बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है वही इन सेलेब्स की रियल लाइफ पार्टनर भी चर्चाओं में रहती है. लेकिन आज हम बात करेंगे बॉलीवुड एयर टेलीविज़न के कुछ पॉपुलर कोरियोग्राफर के लाइफ पार्टनर के बारे में.
बॉलीवुड में अपने अलग अंदाज वाले डांस के लिए पहचाने जाने वाले पॉपुलर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने साल 2011 में विधि आचार्य से शादी की है.
फिल्म मिस्टर इंडिया में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए कोरियोग्राफर अहमद खान ने मॉडल सायरा खान से शादी की है। अहमद एक एक्टर, प्रोड्यूसर और जाने-माने कोरियोग्राफर हैं अहमद की वाइफ सायरा भी एक प्रोड्यूसर हैं.
बॉलीवुड के पॉपुलर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने लिजेल से शादी की है। रेमो की पत्नी एक फैशन डिजाइनर है। लिजेल ने कई रिएलिटी शो के लिए अपने पति रेमो के कपड़े व जूते डिजाइन किए हैं.
जय हो और बॉडीगार्ड जैसी बॉलीवुड फिल्मों में डांस कोरियोग्राफी करने वाले मुदस्सर खान, डांस रिएलिटी शो भी जज कर चुके हैं। मुदस्सर ने खुबसूरत कोरियोग्राफर अभिश्री सेन से शादी रचाई हैं, दोनों की जोड़ी एकदम परफेक्ट है.
बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और डांस प्लस में बतौर जज नजर आ रहे पुनीत पाठक ने पिछले साल ही अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड निधि मूनी सिंह से शादी की थी. निधि मूनी सिंह द कंटेंट टीम नामक एक प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करती हैं.
भारतीय फिल्म कोरियोग्राफर सलमान युसूफ खान जीटीवी के डांस बेस्ड रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के सीजन 1 के विजेता रह चुके हैं. रियलिटी शो डांस इंडिया डांस जितने के बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ किया है. सलमान युसूफ की शादी साल 2013 में उनकी प्रेमिका फैजा हरमैन से हुई हैं।
जाने-माने फिल्म कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर ने साल 2009 में मॉडल और एक्ट्रेस जेसी रंधावा से शादी की थी.
‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2’ के जज और पॉपुलर कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस ने इंडस्ट्री में अपना खूब नाम कमाया है. 46 साल के टेरेंस लेविस ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन टेरेंस लेविस का नाम अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ जोड़ा गया है. इंडियाज बेस्ट डांसर शो में नोरा कई बार बतौर गेस्ट नज़र आ चुकी है इस दौरान कई बाद टेरेंस को उनके साथ फ़्लर्ट करते हुए देखा गया है जिस वजह से टेरेंस और नोरा का नाम साथ जोड़ा जाता है.
डांस रियलिटी शो से डांसर, कोरियोग्राफर और जज बनने तक का सफर तय करने वाले धर्मेश आज फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुके हैं. डांस के अलावा उन्हें एबीसीडी और एबीसीडी-2 में मुख्य किरदार के रूप में एक्टिंग करते हुए भी देखा गया है। धर्मेश अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर ही रखते हैं। हालांकि, उनके बारे में ऐसी खबरें हैं कि वह किसी मॉडल को डेट कर रहे हैं.
स्लो मोशन में शानदार मूव्स के साथ अपने डांस से लोगों का दिल जीतने वाले राघव जुएल ने भी डांस इंडस्ट्री मे अपना नाम बनाया है. राघव डांस प्लस शो के होस्ट के तौर पर भी लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. राघव के पर्सनल लाइफ की बाद करे तो मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार राघव डांस प्लस शो की जज शक्ति मोहन को डेट कर रहे हैं.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…