Entertainment News

गुरु रंधावा ने कई बार असफलता के बाद भी नहीं मानी हार, आज है इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा आज यानि 30 अगस्त को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे है. गुरु ने अपनी आवाज से लाखों लोगों के दिल में जगह बनाई है. पंजाबी इंडस्ट्री को गुरु ने कई हिट गाने दिए है. तो आइये आज गुरु के जन्मदिन पर जानते है उनके जीवन से जुडी कुछ बाते और उनकी नेटवर्थ।

30 अगस्त 1991 में पंजाब के गुरदासपुर जिले में जन्में मशहूर गायक गुरु रंधावा बेहतरीन पंजाबी सॉन्ग्स और अपने गुड लुक्स के लिए पंजाबी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में पहचान बना चुके है, गुरु के सभी गाने रिलीज़ होते ही खूब सुर्खियां बटोरते है। गुरु ने दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई पूरी की है।

Guru Randhawa’s career

गुरु रंधावा ने स्टेज शोज और पार्टियों में गाना गाने से अपने शुरुआत की थी। सही मायने में उनके करियर की शुरुआत साल 2012 में आये उनके पहले गाने ‘सेम गर्ल’ से हुई थी हालांकि यह गाना हिट नहीं रहा. इसके बाद साल 2013 में गुरु रंधावा ने अपने दूसरा गाने को लांच किया, इसका नाम ‘पैग वन’ था लेकिन ये गण भी हिट नहीं रहा इसके बाद भी गुरु ने खुद के कई गाने रिलीज किए लेकिन ये इतने हिट नहीं हुए इतनी असफलता के बावजूद गुरु रंधावा ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत करते रहे.

तीन साल के संघर्ष के बाद साल 2015 में गुरु ने बॉलीवुड की एक मशहूर म्यूजिक कंपनी के साथ मिलकर जाने माने रैपर बोहेमिया संग ‘पटोला’ गाना बनाया इस गाने ने रातों-रात गुरु के करियर बदल दी थी. गुरु का ये पहला गाना था जिसने उन्हें सफलता दिलाई थी और रातों रात स्टार बना दिया था. वही ‘पटोला’ ट्रैक को बेस्ट पंजाबी सॉन्ग का खिताब भी मिल चुका है। ये गाना आज भी लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है।

Guru Randhawa’s networth

इस गाने के हिट होने के बाद गुरु रंधावा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहे। उन्होंने कई हिट पंजाबी गाने दिए है वही वो कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी हिट सॉन्ग गए चुके हैं। उनके हिट गानों की लिस्ट में कुछ तो मुझ में कमी थी, पटोला, हाई रेटेड गबरू, दारु वरगी, रात कमल है और बन जा रानी सहित कई सुपरहिट गाने शामिल है.

गुरु रंधावा महंगे सिंगर में से एक है वो एल्बम, लाइव कॉन्सर्ट, फिल्मों और सिंगिंग से मोटी कमाई करते हैं, वो लाइव शो में एक दिन के लिए करीब 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं और वे अपने म्यूजिक वीडियो के जरिए भी करोड़ों कमाते हैं. वही रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ करीब 40 करोड़ से अधिक है. वही पिछले साल उन्होंने गुरुग्राम में एक आलीशान घर लिया था. गुरु को गाड़ियों का भी बहुत शौक है उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज सी क्लास, बीएमडब्लयू जीटी, रेंज रोवर इवोक, डोज चैलेंजर एसआरटी, लैंम्बोरगिनी जैसी कई गाड़ियां शामिल हैं. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Career After 12th in Arts: 12वीं आर्ट्स के बाद रियर ऑप्शन

कला के विषय में संदर्भ और स्थिति दिन-प्रतिदिन बदल रही है। यह छात्रों के लिए…

2 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) यदि…

2 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) प्यार…

2 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े

आज का कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope) (जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है) जो…

2 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े

आज का मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope) (जिनका नाम चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ से शुरू होता है) यदि…

2 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) आज…

1 सप्ताह ago