साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों राजामौली की फिल्म आरआरआर को लेकर खूब सुर्खियों में है. साउथ में जूनियर एनटीआर की काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. एनटीआर की फैन फॉलोइंग ऐसी है कि जब उनकी फिल्में रिलीज होने वाली होती हैं तो एक्टर के पोस्टर को दूध से नहलाया जाता है. वही हाल ही में एनटीआर की रिलीज़ हुई आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले दिन बाहुबली 2 के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ओपनिंग पर देश भर के सिनेमाघरों से 135 करोड़ रुपये की और वर्ल्ड वाइड 223 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म के लिए एनटीआर ने 45 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. तो आइये जानते है करोड़ो में कमाई करने वाले एनटीआर की नेटवर्थ कितनी है और उनका लाइफ स्टाइल कैसा है.
जूनियर एनटीआर पॉपुलर साउथ एक्टर नंदामुरी हरिकृष्णा के बेटे है और अपने ज़माने के पॉपुलर एक्टर और आंध्रप्रदेश के सीएम रह चुके एनटी रामाराव के पोते हैं. एनटीआर ने महज आठ साल की उम्र में फिल्म ब्रह्मर्षि विश्वमित्रा से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2001 में फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ से जूनियर एनटीआर ने बतौर लीड एक्टर साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद से एनटीआर ने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्मे की है. जूनियर एनटीआर साउथ के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं. एनटीआर एक फिल्म के लिए 20 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर करीब 500 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. फिल्मों से एनटीआर मोटी कमाई करते है लेकिन इसके सिवा एनटीआर विज्ञापन प्रचार से भी करोड़ो की कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनटीआर एक एड के से करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपये की कमाई करते है. एनटीआर हैदराबाद के जुबली हिल्स में करीब 25 करोड़ रुपये के एक आलीशान बंगले में परिवार के साथ रहते हैं। इसके सिवा हैदराबाद, बंगलुरु और कर्नाटक में जूनियर एनटीआर के कई लग्जरी घर और अपार्टमेंट हैं.
एनटीआर को गाड़ियों का भी काफी शौक है उनके पास कई महंगी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है जिसमे रोल्स रॉयस, रेंज रोवर, ऑडी और लेम्बोर्गिनी जैसी महंगी गाड़ियां शामिल है. एनटीआर का लकी नंबर 9 है इसलिए वो अपनी सभी गाड़ियों में 9 नंबर वाली नंबर प्लेट इस्तेमाल करते है. आपको बता दे की अपनी कार बीएमडब्ल्यू के लिए एनटीआर ने फैंसी नंबर 9999 लिया था जिसके लिए उन्होंने 11 लाख की बोली लगाई थी.
जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में लक्ष्मी प्रनाथी से शादी की थी. आपको बता दे कि एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी नार्ने श्रीनिवास राव की बेटी हैं, जो प्रसिद्ध तेलुगु समाचार चैनल “स्टूडियो एन” के मालिक हैं. खबरों के अनुसार एनटीआर और लक्ष्मी की शादी में करीब 100 करोड़ तक खर्च किया गया था. बताया जाता है कि लक्ष्मी ने अपनी शादी में 1 करोड़ की कीमत वाली साड़ी पहनी थी वही कपल ने जिस मंडप में शादी रचाई थी उसे सजाने में करोड़ तक खर्च हुए थे. शादी के तीन साल बाद कपल ने साल 2014 में अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे नंदामुरी अभय राम का स्वागत किया था, फिर साल 2018 में कपल अपने दूसरे बच्चे के रूप में बेटे नंदामुरी भार्गव राम के पेरेंट्स बने।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…