Entertainment News

श्वेता तिवारी से लेकर दीपशिखा नागपाल तक इन सेलेब्स कि दो बार टूटी शादी

टेलीविज़न से लेकर बॉलीवुड तक कई सेलेब्स की पर्सनल लाइफ से जुडी खबरे अक्सर सुनने को मिलती है. कभी किसी ने शादी की तो कभी किसी की शादी टूटी आए दिन कुछ न कुछ ऐसी खबरे आती रहती है. तो चलिए आज हम आपको बताते है कि कौन कौन से ऐसे सेलेब्स है जिन्होंने दो शादी की लेकिन उनकी दोनों शादियां सफल न हो सकी.

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

Shweta Tiwari did two unsuccessful married

टीवी शो कसौटी ज़िंदगी की से घर घर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस श्वेता एक फेमस नाम बन चुकी है. श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी शादी के दोनों की एक बेटी पलक हुई, शादी के 14 साल बाद श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर उनसे तलाक ले लिया. जिसके बाद साल 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की दोनों का एक बेटा रेयांश हैं। श्वेता और अभिनव के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं है दोनों एक दूसरे से अलग रहते है श्वेता ने अभिनव पर आरोप लगाया है कि वह उनके और उनकी बेटी के साथ मारपीट करते हैं.

चाहत खन्ना (Chahatt Khanna)

Chahatt Khanna did two unsuccessful married

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने साल 2006 में भरत नरसिंघानी से शादी की थी लेकिन यह शादी एक साल भी नहीं चल पायी एक्ट्रेस ने भरत पर मानसिक शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद दोनों साल 2007 में एक दूसरे से अलग हो गए, इसके बाद चाहत ने साल 2013 में फरहान मिर्जा से शादी की लेकिन ज्यादा नहीं चल पाई और चाहत ने फरहान पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा कर साल 2018 में उनसे तलाक ले लिया.

दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal)

Deepshikha Nagpal did two unsuccessful married

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने साल 1997 में जीत उपेंद्र से शादी की थी शादी एक बाद इस कपल ने एक बेटी और एक बेटे का स्वागत किया था, लेकिन शादी के 10 साल बाद दीपशिखा और उपेंद्र का तलाक हो गया. जिसके बाद दीपशिखा ने साल 2012 में केशव अरोड़ा से शादी की लेकिन यह शादी भी ज्यादा नहीं चल पायी और शादी के 4 साल बाद 2016 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया.

स्नेहा वाघ (Sneha Wagh)

Sneha Wagh did two unsuccessful married

सीरियल ‘एक वीर की अरदास वीरा’ में रतनजीत का किरदार निभाने वालीं स्नेहा वाघ ने केवल 19 साल की उम्र में एक्टर अविष्कार दारवेकर संग शादी रचाई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया. स्नेहा वाघर ने घर बसाने का सोचा और साल 2015 में इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी से शादी रचाई, लेकिन आठ महीने बाद दोनों ने तलाक ले लिया था.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago