फिल्म इंडस्ट्री में रिश्ते बनना और टूटना कोई नयी बात नहीं है, अक्सर हम सुनते है किसी सेलेब्स ने शादी की तो किसी की शादी टूट गयी. लेकिन आज हम आपको उन कपल के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने रिश्ते को तोड़ने की बजाए दूसरा मौका दिया. इतना ही नहीं इन कपल ने दूसरा मौका देने के बाद ख़ुशी से जीवन भी जिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर और ऋषि कपूर काफी परफेक्ट कपल लगते थे. नीतू ने ऋषि कपूर की आखिरी सांस तक उनका साथ दिया था. दोनों की शादी के बीच में दिक्क़ते आयी लेकिन नीतू ने अपनी शादी को दूसरा मौका दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतू और ऋषि के रिश्ते में दिक्क्त की वजह शराब थी. नीतू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऋषि कपूर उनके साथ शराब के नशे में बदसलूकी तक किया करते थे। हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया।
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच भी खटास आ गयी थी यह दोनों का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया था. आलिया ने बताया था कि जब वो प्रेगनेंट थीं तो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का अफेयर चल रहा था और वो अकेले डिलीवरी करवा रही थीं. लेकिन नवाजुद्दीन ने अपनी गलती को समझा और उससे सुधारा जब आलिया को कोरोना हुआ था तब नवाज ने दोनों बच्चों का ख्याल बहुत रखा. जिसके बाद आलिया ने नवाज़ से रिश्ता तोड़ने के बजाय उन्हें दूसरा मौका देने का फैसला किया।
बिग बॉस 14 की विनर और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलेक ने इस शो के दौरान एक टास्क में पति अभिनव शुक्ला संग तलाक की बात नेशनल टीवी पर बताई थी. बिग बॉस में ये कपल साथ नज़र आए थे शो में आने से पहले दोनों एक दूसरे से अलग होने वाले थे लेकिन इन दोनों ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया और साथ शो में नज़र आए। शो में ही दोनों ने तलाक न लेने का फैसला कर लिया था और अब दोनों शो के बाद साथ ख़ुशी से रह रहे है और काफी स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर कर रहे है.
टीवी एक्ट्रेस चारु आसोपा और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने साल 2019 में शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन देखने को मिली जिस वजह से दोनों ने सोशल मीडिया से एक दूसरे संग सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे और एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था. लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने के सिवा उसे सुलझाया और एक दूसरे को दुबारा चांस भी दिया जिसके बाद दोनों साल 2020 के अंत से साथ काफी समय बिताते और ट्रिप्स एन्जॉय करते भी नज़र आये. हाल ही में दोनों गोवा में साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे थे.
ज़रीना वहाब और आदित्य पंचोली में भी कई दिक्क़ते आयी लेकिन इन दिक्क्तों के बात भी दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने के बजाय दूसरा मौका दिया. जब बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रही थी उस समय आदित्य ने कांगा ने काफी मदद की जिस वजह से दोनों के बीच करीबी बढ़ी इस वक़्त आदित्य शादी शुदा थे, कंगना से अफेयर की बात पता लगने पर ज़रीना ने आदित्य से दुरी बना ली थी. लेकिन कुछ समय बाद कंगना ने आदित्य पर शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था उस समय ज़रीना ने आदित्य का सपोर्ट किया जिसके बाद ज़रीना और आदित्य एक बार फिर से साथ हो गए।
टीवी स्टार कीथ और मॉडल रोशेल ने भी अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया। दरअसल खबर थी कि दोनों ने ऐसा कोर्स करने का फैसला किया जिससे उनके रिश्ते की चमक बनी रहे. इसलिए लॉकडाउन के दौरान इस कपल ने मैरिज काउंसलिंग ली थी.कीथ और रोशेल इस काउंसलिंग के द्वारा अपने रिश्ते को और मजबूत करने की कोशिश करते थे. साथ ही दोनों ही अपने व्यक्तित्व को एक कपल के तौर पर उभारते नजर आएं थे. काउंसलिंग के बाद दोनों और भी स्ट्रांग रिलेशन साथ शेयर करते है.
टीवी सेलेब अमित टंडन ने साल 2007 में डर्मेटोलॉजिस्ट रूबी टंडन से शादी की थी. इस कपल की एक बेटी भी है जिसका नाम जियाना है. शादी के कुछ सालो बाद दोनों के बीच तकरार होने लगी जिसकी वजह से इनकी शादी खतरे में आ गयी थी लेकिन साल 2017 में एक घटना ने दोनों को वापस एक दूसरे के करीब कर दिया था. खबर थी कि साल 2017 में रूबी को दुबई में दुर्व्यवहार के मामले में अरेस्ट किया गया था जिसके बाद अमित ने रूबी को बचाया था जिसके बाद दोनों के बीच की सभी दूरी खत्म हो गयी थी.
इस लिस्ट में बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा भी शामिल है. दरअसल खबरे थी कि गोविंदा का शादी के बाद फिल्म ‘हद कर दी आपने’ के बाद एक्ट्रेस रानी मुखर्जी संग अफेयर था, जिसकी जानकारी गोविंदा की वाइफ सुनीता को हो गयी थी. लेकिन सुनीता ने गोविंदा को छोड़ने की बजाए उन्हें दूसरा मौका दिया और गोविंदा ने भी अपनी गलती को समझा और माफ़ी मांग कर पत्नी संग खुशहाल शादीशुदा जीवन जीना शुरू किया. एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने इस बात को कबूली थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…