कल यानि 13 मई को पूरी दुनिया में सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ”राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई” रिलीज की जाएगी. वही कुछ समय पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था. इस ट्रेलर में सलमान खान दिशा पटानी को किस करते नज़र आये. वही ट्रेलर आने के बाद यह सीन काफी वायरल होने लगा. हाल ही में सलमान खान ने खुलासा की इस किसिंग सीन से पहले दिशा के मुँह पर टेप लगाया गया था सलमान ने दिशा के टेप वाले फेस पर किस किया था. सलमान ने बताया की उन्होंने अपनी नो किसिंग पॉलिसी नहीं तोड़ी न कभी तोड़ेंगे. सलमान खान के सिवा बॉलीवुड में और भी कई सेलेब्स है जो फिल्मो में नो किसिंग पॉलिसी अपनाते है, तो आइये आज जानते है किन किन सेलेब्स ने नो किसिंग पॉलिसी अपनाई है.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने कई रोमांटिक फिल्मो में काम किया है. लेकिन अजय देवगन ने हमेशा से फिल्मो में नो पॉलिसी अपनाई है. फिल्मो में अजय को रोमांस करते तो देखा गया है लेकिन अजय ने कभी किसिंग सीन नहीं किया है.
एडल्ट स्टार सनी लियोनी बॉलीवुड में कई फिल्मे कर चुकी है, नो किसिंग पॉलिसी अपनाती है. दरअसल सनी को किसिंग सीन देना कंफर्टेबल नहीं लगता है, हालांकि वो कई फिल्मो में इंटिमेट सीन कर चुकी है.
इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी भी शामिल है। शिल्पा ने अपने करियर में बहुत सी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्होंने कभी किसी फिल्म में किसिंग सीन नहीं किए। शिल्पा ज्यादातर पारिवारिक फिल्मों में ही नजर आईं हैं।
सलमान खान की फिल्म दबंग से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी नो किसिंग पॉलिसी को अपनाया है. अक्षय कुमार संग फिल्म हॉलिडे में सोनाक्षी का एक लिप लॉक सीन था जिसे सोनाक्षी ने करने से इंकार कर दिया था.
फिल्म गजनी से अपना डेब्यू करने वाली असिन भी फिल्मो में किसिंग सीन देने से कतराती है. असिन को फिल्मो में किसिंग सीन देना कम्फर्टेबले नहीं लगता है.
मेरे ब्रदर की दुल्हन फिल्म में नज़र आये अली जफर भी लिस्ट में शामिल है. अली एक पाकिस्तानी एक्टर है और उन्होंने भी फिल्मों में किसिंग सीन करने से मना कर रखा है. अली अदिती राव हैदरी के संग लंदन पेरिस न्यूयॉर्क फिल्म में नज़र आये थे, इस फिल्म में उनका एक किसिंग सीन था जो अली ने करने से मना कर दिया था तब ये सीन अली के बॉडी डबल की मदद से शूट किया गया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…