स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला पॉपुलर शो ‘इमली’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इस शो की लोकप्रियता दर्शकों के बीच लगातार बढ़ रही है. वही फैंस भी अपने पसंदीदा सेलेब्स के बारे में जानकारी रखना पसंद करते है. फैंस अपने पसंदीदा सेलेब्स की रियल लाइफ के बारे में जानना काफी पसंद करते है. तो आइये आज जानते है इमली शो के स्टारकास्ट के रियल लाइफ पार्टनर के बारे में.
शो में इमली का किरदार निभा कर घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान है. इमली ने अपने अंदाज से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है. उन्होंने बेहद कम उम्र में ये शो किया है. जब ये शो शुरू हुआ था तब सुम्बुल 17 साल की थी वर्तमान में वो 19 साल की है और अविवाहित है. लेकिन खबरे है कि सुम्बुल तौकीर खान शो में आर्यन सिंह राठौड़ के किरदार में नज़र आ रहे लीड एक्टर फहमान खान को डेट कर रही है.
इमली शो में आर्यन सिंह राठौड़ के किरदार में नज़र आ रहे लीड एक्टर फहमान खान है. शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है वही इमली और आर्यन की जोड़ी भी लोगो को खूब पसंद आ रही थी. हालाँकि दोनों ये शो छोड़ चुके है. शो छोड़ने के बाद दोनों के डेटिंग की खबरे सामने आयी है. माना जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से शादी करने वाले है.
इमली शो में आदित्य कुमार त्रिपाठी का किरदार निभा रहे अभिनेता का नाम गश्मीर महाजनी है. शो में वो एक पत्रकार की भूमिका निभाते हुए नजर आये. गश्मीर महाजनी टीवी अभिनेता होने के साथ साथ एक लोकप्रिय मराठी अभिनेता, कोरियोग्राफर और नाटक निर्देशक भी हैं। गश्मीर महाजनी ने साल 2014 में गौरी देशमुख से शादी की. वही कपल एक बेबी बॉय के पेरेंट्स हैं.
इमली शो में मालिनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मयूरी देशमुख है। इस शो में वह मालिनी चतुर्वेदी के किरदार में आदित्य की एक्स वाइफ का किरदार निभाती नजर आयी. आपको बता दें मयूरी देशमुख ने रियल लाइफ में आशुतोष भाकरे से साल 2014 में शादी की थी, लेकिन ये शादी ज़्यादा नहीं चल पायी और चार साल बाद 2020 में दोनों अलग हो गए.
इमली शो में देव चतुर्वेदी के किरदार में अभिनेता इंद्रनील भट्टाचार्य नज़र आये है. शो में उन्होंने इमली के पिता का किरदार निभाया है. रियल लाइफ में इंद्रनील भट्टाचार्य ने साल 2005 में अंजलि मुखी से शादी की थी.
शो में आदित्य के कजिन ब्रदर के किरदार में नज़र आये अभिनेता फैसल सईद है. शो में फैसल सईद ध्रुव त्रिपाठी के किरादर में नज़र आये है. फैसल सईद 35 साल के है लेकिन अभी तक उन्होंने विवाह नहीं किया है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…