Lisa Haydon celebrates baby shower, excited for the birth of her daughter
बॉलीवुड एक्ट्रेस लिसा हेडन जल्द ही तीसरी बार माँ बनने वाली है. वही हाल ही में लिसा ने अपना बेबी शावर सेलिब्रेट किया था जिसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की थी.
लिसा ने अपने बेबी के दौरान व्हाइट कलर की वनपीस ड्रेस पहनी हुई थी. इसके साथ ही फूलों का टियारा, ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में लीजा बेहद सुंदर लग रही थी. तस्वीरें शेयर करते ही लिसा की खूब वायरल होने लगी. तस्वीरें शेयर करते हुए लीजा ने कैप्शन में लिखा- सबसे खास दिनों में से एक…पांच फ्रेंड्स ने मिलकर बेबी गर्ल का स्वागत करने के लिए बेबी शावर प्लान किया.
इसके साथ ही लीजा ने बेबी शावर की डेकोरेशन, केक्स और फ्लॉवर की भी तस्वीर शेयर कर झलक दिखलाई. अपने बेबी शावर में लीजा काफी एक्साइटेड और खुश नजर आईं. वही शेयर की एक तस्वीर में लिसा अपने दोस्तों के साथ हाथ में वाइन का गिलास लिए दिखी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिसा ने कैप्शन में डिस्क्लेमर लिखा कि: इन तस्वीरों को लेते हुए मैंने कोई वाइन नहीं पी है. फैन्स लिसा के बेबी शावर को खूब पसंद कर रहे है और उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे है.
आपको बतादें कि लीजा हेडन दो बेटों की मां हैं. उन्होंने बेटों के नाम जैक लालवानी और लियो लालवानी रखे हैं. अब वो बेटी की मां बनने वाली हैं. साल 2016 में लीजा हेडन ने डीनो लालवानी के साथ शादी की थी. लीजा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म आयशा से की थी. इसके बाद वे कंगना की फिल्म क्वीन में दिखी इसके साथ ही लीजा हाउसउफुल 3, रासक्लस, द शौकीन्स, ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में छोटे से रोल में नजर आईं. लीजा ने तेलुगू मूवी में भी कैमियो किया है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…