बॉलीवुड हो या टेलीविज़न यहां अपनी अलग पहचान बनानी पड़ी है लेकिन यह पहचान बनाना आसान नहीं होता है. कई एक्ट्रेस ऐसी है जो रातो रात फेमस हो गयी लेकिन कई ऐसी है जिन्होंने बेहद कड़ी मेहनत कर इंडस्ट्री में अपनी पचना बनाई. कुछ एक्ट्रेस ने तो अपनी पहचान बनाने से पहले बी ग्रेड फिल्मो में भी काम किया. तो आइये आज जानते है टेलीविज़न की उन एक्ट्रेस के बारे में जो आज काफी फेमस है लेकिन फेमस होने से पहले बी ग्रेड फिल्मो में भी काम कर चुकी है.
टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई आज घर घर में फेमस है. रश्मि देसाई को टीवी शो उतरन से पहचान मिली थी. इस शो के सिवा रश्मि कई टीवी शोज में नज़र आ चुकी है. आज टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रश्मि ने कभी बी ग्रेड और भोजपुरी फिल्मो में भी काम किया है. रश्मि को बी-ग्रेड फिल्म ‘ये लम्हे जुदाई के’ में देखा गया था इस फिल्म में रश्मि ने कई हॉट सीन भी किये थे.
एकता कपूर के टीवी शो कसौटी ज़िंदगी की में कमोलिका का किरादर निर्भर कर फेमस हुई उर्वशी ढोलकिया छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने से पहले बी ग्रेड फिल्मो में काम कर चुकी है. उर्वशी ने बी ग्रेड फिल्म ‘स्वप्नम’ में काम किया था यह फिल्म काफी फेमस भी रही थी इस फिल्म में उर्वशी ने कई हॉट सीन्स किये थे.
टेलीविज़न का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह काफी पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है. अर्चना को कई बॉलीवुड फिल्मो में भी देखा गया है. लेकिन फिल्मो में अपनी पहचान बनाने से पहले अर्चा भी बी ग्रेड फिल्मो में काम कर चुकी है. अर्चना बी ग्रेड फिल्म ‘रात के गुनाह’ में नजर आ चुकी है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन के किरदार से फेमस टेलीविज़न एक्ट्रेस दिशा वकानी ने अपने दयाबेन किरदार से टेलीविज़न और दर्शको के बीच अपनी पहचान बनाई. पर शयद ही उनके फैंस जानते हो की दिशा फेमस होने से पहले बी ग्रेड फिल्मो में काम कर चुकी है. दिशा बी ग्रेड फिल्म ‘कमसिन- द अनटच्ड’ में नज़र आ चुकी है. इस फिल्म में दिशा ने कई हॉट सीन्स भी किये थे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…