Entertainment News

पति की काली करतूतों के कारण इन एक्ट्रेस को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था और देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद राज को मंगलवार की दोपहर कोर्ट में पेश किया गया था जहां उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. राज पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें ऐप पर दिखाने का आरोप है. वही पुलिस ने दावा किया कि कुंद्रा के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत है. राज की गिरफ्तारी के चलते शिल्पा बेहद परेशान है और राज की गिरफ्तारी का असर उनके काम पर भी पड़ा है बताया जा रहा है कि पति के विवादों में फंसने के बाद शिल्पा सुपर डांसर चैप्टर 4 शो को अलविदा कह दिया है. शिल्पा शेट्टी ही नहीं इससे पहले भी कई सेलेब्स ऐसे है जिन्हे अपने पार्टनर के चलते विवादों का सामना करना पड़ा.

दिव्या खोसला (Divya Khosla)

Divya khosla had to face embarrassment due to husband’s black deeds

टी सीरीज के संस्थापक व कैसेट किंग गुलशन कुमार के बेटे और टी सीरीज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के खिलाफ हाल ही में बलात्कार का केस दर्ज किया गया था। भूषण कुमार पर आरोप है कि उन्होंने टी सीरीज के प्रोजेक्ट में काम दिलाने का लालच देकर एक 30 साल की महिला के साथ बलात्कार किया है. भूषण पर पहले भी कई महिलाओं ने काम दिलाने के बहाने रेप या यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. लेकिन भूषण कुमार ने हमेशा ही इन आरोपों को बेबुनियाद ही बताया है. वही ऐसे समय में उनकी पैनी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला हमेशा उनका सपोर्ट करती है जिसके चलते दिव्या को काफी परेशानी और ट्रोलर्स को झेलना पड़ता है.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

Malaika Arora had to face embarrassment due to husband’s black deeds

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पति और बॉलीवुड एक्टर अरबाज़ खान को सट्टेबाज़ी की लत थी. वही अरबाज खान का नाम आईपीएल सट्टेबाजी में भी आया था वही इसके चलते अरबाज खान कानूनी पचड़े में भी फंस गए थे. अरबाज ने सट्टेबाजी में 2.8 करोड़ हारे थे और उन्होंने इस बात को कबूला था अरबाज़ की इस लत की वजह से मलाइका को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा बताया जाता है कि अरबाज़ की इस आदत की वजह से ही मलाइका उनसे अलग हुई.

शिवांगी कोल्हापुरे (Shivangi Kolhapure)

Shivangi Kolhapure had to face embarrassment due to husband’s black deeds

साल 2005 में एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान शक्ति कपूर पर लड़कियों को फिल्मो में रोल देने के बहाने गलत डिमांड करने का आरोप लगा था, जिसके बाद शक्ति कपूर का करियर भी चौपट हो गया था वही शक्ति कपूर की इस हरकत का खामियाज़ा उनकी पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को भी भरना पड़ा था.

ऋचा शर्मा (Richa Sharma)

Richa Sharma had to face embarrassment due to husband’s black deeds

साल 1993 को मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाकों से पूरा देश दहल उठा था. 12 मार्च 1993 को मुंबई में एक के बाद एक 12 बम धमाके हुए थे. बम धमाके में 257 लोगों थी तो 800 लोग जख्मी हुए थे. वही इस धमाके में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी दोषी पाए गए थे. संजय दत्त अवैध हथियार रखने के दोषी पाए गए थे और उन्हें टाडा कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी. इस समय संजय दत्त की पत्नी ऋचा शर्मा था. संजय के दोषी पाने की वजह से ऋचा को काफी मुसीबते झेलनी पड़ी थी.

ज़रीना वहाब (Zarina Wahab)

Zarina Wahab had to face embarrassment due to husband’s black deeds

बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को एक साल की जेल हुई थी. साल 2005 में आदित्य पर आरोप लगा था कि उन्होंने बिल्डिंग की पार्किंग में अपने एक पड़ोसी से मार-पीट की थी जिसके बाद पीड़ित ने पंचोली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया और अभिनेता को दोषी पाया गया जिसके बाद उन्हें 1 साल की सजा सुनाई गयी. आदित्य की इस गलती की वजह से उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ज़रीना वहाब को मुश्किलों और तानों का सामना करना पड़ा.

अनुपमा आहूजा (Anupama Ahuja)

Anupama Ahuja had to face embarrassment due to husband’s black deeds

गैंगस्टर’ और ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ जैसी फिल्मो में काम कर चुके एक्टर शाइनी आहूजा पर 2009 में उनके घर काम करने वाली महिला ने रेप का आरोप लगाया था। साल 2011 में, आहूजा को सात साल कारावास की सजा सुनाई गई थी. शाइनी की इस काली करतूत के चलते उनकी पत्नी अनुपमा को काफी परेशानियां देखने को मिली.

नताशा माधवानी (Natasha Madhwani)

Natasha Madhwani had to face embarrassment due to husband’s black deeds

इस लिस्ट मे फरदीन खान का नाम भी शामिल है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘जानशीन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इनके फिल्मी कॅरियर से जड़ चर्चा मे न रहे हो, लेकिन इनकी निजी जिंदगी हमेशा चर्चा मे रहति थी। फरदीन को उनके मुंबई के घर जुहू में कोकीन रखने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था और वो करीब 5 दिनों तक हिरासत में थे. फरदीन ड्रग्स के इतने आदि हो चुके थे जिसके चलते उन्हें डीटोक्सिफिकेशन भी करना पड़ा था. वही फरदीन के जेल जाने पर उनकी पत्नी नताशा को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी.

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)

Madalsa Sharma had to face embarrassment due to husband’s black deeds

मिथुन चक्रवर्ती की बहु और टीवी सीरियल अनुपमा में काव्या का किरदार निभा रही मदालसा शर्मा के पति महाअक्षय को पुलिस ने उनके शादी के पहले गिरफ्तार किया गया था आपको बता दे महाअक्षय पर एक लड़की ने शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाने का आरोप लगाया था जिसके चलते उनके परिवार की काफी बदनामी हुई ही.

भाग्यश्री (Bhagyashree)

Bhagyashree had to face embarrassment due to husband’s black deeds

भाग्यश्री के पति हिमालय दसानी की गिरफ्तारी जुए के हाईप्रोफाइल रैकेट से जुड़े रहने की वजह से की हुई थी. इस दौरान भाग्यश्री कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बची थी.

सुजैन खान (Sussanne Khan)

Sussanne Khan had to face embarrassment due to husband’s black deeds

ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान का सिर शर्म से उस वक्त झुक गया था, जब कंगना रनौत के साथ ऋतिक रोशन का नाम जुड़ने लगा था और इस रिश्ते नाजायज़ रिश्ते की वजह से सुजैन और ऋतिक के रिश्ते में भी दरार आयी. इसके बाद सुजैन खान ने ऋतिक रोशन से तलाक ले लिया था.

आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui)

Aaliya Siddiqui had to face embarrassment due to husband’s black deeds

आलिया और नवाजुद्दीन के रिश्ते की धज्जियां तो तब उड़ी जब नवाज पर अपनी ही बीवी की जासूसी करने का आरोप लगा था, साथ ही उनकी पत्नी की ओर से उन पर धोखाधड़ी और रेप का आरोप भी लगा था. यहां तक कि ये विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों एक दूसरे से तलाक तक लेने वाले थे.

पूनम पांडे (Poonam Pandey)

Poonam Pandey had to face embarrassment due to husband’s black deeds

पूनम पांडे ने शादी के बाद गोवा में हनीमून के दौरान अपने पति पर मोलेस्टेशन का आरोप लगाया था, जिसके बाद गोवा पुलिस ने तुरंत पूनम पांडे के पति सैम बाम्बे को होटल से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल की हवा भी कहानी पड़ी. लेकिन बाद में दोनों में सुलह हो गया और अब दोनों खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago