Entertainment News

पार्वती से लेकर कमल तक अब ये काम करते है ‘कहानी घर घर की’ के ये किरदार

टेलीविजन के दर्शकों के लिए हाल ही में बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. एकता कपूर का टीवी का पॉपुलर शो ‘कहानी घर-घर की’ एक बार फिर 14 सालों के बाद टीवी पर वापस लौट रहा है. यह शो जल्द ही अपने नए के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आने वाला है। यह शो साल 2000 में प्रसारित हुआ था जिसके बाद से यह साल 2008 तक सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना रहा। इस शो में एक्ट्रेस साक्षी तंवर और किरण करमाकर ने लीड रोल में शानदार अभिनय किया था। 14 सालों बाद वापसी करने वाले इस शो के स्टार कास्ट अब पहले से काफी बदल गए है. तो आइये आज जानते है इस शो के स्टार कास्ट अब क्या कर रहे है.

साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)

kahani ghar ghar ki fame Sakshi Tanwar doing this work

टीवी के पॉपुलर शो ‘कहानी घर-घर की’ में टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने पार्वती के मुख्य किरदार निभाया था. साक्षी को इस रोल से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. साक्षी ने कई पॉपुलर शो में काम किया है, पहले से साक्षी काफी बदल गयी है. साक्षी पहले से और भी ज्यादा ग्लैमरस और स्टाइलिश हो गई है. साक्षी कई सीरियल और वेब सीरीज में नज़र आ चुकी है आखिरी बार उन्हें Netflix पर वेब सीरीज़ ‘माई’ में देखा गया था.

किरण करमरकर (Kiran Karmarkar)

kahani ghar ghar ki fame Kiran Karmarkar doing this work

‘कहानी घर-घर की’ में अभिनेता किरण करमाकर ने ओम का मुख्य किरदार निभाया था. इस रोल ने उन्हें इतना पॉपुलर कर दिया था कि लोग आज भी उन्हें ओम नाम से पहचानते हैं. इस शो के बाद किरण को कई टीवी शो में देखा गया था. फ़िलहाल उन्हें कलर्स के शो ‘स्पाई बहू’ में देखा गया.

अली असगर (Ali Asgar)

kahani ghar ghar ki fame Ali Asgar doing this work

कॉमेडियन और एक्टर अली असगर ने ‘कहानी घर घर की’ शो में कमल अग्रवाल का किरदार निभाया था. इस शो के सिवा अली को फ़िल्मों में और पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में दादी के किरदार में दर्शकों को हंसाते देखा गया है.

श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad)

kahani ghar ghar ki fame Shweta Basu Prasad doing this work

बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों और शो में काम कर चुकी अभिनेत्री श्वेता ने इस शो में छोटी श्रुति का किरदार निभाया था. इस सिवा श्वेता मकड़ी, चंद्र नंदिनी जैसे शो में नज़र आ चुकी आखिरी बार श्वेता को नेटफ्लिक्स पर आयी ‘Ray’ नाम की वेबसीरीज़ में देखा गया था.

अनूप सोनी (Anup Soni)

kahani ghar ghar ki fame Anup Soni doing this work

टीवी अभिनेता अनूप सोनी को इस सीरियल में पार्वती के फेक पति के रोल में देखा गया था. शो में नज़र आये अनूप अब काफी बदल चुके है पहले वो और भी ज़्यादा हैंडसम हो गए है. इस शो के सिवा अनूप को क्राइम पेट्रोल और बालिका वधु शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली. टीवी शो के बाद अनूप को वेब सीरीज में काफी सफलता मिली आखिरी बार उन्हें तांडव वेब सीरीज में देखा गया था.

दीपक काज़िर (Deepak Qazir)

kahani ghar ghar ki fame Deepak Qazir doing this work

कहानी घर घर की शो में बाबूजी के किरदार में अभिनेता दीपक काज़िर नज़र आये थे. दीपक काज़िर अब  बढ़ती उम्र के साथ काफी बदल चुके है. इस शो के सिवा उन्हें शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म परदेस सहित कई फ़िल्मों में देखा गया है.

अरुणा ईरानी (Aruna Irani)

kahani ghar ghar ki fame Aruna Irani doing this work

कहानी घर-घर की शो में एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने नारायणी देवी की भूमिका निभाई थी. टीवी से ज्यादा अरुणा फिल्मों में एक्टिव थी. वो कई फिल्मों में एक्टर्स के माँ का किरदार निभा चुकी है. आखिरी बार उन्हें शो संस्कार – धरोहर अपनों की में देखा गया था.

रिंकू करमरकर (Rinku Karmarkar)

kahani ghar ghar ki fame Rinku Karmarkar doing this work

‘कहानी घर घर की’ में ओम और कमल की बहन छाया का किरदार निभाती देखी गई एक्ट्रेस रिंकू करमरकर थी. इस किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया था. रिंकू कई टीवी शो में काम कर चुकी है वही उन्हें आखिरी बार साल 2017 में आए सीरियल ‘ये वादा रहा’ में देखा गया था.

मीता वशिष्ठ (Mita Vashisht)

अभिनेत्री मीता वशिष्ठ ने सीरियल में तृष्णा का नेगेटिव किरदार निभाया था. इस शो के सिवा मीता ने कई शो फिल्मों में काम किया है. इन्होंने, छोरी, द्रोह काल और योर ऑनर जैसी वेब सीरीज़ में धमाकेदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है.

श्वेता क्वात्रा (Shweta Kawatra)

kahani ghar ghar ki fame Shweta Kawatra doing this work

शो में पल्लवी अग्रवाल के किरदार में अभिनेत्री श्वेता क्वात्रा निगेटिव किरदार ने नज़र आयी थी. उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था. श्वेता को आखिरी बार 2016 में आयी फिल्म ‘अजहर’ में देखा गया था. 

Kahani Ghar Ghar Ki Star Cast Then & Now
Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago