Gurmeet-Debina to Sunny Leone, these celebs became biological parents after adoption
टेलीविज़न के पावर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी जल्द अपने पहले बच्चे के माता पिता बनने वाले है. गुरमीत चौधरी ने बुधवार यानि 10 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी देबिना बनर्जी के साथ एक तस्वीर शेयर कर ये खुशखबरी अपने फैन्स को दी. इस तस्वीर में देबिना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आयी. गुरमीत और देबिना ने 2011 में शादी की थी शादी के बारह साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे का साल 2022 में स्वागत करने वाले है. लेकिन शायद ही लोगों को पता हो कि गुरमीत इससे पहले ही माता पिता बन चुके है जी हां साल 2017 में गुरमीत देबिना बायोलॉजिकल पेरेंट्स बनने से पहले दो लड़कियों पूजा और लता को गोद ले चुका है. गुरमीत देबिना से पहले भी कई ऐसे सेलेब्स है जो बायोलॉजिकल पेरेंट्स बनने से पहले बच्चे गोद ले चुके है आइये जानते है.
बॉलीवुड की हॉट और खूबसूरत अभिनेत्री सनी लियोन ने साल 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से एक बच्ची को गोद लिया था. इस बच्ची का नाम उन्होंने निशा कौर वेबर रखा. दरियादिल सनी लियोनी बच्ची को अच्छी शिक्षा दे रहीं हैं. वही निशा को गोद लेने के अगले साल ही 2018 में सनी और डेनियल सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने.
प्रिटी जिंटा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. प्रीति ने अपने 34वें जन्मदिन पर 34 लड़कियों को गोद लिया था. साल 2009 में प्रीति जिंटा ने ऋषिकेश के एक अनाथालय से इन बच्चियों को गोद लिया था. वही अब सालों बाद साल 2021 में प्रीति सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनी है। उनके बच्चों का नाम जय और जिया है।
टेलीविज़न के जाने माने कपल जय भानुशाली और माही विज ने साल 2017 में अपने हेल्पर के दो बच्चे 5 साल की बेटी खुशी और 3 साल का बेटा राजवीर को गोद लिया था. दो बच्चे गोद लेने के बाद जय माही साल 2019 में एक बेटी तारा भानुशाली के बायोलॉजिकल पैरेंट्स बने.
मशहूर फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई और उनकी पत्नी मुक्ता घई ने मेघना नाम की लड़की को गोद लिया था. वही सुभाष और मुक्ता शादी के 27 साल बाद अपनी बायोलॉजिकल बेटी मुस्कान के पेरेंट्स बने थे.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 21 साल की उम्र में दो बच्चियों को गोद लिया था. उन्होंने दोनों बच्चियों को एक नई जिंदगी दी. रवीना टंडन ने अपनी बच्चियों का नाम पूजा और छाया रखा था और अब रवीना अपनी बच्चियों की शादी भी कर चुकी है. वही साल 2005 में रवीना ने बेटी याशा और साल 2008 में बेटे रणवीर-वर्धन को जन्म दिया.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…