टेलीविजन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन को अपना तीसरा करोड़पति मिल चुका है।बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले गौतम कुमार झा पहली कोशिश में ही केबीसी के हॉट सीट पर पहुंचे गए और 15 सवालों का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए जीत लिए।
शो के प्रोमो में दिखाया गया अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर गौतम कुमार झा बैठे हुए हैं। तभी अमिताभ खुशी से कहते हैं एक करोड़ ख़ुशी से गौतम अपनी पत्नी को गले से लगाते हैं। इसके बाद अमित जी गौतम के सामने 7 करोड़ का 16 वा प्रश्न रखते है और बताते है की अब गौतम के पास कोई लाइफ लाइन नहीं बची है।
केबीसी के प्रोमो में गौतम की सफलता के पीछे उन्ही पत्नी के सपोर्ट की बात कही गई है। गौतम ने ISM (आईएसएम) धनबाद से एमटेक करने के दौरान सरकारी नौकरी की तैयारी की । उन्हें पहली सफलता कैनरा बैंक के मैनेजर के रूप में मिली। कुछ महीनों बाद ही गौतम को रेलवे में इंजीनियर की नौकरी मिल गई। गौतम अभी पश्चिम बंगाल के आद्रा में सीनियर इंजीनियर के पद पर पोस्टेड हैं।
गौतम बताते हैं कि केबीसी में जाने के लिए उनकी पत्नी श्वेता ने उन्हें प्रोत्साहित किया और पहली बार में ही सफलता मिल गई। केबीसी में रजिस्ट्रेशन के बाद फोन आया जिसमें तीन सवालों के सही जवाब देकर ऑडिशन के लिए पटना पहुंचा। यहां रीटेन और इंटरव्यू क्वालिफाई कर केबीसी में पहुंचा। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में तीसरी बार में सफलता मिली। जब अमिताभ बच्चन ने मेरा नाम लिया तो ऐसा लगा मानो कल सपना देखा और आज पूरा हो गया। खेल के दौरान अमिताभ बच्चन लगातार हौसला बढ़ाते रहे।
गौतम की इस सफलता से उनके परिवार वाले काफी खुश है । गौतम के ससुर अरुण कुमार ने बताया कि 15वें सवाल का सही जवाब देने पर जब अमिताभ बच्चन ने एक करोड़ कहा तो कुछ पल के लिए यकीन नहीं हुआ। दामाद के एक करोड़ जीतने पर बहुत आनंदित हूं। कार्यक्रम में मौजूद गौतम की पत्नी और मेरी बेटी श्वेता की आंखों से खुशी के आंसू छलक गए।
इस सीजन में सबसे पहले बिहार में जहानाबाद के रहने वाले सनोज राज ने एक करोड़ की धनराशि जीती थी। 7 करोड़ रुपये का सवाल नहीं आने पर उन्होंने क्विट कर दिया था। केबीसी के अब तक इतिहास में ये पहली बार है जब बिहार के दो लोग एक करोड़ रुपए जीते हों। सनोज के बाद अमरावती की बबीता ताड़े ने एक करोड़ की धनराशि जीती थी। बबीता महाराष्ट्र के अमरावती में मिड डे मील वर्कर हैं और 450 बच्चों के लिए खिचड़ी बनाती हैं और इस काम के लिए उनको महज 1500 रुपये वेतन मिलता है। ये कारनामा करने के बाद बबीता को चुनाव आयोग ने अमरावती जिले की डिस्ट्रिक्ट एंबेसडर नियुक्त किया है।
गौतम सात करोड़ रुपये जीत पाए या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का ये एपिसोड सोमवार और मंगलवार को सोनी टीवी पर प्रस्तुत होगा।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…