बॉलीवुड में सभी त्यौहार बहुत ही धूम धाम से मनाये जाते है. होली या दिवाली, ईद हो या गणेश चतुर्थी बीटाउन के सेलेब्स सब एक होकर इन तीज-त्यौहारों को धूमधाम से मनाते हैं. वही बॉलीवुड में होली पार्टी हमेशा से ही बहुत मशहूर रही है. कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर पर होली सेलिब्रेशन की पार्टी रखते है और जम कर धूम धाम से सभी के साथ मिलकर होली मनाते है. तो आइये जानते है कि बॉलीवुड में किन सेलेब्स की होली पार्टी सबसे फेमस रही है.
होली पार्टी का ट्रेंड राज कपूर ने शुरू किया था. हर साल होली के मौके पर राज कपूर के आरके स्टूडियो में होली पार्टी रखते थे. आरके स्टूडियो में उन दिनों दिलीप कुमार, मनोज कुमार, शशि कपूर, शम्मी कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, जितेंद्र, हेमा मालिनी जैसे कई बड़े सितारों की पार्टी में शिरकत होती थी. और सभी बेहद धूम धाम से होली का त्यौहार साथ मनाते थे.
काफी लम्बे से शबाना आजमी और जावेद अख्तर होली पार्टी सेलिब्रेट करते आ रहे है. इनकी पार्टी में भी बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे मस्ती करने पहुंचते थे. लगभग 40 साल पहले शबाना आज़मी के पिता कैफी आजमी ने पार्टी थ्रो करने का ट्रेंड शुरू किया था. जिसके बाद ये ट्रेंड चलता ही रहा और सभी के साथ धूमधाम से त्यौहार मनाते रहे.
बॉलीवुड के बिग बी भी बेहद शानदार होली पार्टी का आयोजन करते है. अमिताभ बच्चन का होली सांग रंग बरसे बेहद ही मशहूर है उसी तरह उनकी होली पार्टी भी काफी फेमस है. बिग बी की होली पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद होते है और धूम धाम से जश्न मनाते है. लेकिन इस साल कोरोना की वजह से बच्चन परिवार होली पार्टी आयोजित नहीं करेगा.
बॉलीवुड के किंग खान अपनी वाइफ गौरी खान के साथ सभी त्यौहार बेहद धूम धाम से मनाते है. शाहरुख और गौरी होली का जश्न भी बेहद शानदार तरीके से मनाते है. शाहरुख की होली पार्टी में बड़े-बड़े सितारे पहुंचते हैं. शाहरुख़ की होली पार्टी पहले पानी से मनाई जाती थी लेकिन अब उन्होंने अपनी पार्टी को डिफरंट कर दिया और बाद में उनकी पार्टी में मोगरा के फूलो से मेहमानो का स्वागत किया जाने लगा.
टेलीविज़न क्वीन एकता कपूर भी पार्टी थ्रू करने में किसी से कम नहीं है. एकता होली की बेहद जबर्दस्त पार्टी थ्रो करती है. एकता की पार्टी में टेलीविज़न के तमाम सितारे शामिल होती है. साथ ही एकता की पार्टी में मज़ेदार खाना और डांस के लिए इनहाउस डीजे भी लगाया जाता है जहा सेलेब्स जम कर धमाकेदार डांस करते है और होली सेलिब्रेट करते है.
मशहूर फिल्मकार यश चोपड़ा अपने समय में यशराज स्टूडियो में बेहद शानदार पार्टी रखा करते थे जिसमे बॉलीवुड स्टार चार चाँद लगते थे. लेकिन यश चोपड़ा के निधन के बाद से वह पार्टी का आयोजन होना बंद हो गया है.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…