Indian Idol विवाद: कभी सिंगर की झूठी गरीबी तो कभी संतोष आनंद की लाचारी का फायदा उठाया

Indian Idol 12

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के लिए यह वक्‍त थोड़ा बुरा चल रहा है. कभी ये शो टीरआपी बटोरने में रह जाता है तो कभी इस शो के मेकर्स और जज को काफी ट्रोल किया जाता इतना ही नहीं इस शो पर यूजर्स कई आरोप भी लगते नज़र आते है.

Amit Kumar
Amit Kumar on the Indian Idol 12 Kishore Kumar episode

हाल ही में इस शो में किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड प्रसारित किया गया था जिसमे उनके बेटे अमित कुमार को गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया को यूजर्स ने काफी ट्रोल किया, साथ ही कहा गया की इन्होने किशोर कुमार के गानों को खराब तरह से पेश किया है. वही किशोर कुमार के बेटे ने बताया कि उन्हें इन एपिसोड पसंद नहीं आया इतना ही नहीं अमित कुमार ने शो को लेकर खुलासा भी किया कि शो में हर किसी की तारीफ करने के लिए कहा जाता है. इससे पहले भी कई बार इंडियन आइडल शो विवादों में आ चूका है.

Neha Kakkar
Santosh Anand and Neha Kakkar controversy

कुछ समय पहले इस शो में गुजरे जमाने के मशहूर गीतकार 81 साल के संतोष आनंद ने शिरकत की थी. इस एपिसोड में नेहा कक्कड़ ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें 5 लाख रुपए दिए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मेकर्स और नेहा कक्कड़ को जम कर ट्रोल किया गया था और यूजर्स ने आरोप लगाया था कि शो अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए संतोष आनंद की लाचारी का फायदा उठा रहा था.

Sawai Bhatt
Indian Idol makers lied about Sawai Bhatt poverty

संतोष आनंद से पहले शो पर सवाई भट्ट की जूठी गरीबी दिखने का आरोप लगाया गया था. इस शो में दिखाया गया था कि सवाई भट्ट एक बेहद गरीब परिवार से है जहां कठपुतली का काम होता है, जिससे कुछ खास आमदनी नहीं होती है. लेकिन सोशल मीडिया पर सवाई की एक फोटो वायरल हुई थी जिसके बाद दर्शकों ने आरोप लगाया था की सिंगर इतने गरीब परिवार से भी नहीं आते जितना उन्हें शो के दौरान दिखाया जाता है.

Neha Kakkar and Aditya Narayan
Indian Idol judge Neha Kakkar’s wedding with Aditya Narayan was fake to boost TRP

शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए कुछ समय पहले शो में आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ का लव एंगेल दिखाया गया था. शो में दोनो की शादी तक करवाने की तैयारियां की गयी थी यहां तक की दोनों परिवार के लोग एक दूसरे से मिले भी लेकिन शादी हुई नहीं थी जब यूजर्स को पता लगा कि यह सब सिर्फ टीआरपी के लिए गया था तब शो के मेकर्स को सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया गया था.

Related posts