Entertainment News

शाहरुख़ खान से लेकर कटरीना कैफ तक ये सेलेब्स अपने फिल्मों में खुद करते स्टंट्स

बॉलीवुड की एक्शन फिल्मे दर्शकों के खूब पसंद आती है. बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के साथ-साथ रोमांस और असल जिंदगी पर आधारित फिल्में भी काफी बनाई जाती हैं. दर्शको को एक्शन फिल्मो का काफी क्रेज होता है. बॉलीवुड में कई फिल्मों में एक्शन सीन के लिए सेलेब्स के बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जाता है. वही कई सेलेब्स ऐसे है जो अपनी फिल्मो में किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल न करते हुए खुद से ही स्टंट्स करना पसंद करते है. तो आइये आज जानते है कौन कौन से बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने फिल्मो में खुद से स्टंट किया है.

शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan)

Shahrukh Khan do his own stunts in his films

बॉलीवुड के किंग खान वैसे तो रोमांस के बादशाह है. लेकिन शायद ही दर्शक इस बात को जानते हो की शाहरुख़ अपनी फिल्मो में ज्यादातर एक्शन खुद ही करना पसंद करते है. शाहरुख़ ने फिल्म दिलवाले और हैप्पी न्यू ईयर में स्टंट सीन खुद ही किए थे.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

Deepika Padukone do her own stunts in her films

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस लिस्ट में शामिल है. चांदनी चौक टू चाइना, बाजीराव मस्तानी, और ट्रिपल एक्स जैसी कई फिल्मों में दीपिका पादुकोण ने अपने स्टंट्स खुद किये है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

Akshay Kumar do his own stunts in his films

बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाडी कहा जाता है. अक्षय कुमार ने पर्दे पर कई बड़ी फिल्मे दी है वही अक्षय की एक्शन फिल्म्स दर्शको को खूब पसंद आती है. अक्षय कुमार मार्शल आर्ट एक्सपर्ट हैं जिसके चलते वो अपनी कई फिल्मों में खुद से स्टंट करना पसंद करते है.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

Priyanka Chopra do her own stunts in her films

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. प्रियंका को अपनी फिल्मो में बॉडी डबल इस्तेमाल करना पसंद नहीं है जिसके चलते प्रियंका ने फिल्म मैरी कॉम और क्वांटिकों में अपने सारे एक्शन सीन खुद शूट किए थे.

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)

Tiger Shroff do his own stunts in his films

टाइगर श्रॉफ अपने मार्शल आर्ट की वजह से बॉलीवुड में बेहद प्रसिद्ध है. टाइगर की एक्शन फिल्मे भी दर्शको को खूब पसंद आती है। वही टाइगर अपनी अधिकतर फिल्मों में खुद ही स्टंट करते हैं। हीरोपंती से लेकर फ्लाइंग जट और बागी तक अपनी कई फिल्मों में टाइगर ने खुद एक्शन किए हैं.

कटरीना कैफ (Katrina Kaif)

Katrina Kaif do her own stunts in her films

बॉलीवुड की हॉट और फिट एक्ट्रेस कटरीना भी इस लिस्ट में शमिल है. कटरीना ने अपनी कड़ी मेहनत से बॉलीवुड में जगह बनाई है वही कटरीना को भी अपने स्टंट खुद से करना पसंद है. कटरीना कैफ ने अपनी फिल्म धूम 3 और एक था टाइगर में सारे स्टंट्स खुद किए थे.

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal)

Vidyut Jammwal do his own stunts in his films

टाइगर की तरह ही विद्युत जामवाल भी बॉलीवुड में अपने एक्शन के लिए काफी मशहूर हैं. मार्शल आर्ट में विद्युत जामवाल को महारत हासिल है. जिसके चलते विद्युत अपनी फिल्मों में खुद से स्टंट करते है. अपनी फिल्म कमांडो और जंगल में विद्युत ने कई बेहतरीन स्टंट्स किए है.

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)

Sonakshi Sinha do her own stunts in her films

सोनाक्षी सिन्हा को बॉलीवुड की दबंग गर्ल भी कहा जाता है. सोनाक्षी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तब उनकी पहली फिल्म में वो बेहद सीधी साधी लड़की के किरदार में नज़र आयी थी लेकिन असल ज़िंदगी में सोनाक्षी काफी दबंग है. सोनाक्षी ने अपनी फिल्म फोर्स 2 और अकीरा में खुद ही स्टंट किए हैं.

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

Hrithik Roshan do his own stunts in his films

ऋतिक रोशन अपने लुक, अभिनय और डांस को लेकर दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. वही ऋतिक को कई एक्शन फिल्मों में भी देखा गया है वही ऋतिक अपनी फिल्मों में खुद ही एक्शन करना पसंद करते है. फिल्म बैंग-बैंग में ऋतिक खुद ही एक्शन करते हुए नजर आए थे.

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)

Taapsee Pannu do her own stunts in her films

साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया है. वही तापसी ने अपनी फिल्म नाम शबाना के लिए खासतौर पर जूड़ो की ट्रेनिंग ली थी और इस फिल्म में अपने सारे तापसी ने स्टंट्स खुद ही किए थे.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago