Entertainment News

गुरमीत चौधरी से गोविंदा तक इन सेलेब्स ने अपनी ही पत्नी से रचाई दूसरी शादी

साउथ के पॉपुलर एक्टर प्रकाश राज अपनी चोट को लेकर काफी सुर्खियों में थे. वही प्रकाश और उनकी पत्नी पोनी वर्मा की शादी को 11 साल पूरे हो चुके है. इस खास मौके पर दोनों ने एक बार से साथ में शादी रचाई. अपनी ही पत्नी से दूसरी बार शादी की खबरों ने सबको हैरान कर दिया था. ऐसा पहली बार नहीं है प्रकाश से पहले भी कुछ सेलेब्स ऐसा हैरानी वाला कदम उठा चुके है. तो आइये जानते है अपनी ही पत्नी सी दूसरी शादी करने के लिस्ट में कौन कौन से स्टार्स है.

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी (Gurmeet Choudhary and Debina Bonnerjee)

Gurmeet Choudhary married his wife for the second time

टीवी के पॉपुलर कपल गुरमीत और देबिना की शादी को 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। गुरमीत और देबिना 14 फरवरी साल 2011 यानी वेलेंटाइन डे के खूबसूरत दिन पर शादी के बंधन में बंधे थे। उस वक्त गुरमीत और देबिना ने हिंदू परंपरा के अनुसार शादी रचाई थी। ऐसे में शादी के 10 साल बाद अब गुरमीत और देबिना एक बार फिर शादी के बंधन में बंधे हैं और इस बार दोनों ने बंगाली रीति-रिवाज के अनुसार सात फेरे लिए हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की है.

प्रकाश राज (Prakash Raj)

Prakash Raj married his own wife for the second time

साउथ के पॉपुलर स्टार प्रकाश राज ने अपनी ही पत्नी से दुबारा शादी कर सभी को हैरान कर दिया. प्रकाश और पोनी के दुबारा शादी करनी की वजह बेहद खास है जिसका खुलासा प्रकाश ने सोशल मीडिया पर किया। प्रकाश ने बताया कि उन्होंने ये कदम अपने बेटे के लिए उठाया है, क्योंकि उनका बेटा उनकी शादी को देखना चाहता था. उन्होंने लिखा कि, “आज रात हमने फिर से शादी की क्योंकि हमारा बेटा, हमारी शादी देखना चाहता था.”

गोविंदा (Govinda)

Govinda married his own wife for the second time

बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत में साल 1987 में सुनीता संग लव मैरिज की थी, लेकिन अपने करियर के शुरुआती चार सालों तक गोविंदा ने अपनी शादी की खबर छुपा रखी थी, ताकि इससे उनके काम पर असर न पड़े. वही साल 2015 में 49 साल की उम्र में गोविंदा ने एक बार फिर से सुनीता के साथ पूरे रीति रिवाजों के साथ शादी की थी. सुनीता से फिर से शादी की वजह पर गोविंदा ने बताया था कि गोविंदा की माँ न्यूरोलॉजी पर काफी भरोसा करती हैं. इसलिए उनकी इच्छा थी कि वो 49 की उम्र में फिर सुनीता से शादी करें.

आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani)

Aftab Shivdasani married his own wife for the second time

इस लिस्ट में आफताब शिवदासानी भी शामिल है. आफताब अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते है. आफताब ने 38 की उम्र में अपनी पत्नी निन दुसांज से ही दोबारा शादी की थी. वैसे तो आफताब और निन दुसांज ने साल 2014 में शादी की थी लेकिन आफताब ने अपनी ही पत्नी से दूसरी बार साल 2017 में शादी रचाई थी.

अनु कपूर (Annu Kapoor)

Annu Kapoor married his first wife for the second time

अनु कपूर की पर्सनल लाइफ में काफी उथल पुथल रही. अनु कपूर ने साल 1992 में अनुपमा पटेल से शादी की थी लेकिन शादी के एक साल भी 1993 में दोनों अलग हो गए थे. जिसके बाद अनु को ‘सारेगामापा’ शो के दौरान अपनी को-होस्ट अरुणिता मुखर्जी से प्यार हो गया था और साल 1995 में उन्होने अरुणिता से शादी कर ली थी जिसके बाद साल 2001 में दोनों की एक बेटी हुई. लेकिन कुछ साल बाद अनु अपनी पहली पत्नी के संपर्क में आ गए जिसके बाद उनकी दूसरी पत्नी अरुणिता ने उन्हें तलाक दे दिया। जिसके बाद साल 2008 में अनु ने एक बार फिर अपनी पहली पत्नी अनुपमा पटेल से शादी रचाई. वही अनु और अनुपमा के 3 बच्चे हैं.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago