हार्दिक पंड्या से कटरीना कैफ तक इन सेलेब्स को कस्टम डिपार्टमेंट द्वारा रोका गया

Bollywood celebs

दुबई से मुंबई लौटे भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की करोड़ों रुपयों की घड़ियां हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त की है. यह मामला सोमवार सुबह का है. हार्दिक की घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वही इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या के पास जब्त की गई घड़ियों का बिल नहीं था. हार्दिक से पहले भी कई ऐसे सेलेब्स है जिन्हे कस्टम डिपार्टमेंट की रोक का सामना करना पड़ा तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन से सेलेब्स शामिल है.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

Anushka Sharma
Anushka Sharma were stopped by the customs department

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को साल 2011 में कस्टम डिपार्टमेंट द्वारा रोका गया था और अनुष्का की तलाशी ली गयी थी. अनुष्का के पास डायमंड ब्रेसलेट, नेकलेस, इयररिंग्स और 2 कीमती घड़ियां थीं जिस वजह से पूछताछ के लिए उन्हें 11 घंटे रुकना पड़ा था.

शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan)

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan were stopped by the customs department

बॉलीवुड के किंग खान को भी कस्टम डिपार्टमेंट का सामना करना पड़ चुका है. साल 2011 में शाहरुख खान और उनके परिवार को कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका था, उस समय शाहरुख़ अपने परिवार के साथ लंदन से छुट्टियां मनाकर लौटे थे. शाहरुख़ को ज्यादा लगेज कैरी करने के चलते रोका गया था और उनसे 1.5 लाख रुपये का फाइन लिया गया था.

कटरीना कैफ (Katrina Kaif)

Katrina Kaif
Katrina Kaif were stopped by the customs department

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2012 में कस्टम डिपार्टमेंट ने कटरीना को रोका था. दरअसल कटरीना बिना कोई लगेज क्लेम किए एयरपोर्ट से एग्जिट कर गई थीं लेकिन उनके असिस्टेंट ने अंदर जाकर 2 बैग पर अपना हक जताया उसी दौरान कस्टम डिपार्टमेंट ने उन्हें रोका और उनकी तलाशी की, तलाशी के दौरान बैग से 30000 रुपये कैश, 2 विस्की की बॉटल और एक एप्पल का आई पैड मिला था जिसके लिए करतना को 12 हज़ार का फाइन भरना पड़ा.

मिनीषा लाम्बा (Minissha Lamba)

बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनीषा लाम्बा को भी कस्टम डिपार्टमेंट का सामना करना पड़ा है. साल 2011 में मिनीषा के बैग की एयरपोर्ट पर तलाशी हुई थी जिसमें डायमंड जूलरी और कीमती स्टोन्स थे जिसकी कीमत 50 लाख रुपये के करीब थी. इस मामले में 16 घंटो तक मिनीषा से पूछताछ की गयी थी.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

Ranbir Kapoor
Ranbir Kapoor were stopped by the customs department

बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2013 में रणबीर कपूर ब्रिटिश एयरवेज फ्लाइट से लंदन से मुंबई वापस आए थे इस दौरान उनकी 40 मिनट तक तलाशी की गयी थी. उनके बैग में एक लाख से ऊपर का सामान था, रणबीर पर 60 हजार रुपये का फाइन लगा था.

बिपाशा बसु (Bipasha Basu)

Bipasha Basu
Bipasha Basu were stopped by the customs department

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु को भी कस्टम डिपार्टमेंट द्वारा रोका गया है. बिपाशा को एयरपोर्ट पर रोका गया था क्योंकि उनके पास 60 लाख रुपये का कीमती सामान था, जिसके बारे में बिपाशा ने कोई डिक्लेरेशन नहीं की थी. वही इस पर बिपाशा से 12 हज़ार रुपये का फाइन भी लिया गया था.

Related posts