बॉलीवुड की एक्शन फिल्मे दर्शकों के खूब पसंद आती है. बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के साथ-साथ रोमांस और असल जिंदगी पर आधारित फिल्में भी काफी बनाई जाती हैं. दर्शको को एक्शन फिल्मो का काफी क्रेज होता है. बॉलीवुड में कई फिल्मों में एक्शन सीन के लिए सेलेब्स के बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जाता है. वही कई सेलेब्स ऐसे है जो अपनी फिल्मो में किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल न करते हुए खुद से ही स्टंट्स करना पसंद करते है. तो आइये आज जानते है कौन कौन से बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने फिल्मो में खुद से स्टंट किया है.
बॉलीवुड के किंग खान वैसे तो रोमांस के बादशाह है. लेकिन शायद ही दर्शक इस बात को जानते हो की शाहरुख़ अपनी फिल्मो में ज्यादातर एक्शन खुद ही करना पसंद करते है. शाहरुख़ ने फिल्म दिलवाले और हैप्पी न्यू ईयर में स्टंट सीन खुद ही किए थे.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस लिस्ट में शामिल है. चांदनी चौक टू चाइना, बाजीराव मस्तानी, और ट्रिपल एक्स जैसी कई फिल्मों में दीपिका पादुकोण ने अपने स्टंट्स खुद किये है.
बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाडी कहा जाता है. अक्षय कुमार ने पर्दे पर कई बड़ी फिल्मे दी है वही अक्षय की एक्शन फिल्म्स दर्शको को खूब पसंद आती है. अक्षय कुमार मार्शल आर्ट एक्सपर्ट हैं जिसके चलते वो अपनी कई फिल्मों में खुद से स्टंट करना पसंद करते है.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. प्रियंका को अपनी फिल्मो में बॉडी डबल इस्तेमाल करना पसंद नहीं है जिसके चलते प्रियंका ने फिल्म मैरी कॉम और क्वांटिकों में अपने सारे एक्शन सीन खुद शूट किए थे.
टाइगर श्रॉफ अपने मार्शल आर्ट की वजह से बॉलीवुड में बेहद प्रसिद्ध है. टाइगर की एक्शन फिल्मे भी दर्शको को खूब पसंद आती है। वही टाइगर अपनी अधिकतर फिल्मों में खुद ही स्टंट करते हैं। हीरोपंती से लेकर फ्लाइंग जट और बागी तक अपनी कई फिल्मों में टाइगर ने खुद एक्शन किए हैं.
बॉलीवुड की हॉट और फिट एक्ट्रेस कटरीना भी इस लिस्ट में शमिल है. कटरीना ने अपनी कड़ी मेहनत से बॉलीवुड में जगह बनाई है वही कटरीना को भी अपने स्टंट खुद से करना पसंद है. कटरीना कैफ ने अपनी फिल्म धूम 3 और एक था टाइगर में सारे स्टंट्स खुद किए थे.
टाइगर की तरह ही विद्युत जामवाल भी बॉलीवुड में अपने एक्शन के लिए काफी मशहूर हैं. मार्शल आर्ट में विद्युत जामवाल को महारत हासिल है. जिसके चलते विद्युत अपनी फिल्मों में खुद से स्टंट करते है. अपनी फिल्म कमांडो और जंगल में विद्युत ने कई बेहतरीन स्टंट्स किए है.
सोनाक्षी सिन्हा को बॉलीवुड की दबंग गर्ल भी कहा जाता है. सोनाक्षी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तब उनकी पहली फिल्म में वो बेहद सीधी साधी लड़की के किरदार में नज़र आयी थी लेकिन असल ज़िंदगी में सोनाक्षी काफी दबंग है. सोनाक्षी ने अपनी फिल्म फोर्स 2 और अकीरा में खुद ही स्टंट किए हैं.
ऋतिक रोशन अपने लुक, अभिनय और डांस को लेकर दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. वही ऋतिक को कई एक्शन फिल्मों में भी देखा गया है वही ऋतिक अपनी फिल्मों में खुद ही एक्शन करना पसंद करते है. फिल्म बैंग-बैंग में ऋतिक खुद ही एक्शन करते हुए नजर आए थे.
साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया है. वही तापसी ने अपनी फिल्म नाम शबाना के लिए खासतौर पर जूड़ो की ट्रेनिंग ली थी और इस फिल्म में अपने सारे तापसी ने स्टंट्स खुद ही किए थे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…