सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के लिए यह वक्त थोड़ा बुरा चल रहा है. कभी ये शो टीरआपी बटोरने में रह जाता है तो कभी इस शो के मेकर्स और जज को काफी ट्रोल किया जाता इतना ही नहीं इस शो पर यूजर्स कई आरोप भी लगते नज़र आते है.
हाल ही में इस शो में किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड प्रसारित किया गया था जिसमे उनके बेटे अमित कुमार को गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया को यूजर्स ने काफी ट्रोल किया, साथ ही कहा गया की इन्होने किशोर कुमार के गानों को खराब तरह से पेश किया है. वही किशोर कुमार के बेटे ने बताया कि उन्हें इन एपिसोड पसंद नहीं आया इतना ही नहीं अमित कुमार ने शो को लेकर खुलासा भी किया कि शो में हर किसी की तारीफ करने के लिए कहा जाता है. इससे पहले भी कई बार इंडियन आइडल शो विवादों में आ चूका है.
कुछ समय पहले इस शो में गुजरे जमाने के मशहूर गीतकार 81 साल के संतोष आनंद ने शिरकत की थी. इस एपिसोड में नेहा कक्कड़ ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें 5 लाख रुपए दिए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मेकर्स और नेहा कक्कड़ को जम कर ट्रोल किया गया था और यूजर्स ने आरोप लगाया था कि शो अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए संतोष आनंद की लाचारी का फायदा उठा रहा था.
संतोष आनंद से पहले शो पर सवाई भट्ट की जूठी गरीबी दिखने का आरोप लगाया गया था. इस शो में दिखाया गया था कि सवाई भट्ट एक बेहद गरीब परिवार से है जहां कठपुतली का काम होता है, जिससे कुछ खास आमदनी नहीं होती है. लेकिन सोशल मीडिया पर सवाई की एक फोटो वायरल हुई थी जिसके बाद दर्शकों ने आरोप लगाया था की सिंगर इतने गरीब परिवार से भी नहीं आते जितना उन्हें शो के दौरान दिखाया जाता है.
शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए कुछ समय पहले शो में आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ का लव एंगेल दिखाया गया था. शो में दोनो की शादी तक करवाने की तैयारियां की गयी थी यहां तक की दोनों परिवार के लोग एक दूसरे से मिले भी लेकिन शादी हुई नहीं थी जब यूजर्स को पता लगा कि यह सब सिर्फ टीआरपी के लिए गया था तब शो के मेकर्स को सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया गया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…