भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और डांसर मॉडल नताशा स्टानकोविक का बेटा अगस्त्य पांच महीने का हो गया है. हार्दिक नताशा ने इस साल 30 मई को अपने बेटे का स्वागत किया था, बेटे के जन्म के बाद हार्दिक उनके साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए थे क्यूंकि वह यूएई में आईपीएल खेल रहे थे. अब वापस आने के बाद हार्दिक ने अपने बेटे का 5 महीने का जन्मदिन काफी अच्छे से मनाया.
हार्दिक और नताशा ने 5 महीने के सेलिब्रेशन की कई फोटोज अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी. इस तस्वीर में हार्दिक बेटे को गोद में लेकर चेयर पर बैठे दिखे साथ ही नताशा उनके साथ खड़ी है. यह फॅमिली फोटो काफी प्यारी है, इस पिक में तीनो ने वाइट कलर के कपड़े पहने हुए है. अपनी पत्नी और बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा, ‘हमारा बेटा पांच महीने का हो गया- हम कितने सौभाग्यशाली हैं।’
वही नताशा ने भी एक कैंडिड फोटो शेयर किया जिसमे नताशा हस्ती हुई थी और अगस्त्य भी कहि और देख रहे था लेकिन हार्दिक हस्ते हुए अगस्त्य को निहार रहे थे यह भी बेहद खूबसूरत फॅमिली फोटो है. साथ ही अगस्त्य के केक की बात करे तो उनका एक ब्लू कलर का डिजाइनर केक था जिसमे एक रेंडियर सैंटा क्लॉस की टोपी पहने हुए है और ‘हैपी 5 मंथ अगत्स्य’ लिखा हुआ था.
आपको बतादे की मुंबई इंडियंस की कप्तानी में खेल रहे पंड्या ने टीम को पांचवां खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद 10 नवंबर को आईपीएल समाप्त होने के बाद वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए। वहां उन्होंने तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वह एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेले। वनडे सीरीज में वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 105 के औसत से 210 रन बनाए थे. अब हार्दिक वापस अपने घर आगये है और अपना वक़्त नताशा और अगस्त्य के साथ बिता रहे है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…