Entertainment News

शादी के बंधन में बंधे हरमन बावेजा, शिल्पा शेट्टी के पति ने किया जम कर भांगड़ा

फिल्म अभिनेता और निर्माता हरमन बावेजा ने रविवार को हेल्थ कोच साशा रामचंदानी के साथ लिए सात फेरे. दोनों कोलकाता में पारंपरिक रिवाज से गुरुद्वारा में शादी के बंधन में बंधे.

Harman Baweja tied knot with Sasha Ramchandani

साल 2008 में फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हरमन बावेजा ने रविवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड साशा रामचंदानी से शादी की. सोशल मीडिया पर हरमन की शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही है. इस कपल ने अपने स्पेशल डे को बेहद ट्रेडिशनल और सादगी से भरा रखा . शादी में हरमन ने ब्लश पिंक शेरवानी पहनी थी तो वही साशा ने अपने ब्राइडल लुक को डार्क मरून लहंगे के साथ कम्पलीट किया. दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. सोशल मीडिया पर फैंस और फ्रेंड्स इस न्यूली कपल को ढ़ेरो बधाइयाँ दे रहे है. इनकी शादी के राज कुंद्रा के अलावा आमिर अली, सागरिका घटके, आशीष चौधरी, हुसैन कुंजरवाला,सहित कई सेलेब्स शामिल हुए.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की एक वीडियो शेयर कर दोनों को बधाई दी. वीडियो शेयर कर शिल्पा ने लिखा: “बधाई हरमन और साशा .. यहां अनकंडीशनल लव,खुशी और हमेशा की दोस्ती के साथ एक नई शुरुआत हुई है. आपके लिए बेहद खुश हूं.”

Harman Baweja Marries Sasha Ramchandani

वही आपको बतादे कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और हरमन बवेजा बेस्ट फ्रेंड हैं. हाल ही में शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया पर पति राज कुंद्रा की एक डांस वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में राज हरमन की संगीत सेरेमनी में पंजाबी गाने पर भांगड़ा करते नज़र आए. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति राज कुंद्र के डांस की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “हसबैंड एपरीसिएशन पोस्ट, हरमन संगीत में में डांस फ्लोर बर्न करते हुए OMG इस वीडियो को बार-बार देखकर मैं अपनी स्माइल रोक नहीं पा रही हूं. यह सुपर से ऊपर राज कुंद्रा किल्ड इट.”

साथ ही बता दे कि पिछले साल दिसंबर में हरमन ने साशा से चंडीगढ़ में सगाई की थी. हरमन बावेजा ने साल 2008 में फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद हरमन बावेजा और प्रियंका चोपड़ा के बीच के अफेयर की काफी खबरे सामने आयी थी हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया था.यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद हरमन ने ‘विक्ट्री ‘और ‘ढिश्कियाऊं’ जैसी फिल्मों में भी काम किया, हरमन ने 2014 में आई ढिश्कियाऊं के बाद किसी फिल्म में काम नहीं किया। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाईं।

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago