बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर आज यानी 1 नवम्बर को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे है. ईशान खट्टर ने बेहद कम समय में अपने अभिनय के जरिए दर्शकों को प्रभावित किया है। वही फैंस उनके बारे में अधिक से अधिक बाते जानना पसंद करते है तो आइये आज उनके जन्मदिन पर उनके बारे में जानते है.
अभिनेता ईशान का जन्म 1 नवंबर 1995 को मुंबई में हुआ था। ईशान खट्टर बॉलीवुड अभिनेत्री नीलिमा आजमी और राजेश खट्टर के बेटे हैं, और शाहिद कपूर के सौतेले भाई हैं।
ईशान खट्टर बॉलीवुड अभिनेत्री नीलिमा आज़मी और राजेश खट्टर के बेटे हैं. नीलिमा ने साल 1979 में पंकज कपूर से शादी की थी, लेकिन 1984 में दोनों अलग हो गए और तलाक ले लिया। नीलिमा और पंकज शाहिद कपूर के माता पिता हैं। अलग होने के बाद नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी की और बेटे ईशान खट्टर के माता पिता बने. वही पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से शादी कर ली थी, जिसके बाद पंकज और सुप्रिया सना कपूर और रुहान कपूर के माता पिता बने. शादी के कुछ साल बाद नीलिमा और राजेश अलग हो गए थे और साल 2001 में इन्होंने तलाक ले लिया। नीलिमा से अलग होने के बाद राजेश ने साल 2008 में वंदना सजनानी से शादी की और शादी के 11 साल बाद बेटा हुआ, जिसका नाम वनराज खट्टर है।
ईशान खट्टर ने बिलबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से अपने पढाई पूरी की है। ईशान ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई आरआईएमएस इंटरनेशनल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज मुंबई से पूरी की है।
बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2005 में आई फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से की थी। इस फिल्म में ईशान अपने सौतेले भाई शाहिद कपूर के साथ नज़र आए थे. इसके बाद ईशान साल 2016 में रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म उड़ता पंजाब में कैमियो करते दिखे थे. ईशान को साल 2017 में आयी फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स में भी देखा गया था. लेकिन बतौर लीड अभिनेता ईशान ने शुरुआत साल 2018 में आयी फिल्म धड़क से की थी. इस फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर नज़र आयी थी.
इसके बाद ईशान तब्बू के साथ नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने अपने से दोगुनी उम्र की तब्बू के साथ किसिंग सीन देकर खूब बवाल मचा दिया था। वही ईशान फिल्म ‘खाली पीली’ में अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ काम कर चुके है. वही अब ईशान खट्टर कटरीना कैफ के साथ फिल्म फोन भूत में नजर आने वाले हैं।
बॉलीवुड में गिनी चुनी फिल्मे करने वाले ईशान खट्टर करोड़ों के मालिक है. ईशान मुंबई में एक आलीशान घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। ईशान एक फिल्म के लिए करीब 60 से 70 लाख रुपये फीस लेते हैं। वही एक विज्ञापन के लिए करीब ईशान की फीस लगभग 50 लाख रुपये हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 5 करोड़ रुपये है।
अपने करियर में ईशान खट्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे है. ईशान खट्टर फिल्म ‘खाली पीली’ में उनकी को स्टार रही एक्ट्रेस अनन्या पांडे को डेट कर चुके है, खबरों के मुताबिक ईशान और अनन्या ने करीब तीन साल तक डेट किया था। वही ईशान का नाम धड़क में उनकी को स्टार रही जान्हवी कपूर के साथ भी जुड़ चुका है. इसके सिवा ईशान ने एक्ट्रेस आयशा कपूर को भी डेट किया है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…