Entertainment News

रश्मि देसाई से दिशा वकानी तक ये पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस कर चुकी है बी ग्रेड फिल्मो में काम

बॉलीवुड हो या टेलीविज़न यहां अपनी अलग पहचान बनानी पड़ी है लेकिन यह पहचान बनाना आसान नहीं होता है. कई एक्ट्रेस ऐसी है जो रातो रात फेमस हो गयी लेकिन कई ऐसी है जिन्होंने बेहद कड़ी मेहनत कर इंडस्ट्री में अपनी पचना बनाई. कुछ एक्ट्रेस ने तो अपनी पहचान बनाने से पहले बी ग्रेड फिल्मो में भी काम किया. तो आइये आज जानते है टेलीविज़न की उन एक्ट्रेस के बारे में जो आज काफी फेमस है लेकिन फेमस होने से पहले बी ग्रेड फिल्मो में भी काम कर चुकी है.

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

Rashami Desai worked in B grade films

टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई आज घर घर में फेमस है. रश्मि देसाई को टीवी शो उतरन से पहचान मिली थी. इस शो के सिवा रश्मि कई टीवी शोज में नज़र आ चुकी है. आज टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रश्मि ने कभी बी ग्रेड और भोजपुरी फिल्मो में भी काम किया है. रश्मि को बी-ग्रेड फिल्म ‘ये लम्हे जुदाई के’ में देखा गया था इस फिल्म में रश्मि ने कई हॉट सीन भी किये थे.

उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)

Urvashi Dholakia worked in B grade films

एकता कपूर के टीवी शो कसौटी ज़िंदगी की में कमोलिका का किरादर निर्भर कर फेमस हुई उर्वशी ढोलकिया छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने से पहले बी ग्रेड फिल्मो में काम कर चुकी है. उर्वशी ने बी ग्रेड फिल्म ‘स्वप्नम’ में काम किया था यह फिल्म काफी फेमस भी रही थी इस फिल्म में उर्वशी ने कई हॉट सीन्स किये थे.

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh)

Archana Puran Singh worked in B grade films

टेलीविज़न का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह काफी पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है. अर्चना को कई बॉलीवुड फिल्मो में भी देखा गया है. लेकिन फिल्मो में अपनी पहचान बनाने से पहले अर्चा भी बी ग्रेड फिल्मो में काम कर चुकी है. अर्चना बी ग्रेड फिल्म ‘रात के गुनाह’ में नजर आ चुकी है.

दिशा वकानी (Disha Vakani)

Disha Vakani worked in B grade films

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन के किरदार से फेमस टेलीविज़न एक्ट्रेस दिशा वकानी ने अपने दयाबेन किरदार से टेलीविज़न और दर्शको के बीच अपनी पहचान बनाई. पर शयद ही उनके फैंस जानते हो की दिशा फेमस होने से पहले बी ग्रेड फिल्मो में काम कर चुकी है. दिशा बी ग्रेड फिल्म ‘कमसिन- द अनटच्ड’ में नज़र आ चुकी है. इस फिल्म में दिशा ने कई हॉट सीन्स भी किये थे.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago