दुबई से मुंबई लौटे भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की करोड़ों रुपयों की घड़ियां हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त की है. यह मामला सोमवार सुबह का है. हार्दिक की घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वही इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या के पास जब्त की गई घड़ियों का बिल नहीं था. हार्दिक से पहले भी कई ऐसे सेलेब्स है जिन्हे कस्टम डिपार्टमेंट की रोक का सामना करना पड़ा तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन से सेलेब्स शामिल है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को साल 2011 में कस्टम डिपार्टमेंट द्वारा रोका गया था और अनुष्का की तलाशी ली गयी थी. अनुष्का के पास डायमंड ब्रेसलेट, नेकलेस, इयररिंग्स और 2 कीमती घड़ियां थीं जिस वजह से पूछताछ के लिए उन्हें 11 घंटे रुकना पड़ा था.
बॉलीवुड के किंग खान को भी कस्टम डिपार्टमेंट का सामना करना पड़ चुका है. साल 2011 में शाहरुख खान और उनके परिवार को कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका था, उस समय शाहरुख़ अपने परिवार के साथ लंदन से छुट्टियां मनाकर लौटे थे. शाहरुख़ को ज्यादा लगेज कैरी करने के चलते रोका गया था और उनसे 1.5 लाख रुपये का फाइन लिया गया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2012 में कस्टम डिपार्टमेंट ने कटरीना को रोका था. दरअसल कटरीना बिना कोई लगेज क्लेम किए एयरपोर्ट से एग्जिट कर गई थीं लेकिन उनके असिस्टेंट ने अंदर जाकर 2 बैग पर अपना हक जताया उसी दौरान कस्टम डिपार्टमेंट ने उन्हें रोका और उनकी तलाशी की, तलाशी के दौरान बैग से 30000 रुपये कैश, 2 विस्की की बॉटल और एक एप्पल का आई पैड मिला था जिसके लिए करतना को 12 हज़ार का फाइन भरना पड़ा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनीषा लाम्बा को भी कस्टम डिपार्टमेंट का सामना करना पड़ा है. साल 2011 में मिनीषा के बैग की एयरपोर्ट पर तलाशी हुई थी जिसमें डायमंड जूलरी और कीमती स्टोन्स थे जिसकी कीमत 50 लाख रुपये के करीब थी. इस मामले में 16 घंटो तक मिनीषा से पूछताछ की गयी थी.
बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2013 में रणबीर कपूर ब्रिटिश एयरवेज फ्लाइट से लंदन से मुंबई वापस आए थे इस दौरान उनकी 40 मिनट तक तलाशी की गयी थी. उनके बैग में एक लाख से ऊपर का सामान था, रणबीर पर 60 हजार रुपये का फाइन लगा था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु को भी कस्टम डिपार्टमेंट द्वारा रोका गया है. बिपाशा को एयरपोर्ट पर रोका गया था क्योंकि उनके पास 60 लाख रुपये का कीमती सामान था, जिसके बारे में बिपाशा ने कोई डिक्लेरेशन नहीं की थी. वही इस पर बिपाशा से 12 हज़ार रुपये का फाइन भी लिया गया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…