आईफा अवॉर्ड 2022 के विनर की लिस्ट, जानिए किसने जीता बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड

IIFA awards 2022

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स 2022 का कार्यक्रम दो जून से शुरू हो चूका है. इस समारोह का आज अंतिम दिन है। अबू धाबी में हो रहे आईफा के 22वें संस्करण में मनोरंजन जगत के कई कलाकारों ने शिरकत की हैं। वही इस समारोह के आगाज के साथ कई विजेताओं को पुरस्कार भी मिल चुके है तो आइये अजा जानते है आईफा 2022 में किन किन सेलेब्स को कौन से पुरस्कार से नवाज़ा गया है.

बेस्ट एक्टर

Vicky kaushal
Vicky kaushal wins IIFA Best Actor awards 2022

आईफा में इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एक्टर विक्की कौशल को दिया गया है उन्होंने ये अवॉर्ड फिल्म सरदार उधम के लिए जीता है. अवॉर्ड जीतने के बाद विक्की ने इसे दिवंगत अभिनेता इरफान खान को समर्पित किया हैं, इरफान मूल रूप से इस भूमिका को करने वाले थे.

बेस्ट एक्ट्रेस

आईफा 2022 का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा अभिनेत्री कृति सेनन को दिया गया उन्हें ये अवॉर्ड फिल्मी मिमी के लिए दिया गया। मिमी फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर है.

बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मेल

Ahan Shetty
Ahan Shetty wins IIFA Best debut male award 2022

आईफा 2022 का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मेल बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को मिला। अहान को साल 2021 में आयी फिल्म ‘तड़प’ के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है.

बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड फीमेल

Sharvari Wagh
Sharvari Wagh wins IIFA Best debut female award 2022

अभिनेत्री शरवरी वाघ ने साल 2021 में आयी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था वही इस फिल्म के लिए आईफा 2022 का बेस्ट डेब्यू फीमेल का खिताब उन्होंने अपने नाम किया.

बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल

Pankaj tripathi
Pankaj tripathi wins IIFA Best supporting role male award 2022

आईफा 2022 का बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल का अवॉर्ड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने नाम किया है. पंकज त्रिपाठी को ये अवॉर्ड साल 2020 में आयी फिल्म ‘लूडो’ के लिए दिया गया है.

बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल

Sai Tamhankar
Sai Tamhankar wins IIFA Best supporting role female award 2022

आईफा 2022 का बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल का अवॉर्ड अभिनेत्री सई ताम्हणकर ने जीता. उन्हें ये अवॉर्ड साल 2021 में आयी एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’ के लिए दिया गया है.

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल

Jubin Nautiyal
Jubin Nautiyal wins IIFA Best playback singer male award 2022

आईफा के मंच पर बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड सिंगर जुबिन नौटियाल ने जीता, उन्हें ये अवॉर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म शेरशाह के गाने रातां लम्बियां के लिए दिया गया था.

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल

Asees Kaur
Asees Kaur wins IIFA Best playback singer female award 2022

आईफा 2022 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल अवार्ड असीस कौर को दिया गया. गायिका असीस कौर ने ये अवॉर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म शेरशाह के रातां लम्बियां गाने के लिए जीता था.

बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड

Kabir Khan and Sanjay Puran Singh Chauhan
Kabir Khan and Sanjay Puran Singh Chauhan wins IIFA Best story award 2022

आईफा 2022 में बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड कबीर खान और संजय पूरन सिंह चौहान को मिला है. उन्होंने ये अवॉर्ड रणवीर सिंह स्टारर भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की बायोग्राफिकल फिल्म 83 के लिए अपने नाम किया है.

बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड

Shershaah
Shershaah wins IIFA Best picture award 2022

आईफा 2022 में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म शेरशाह को मिला है. इस मूवी को हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह, हिमांशु गांधी ने प्रोड्यूस किया था.

बेस्ट डायरेक्शन अवॉर्ड

Vishnuvardhan
Vishnuvardhan wins IIFA Best direction award 2022

साल 2022 आईफा अवार्ड्स में बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड डायरेक्टर विष्णुवर्धन को मिला है. विष्णुवर्धन को साल 2021 में आयी फिल्म शेरशाह के लिए इस अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. फिल्म शेरशाह परम वीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर बनी है.

Related posts