Indian film nominated for Oscar award, but could not win the award
सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवार्ड ऑस्कर जो दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखता है। हाल ही में 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था. जिसमे कई फिल्मों ने अवार्ड अपने नाम किये. वही ऑस्कर में कई भारतीय फिल्में भी जा चुकी है हालांकि अवार्ड जीत नहीं पाई तो आइये आज जानते है कौन कौन सी भारतीय फिल्म ऑस्कर के लिए नामांकित हुई।
साल 1957 में बनी में नरगिस और सुनील दत्त स्टारर बनी फिल्म मदर इंडिया 30 वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी. फिल्म गरीबी से जूझ रही एक गांव की महिला की कहानी पर आधारित थी जिसने दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी जगह बनाई थी. इस फिल्म ने अकादमी पुरस्कार में जगह तो बनाई थी लेकिन फिल्म अवार्ड जीतने में कामयाब नहीं हुई. 30 वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार द ब्रिज ऑन द रिवर क्वाई को मिला था.
मदर इंडिया के बाद साल 1988 में मुंबई की सड़कों पर रहने वाले बच्चों के दैनिक जीवन की कहानी बताने वाली फिल्म सलाम बॉम्बे 61 वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म थी. मीरा नायर के निर्देशन में बनी ये फिल्म भी अवार्ड जीतने में कामयाब नहीं हुई. 61 वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार रेन-मैन ने जीता था.
इसके बाद साल 2001 में आयी आमिर खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान 74 वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित होने वाली तीसरी भारतीय फिल्म थी. यह फिल्म ब्रिटिश राज के दौर में वंचित ग्रामीणों द्वारा क्रिकेट के खेल में ब्रिटिश को हारने और लगान को खत्म करने की कहानी पर आधारित है. फिल्म पुरस्कार के लिए नामांकित हुई थी लेकिन ये फिल्म भी अवॉर्ड नहीं जीत पाई थी. अ ब्यूटीफुल माइंड फिल्म ने 74 वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता था.
इन फिल्मों के सिवा गली बॉय (2019), अपुर संसार (1959), गाइड (1965), सारांश (1984), नायागन (1987), परिंदा (1989), अंजलि (1990), हे राम (2000), देवदास (2002), हरिचन्द्रा फैक्ट्री (2008), बर्फी (2012) और कोर्ट (2015) जैसी हिट फिल्मों को ऑस्कर के लिए भारत द्वारा भेजा गया था लेकिन ये फिल्मे ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई थी.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…