Entertainment News

गणेश आचार्य से रेमो डिसूजा तक जाने इन पॉपुलर कोरियोग्राफर के लाइफ पार्टनर

बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है वही इन सेलेब्स की रियल लाइफ पार्टनर भी चर्चाओं में रहती है. लेकिन आज हम बात करेंगे बॉलीवुड एयर टेलीविज़न के कुछ पॉपुलर कोरियोग्राफर के लाइफ पार्टनर के बारे में.

गणेश आचार्य (Ganesh Acharya)

Ganesh Acharya with his life partner

बॉलीवुड में अपने अलग अंदाज वाले डांस के लिए पहचाने जाने वाले पॉपुलर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने साल 2011 में विधि आचार्य से शादी की है.

अहमद खान (Ahmed Khan)

Ahmed Khan with his life partner

फिल्म मिस्टर इंडिया में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए कोरियोग्राफर अहमद खान ने मॉडल सायरा खान से शादी की है। अहमद एक एक्टर, प्रोड्यूसर और जाने-माने कोरियोग्राफर हैं अहमद की वाइफ सायरा भी एक प्रोड्यूसर हैं.

रेमो डिसूजा (Remo D’Souza)

Remo D’Souza with his life partner

बॉलीवुड के पॉपुलर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने लिजेल से शादी की है। रेमो की पत्नी एक फैशन डिजाइनर है। लिजेल ने कई रिएलिटी शो के लिए अपने पति रेमो के कपड़े व जूते डिजाइन किए हैं.

मुदस्सर खान (Mudassar Khan)

Mudassar Khan with his life partner

जय हो और बॉडीगार्ड जैसी बॉलीवुड फिल्मों में डांस कोरियोग्राफी करने वाले मुदस्सर खान, डांस रिएलिटी शो भी जज कर चुके हैं। मुदस्सर ने खुबसूरत कोरियोग्राफर अभिश्री सेन से शादी रचाई हैं, दोनों की जोड़ी एकदम परफेक्ट है.

पुनीत पाठक (Punit Pathak)

Punit Pathak with his life partner

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और डांस प्लस में बतौर जज नजर आ रहे पुनीत पाठक ने पिछले साल ही अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड निधि मूनी सिंह से शादी की थी. निधि मूनी सिंह द कंटेंट टीम नामक एक प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करती हैं.

सलमान युसूफ खान (Salman Yusuff Khan)

Salman Yusuff Khan with his life partner

भारतीय फिल्म कोरियोग्राफर सलमान युसूफ खान जीटीवी के डांस बेस्ड रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के सीजन 1 के विजेता रह चुके हैं. रियलिटी शो डांस इंडिया डांस जितने के बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ किया है. सलमान युसूफ की शादी साल 2013 में उनकी प्रेमिका फैजा हरमैन से हुई हैं।

संदीप सोपारकर (Sandip Soparrkar)

Sandip Soparrkar with his life partner

जाने-माने फिल्म कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर ने साल 2009 में मॉडल और एक्ट्रेस जेसी रंधावा से शादी की थी.

टेरेंस लेविस (Terence Lewis)

Terence Lewis and Nora Fatehi

‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2’ के जज और पॉपुलर कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस ने इंडस्ट्री में अपना खूब नाम कमाया है. 46 साल के टेरेंस लेविस ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन टेरेंस लेविस का नाम अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ जोड़ा गया है. इंडियाज बेस्ट डांसर शो में नोरा कई बार बतौर गेस्ट नज़र आ चुकी है इस दौरान कई बाद टेरेंस को उनके साथ फ़्लर्ट करते हुए देखा गया है जिस वजह से टेरेंस और नोरा का नाम साथ जोड़ा जाता है.

धर्मेश येलेनडे (Dharmesh Yelande)

Dharmesh Yelande is dating a model

डांस रियलिटी शो से डांसर, कोरियोग्राफर और जज बनने तक का सफर तय करने वाले धर्मेश आज फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुके हैं. डांस के अलावा उन्हें एबीसीडी और एबीसीडी-2 में मुख्य किरदार के रूप में एक्टिंग करते हुए भी देखा गया है। धर्मेश अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर ही रखते हैं। हालांकि, उनके बारे में ऐसी खबरें हैं कि वह किसी मॉडल को डेट कर रहे हैं.

राघव जुयाल (Raghav Juyal)

Raghav Juyal is dating Shakti Mohan

स्लो मोशन में शानदार मूव्स के साथ अपने डांस से लोगों का दिल जीतने वाले राघव जुएल ने भी डांस इंडस्ट्री मे अपना नाम बनाया है. राघव डांस प्लस शो के होस्ट के तौर पर भी लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. राघव के पर्सनल लाइफ की बाद करे तो मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार राघव डांस प्लस शो की जज शक्ति मोहन को डेट कर रहे हैं.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago