From Samantha Akkineni to Rashmika Mandanna, these South actress got a special tattoo done at a special place
बॉलीवुड एक्ट्रेस हो या साउथ एक्ट्रेस सभी अपने लाइफस्टाइल, पहनावे और फैशन को लेकर चर्चा में बनी रहती है. फैशन की बात की जाए तो आजकल शरीर पर टैटू गुदवाना एक फैशन सा बन गया है. बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ने अपने बॉडी के अलग अलग पार्ट पर टैटू बनवाया हुआ है वही साउथ सिनेमा की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो टैटू बनवाना बहुत पसंद करती हैं. तो आइये आज जानते है साउथ की कौन कौन सी एक्ट्रेस है जिन्होंने टैटू बनवाया हुआ है.
कमल हसन की बेटी श्रुति हसन न सिर्फ साउथ सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड में भी काफी पॉपुलर है. श्रुति हसन फैशन के मामले में पीछे नहीं है श्रुति ने अपने शरीर पर टोटल पांच टैटू बनवाए हैं. पहला टैटू उनकी कलाई पर बना है, दूसरा टैटू उन्होंने अपने पैर में बनवाया है। इसके अलावा तीसरा टैटू उनके बैक पर है तो वही चौथा उनके कान के पीछे बना हुआ हैं, जिसमें म्यूज़िक का साइन है। उन्होंने एक टैटू अपने बाए हाथ के कंधें के पास बनवाया है.
साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार नागार्जुन की बहू समांथा अक्किनेनी को भी टैटू का बेहद शौक है. सामंथा अक्किनेनी ने अपनी दाहिनी कलाई पर एक ‘वाइकिंग’ का चिन्ह बनवाया है, वही उनके पति और साउथ के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य ने भी बिलकुल ऐसा ही टैटू बनवाया है. इसके अलावा भी समांथा ने अपनी गर्दन पर ‘YMC’ और अपने पति नागा चैतन्य के सिग्नेचर का टैटू बनवा रखा है.
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना भी इस लिस्ट में शामिल है. रश्मिका अपने लुक और स्टाइल से लोगों के दिलों पर राज करती है. वही रश्मिका ने अपने दाहिने हाथ पर टैटू बनवाया हुआ है. रश्मिका ने अपने हाथ पर ‘इरिप्लेसेबल’ लिखा टैटू बनवाया है. उनके इस टैटू का मतलब है, ‘जो बदला न जा सके।’
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा भी इस लिस्ट में शामिल है. आपको बतादें कि एक समय में नयनतारा और प्रभुदेवा अपने रिश्ते को लेकर खूब चर्चा में रहते थे. हालांकि अब दोनों अलग हो चुके है. नयनतारा ने अपने हाथ पर प्रभुदेवा के नाम का टैटू बनवाया था. ब्रेकअप के बाद नयनतारा ने इस नाम को मिटाया नहीं बल्कि उसे अब मॉडिफाइड करवाकर ‘पॉजिटिविटी’ कर दिया है.
तृषा कृष्णन भी साउथ का बड़ा चेहरा हैं। साउथ के अलावा वो बॉलीवुड में अक्षय कुमार के साथ फिल्म खट्टा-मीठा में भी नजर आ चुकी हैं. तृषा कृष्णन भी टैटू बनवाने की शौकीन हैं, उन्होंने भी अपने शरीर पर कई टैटू बनवाए हैं। तृषा कृष्णन ने अपने शरीर पर अपने पसंदीदा कार्टून फाइंडिंग नेमो की फिश का डिजाइन बनवाया है। इसके अलावा भी उनके कंधे पर एक और हाथ की कलाई पर दो टैटू बने हुए हैं.
साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस प्रियामणि अपने पिता से बेहद प्यार करती है और यह उनके टैटू से साफ़ जाहिर होता हैं। प्रियमणि ने अपने हाथों की कलाई पर ‘डैडीज गर्ल’ लिखवाया है। प्रिया हाल ही में ‘द फैमिली मैन 2’ में नजर आईं थीं, जिसमें उन्होंने मनोज बाजपेयी की पत्नी सुचि की भूमिका निभाई थी।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…