद हो या गणेश चतुर्थी बीटाउन के सेलेब्स सब एक होकर इन तीज-त्यौहारों को धूमधाम से मनाते हैं. वही बॉलीवुड में होली पार्टी हमेशा से ही बहुत मशहूर रही है. कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर पर होली सेलिब्रेशन की पार्टी रखते है और जम कर धूम धाम से सभी के साथ मिलकर होली मनाते है. तो आइये जानते है कि बॉलीवुड में किन सेलेब्स की होली पार्टी सबसे फेमस रही है.

राज कपूर (Raj Kapoor)

Raj Kapoor’s Holi party is famous in the Industry

होली पार्टी का ट्रेंड राज कपूर ने शुरू किया था. हर साल होली के मौके पर राज कपूर के आरके स्टूडियो में होली पार्टी रखते थे. आरके स्टूडियो में उन दिनों दिलीप कुमार, मनोज कुमार, शशि कपूर, शम्मी कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, जितेंद्र, हेमा मालिनी जैसे कई बड़े सितारों की पार्टी में शिरकत होती थी. और सभी बेहद धूम धाम से होली का त्यौहार साथ मनाते थे.

जावेद अख्तर (Javed Akhtar)

Javed Akhtar’s Holi party is famous in the Industry

काफी लम्बे से शबाना आजमी और जावेद अख्तर होली पार्टी सेलिब्रेट करते आ रहे है. इनकी पार्टी में भी बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे मस्ती करने पहुंचते थे. लगभग 40 साल पहले शबाना आज़मी के पिता कैफी आजमी ने पार्टी थ्रो करने का ट्रेंड शुरू किया था. जिसके बाद ये ट्रेंड चलता ही रहा और सभी के साथ धूमधाम से त्यौहार मनाते रहे.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

Amitabh Bachchan’s Holi party is famous in the Industry

बॉलीवुड के बिग बी भी बेहद शानदार होली पार्टी का आयोजन करते है. अमिताभ बच्चन का होली सांग रंग बरसे बेहद ही मशहूर है उसी तरह उनकी होली पार्टी भी काफी फेमस है. बिग बी की होली पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद होते है और धूम धाम से जश्न मनाते है. लेकिन इस साल कोरोना की वजह से बच्चन परिवार होली पार्टी आयोजित नहीं करेगा.

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)

Shahrukh Khan’s Holi party is famous in the Industry

बॉलीवुड के किंग खान अपनी वाइफ गौरी खान के साथ सभी त्यौहार बेहद धूम धाम से मनाते है. शाहरुख और गौरी होली का जश्न भी बेहद शानदार तरीके से मनाते है. शाहरुख की होली पार्टी में बड़े-बड़े सितारे पहुंचते हैं. शाहरुख़ की होली पार्टी पहले पानी से मनाई जाती थी लेकिन अब उन्होंने अपनी पार्टी को डिफरंट कर दिया और बाद में उनकी पार्टी में मोगरा के फूलो से मेहमानो का स्वागत किया जाने लगा.

एकता कपूर (Ekta Kapoor)

Ekta Kapoor’s Holi party is famous in the Industry

टेलीविज़न क्वीन एकता कपूर भी पार्टी थ्रू करने में किसी से कम नहीं है. एकता होली की बेहद जबर्दस्त पार्टी थ्रो करती है. एकता की पार्टी में टेलीविज़न के तमाम सितारे शामिल होती है. साथ ही एकता की पार्टी में मज़ेदार खाना और डांस के लिए इनहाउस डीजे भी लगाया जाता है जहा सेलेब्स जम कर धमाकेदार डांस करते है और होली सेलिब्रेट करते है.

यश चोपड़ा (Yash Chopra)

Yash Chopra’s Holi party is famous in the Industry

मशहूर फिल्मकार यश चोपड़ा अपने समय में यशराज स्टूडियो में बेहद शानदार पार्टी रखा करते थे जिसमे बॉलीवुड स्टार चार चाँद लगते थे. लेकिन यश चोपड़ा के निधन के बाद से वह पार्टी का आयोजन होना बंद हो गया है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago