टेलीविज़न से लेकर बॉलीवुड तक कई सेलेब्स की पर्सनल लाइफ से जुडी खबरे अक्सर सुनने को मिलती है. कभी किसी ने शादी की तो कभी किसी की शादी टूटी आए दिन कुछ न कुछ ऐसी खबरे आती रहती है. तो चलिए आज हम आपको बताते है कि कौन कौन से ऐसे सेलेब्स है जिन्होंने दो शादी की लेकिन उनकी दोनों शादियां सफल न हो सकी.
टीवी शो कसौटी ज़िंदगी की से घर घर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस श्वेता एक फेमस नाम बन चुकी है. श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी शादी के दोनों की एक बेटी पलक हुई, शादी के 14 साल बाद श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर उनसे तलाक ले लिया. जिसके बाद साल 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की दोनों का एक बेटा रेयांश हैं। श्वेता और अभिनव के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं है दोनों एक दूसरे से अलग रहते है श्वेता ने अभिनव पर आरोप लगाया है कि वह उनके और उनकी बेटी के साथ मारपीट करते हैं.
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने साल 2006 में भरत नरसिंघानी से शादी की थी लेकिन यह शादी एक साल भी नहीं चल पायी एक्ट्रेस ने भरत पर मानसिक शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद दोनों साल 2007 में एक दूसरे से अलग हो गए, इसके बाद चाहत ने साल 2013 में फरहान मिर्जा से शादी की लेकिन ज्यादा नहीं चल पाई और चाहत ने फरहान पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा कर साल 2018 में उनसे तलाक ले लिया.
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने साल 1997 में जीत उपेंद्र से शादी की थी शादी एक बाद इस कपल ने एक बेटी और एक बेटे का स्वागत किया था, लेकिन शादी के 10 साल बाद दीपशिखा और उपेंद्र का तलाक हो गया. जिसके बाद दीपशिखा ने साल 2012 में केशव अरोड़ा से शादी की लेकिन यह शादी भी ज्यादा नहीं चल पायी और शादी के 4 साल बाद 2016 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया.
सीरियल ‘एक वीर की अरदास वीरा’ में रतनजीत का किरदार निभाने वालीं स्नेहा वाघ ने केवल 19 साल की उम्र में एक्टर अविष्कार दारवेकर संग शादी रचाई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया. स्नेहा वाघर ने घर बसाने का सोचा और साल 2015 में इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी से शादी रचाई, लेकिन आठ महीने बाद दोनों ने तलाक ले लिया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…