टेलीविजन के दर्शकों के लिए हाल ही में बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. एकता कपूर का टीवी का पॉपुलर शो ‘कहानी घर-घर की’ एक बार फिर 14 सालों के बाद टीवी पर वापस लौट रहा है. यह शो जल्द ही अपने नए के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आने वाला है। यह शो साल 2000 में प्रसारित हुआ था जिसके बाद से यह साल 2008 तक सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना रहा। इस शो में एक्ट्रेस साक्षी तंवर और किरण करमाकर ने लीड रोल में शानदार अभिनय किया था। 14 सालों बाद वापसी करने वाले इस शो के स्टार कास्ट अब पहले से काफी बदल गए है. तो आइये आज जानते है इस शो के स्टार कास्ट अब क्या कर रहे है.
टीवी के पॉपुलर शो ‘कहानी घर-घर की’ में टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने पार्वती के मुख्य किरदार निभाया था. साक्षी को इस रोल से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. साक्षी ने कई पॉपुलर शो में काम किया है, पहले से साक्षी काफी बदल गयी है. साक्षी पहले से और भी ज्यादा ग्लैमरस और स्टाइलिश हो गई है. साक्षी कई सीरियल और वेब सीरीज में नज़र आ चुकी है आखिरी बार उन्हें Netflix पर वेब सीरीज़ ‘माई’ में देखा गया था.
‘कहानी घर-घर की’ में अभिनेता किरण करमाकर ने ओम का मुख्य किरदार निभाया था. इस रोल ने उन्हें इतना पॉपुलर कर दिया था कि लोग आज भी उन्हें ओम नाम से पहचानते हैं. इस शो के बाद किरण को कई टीवी शो में देखा गया था. फ़िलहाल उन्हें कलर्स के शो ‘स्पाई बहू’ में देखा गया.
कॉमेडियन और एक्टर अली असगर ने ‘कहानी घर घर की’ शो में कमल अग्रवाल का किरदार निभाया था. इस शो के सिवा अली को फ़िल्मों में और पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में दादी के किरदार में दर्शकों को हंसाते देखा गया है.
बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों और शो में काम कर चुकी अभिनेत्री श्वेता ने इस शो में छोटी श्रुति का किरदार निभाया था. इस सिवा श्वेता मकड़ी, चंद्र नंदिनी जैसे शो में नज़र आ चुकी आखिरी बार श्वेता को नेटफ्लिक्स पर आयी ‘Ray’ नाम की वेबसीरीज़ में देखा गया था.
टीवी अभिनेता अनूप सोनी को इस सीरियल में पार्वती के फेक पति के रोल में देखा गया था. शो में नज़र आये अनूप अब काफी बदल चुके है पहले वो और भी ज़्यादा हैंडसम हो गए है. इस शो के सिवा अनूप को क्राइम पेट्रोल और बालिका वधु शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली. टीवी शो के बाद अनूप को वेब सीरीज में काफी सफलता मिली आखिरी बार उन्हें तांडव वेब सीरीज में देखा गया था.
कहानी घर घर की शो में बाबूजी के किरदार में अभिनेता दीपक काज़िर नज़र आये थे. दीपक काज़िर अब बढ़ती उम्र के साथ काफी बदल चुके है. इस शो के सिवा उन्हें शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म परदेस सहित कई फ़िल्मों में देखा गया है.
कहानी घर-घर की शो में एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने नारायणी देवी की भूमिका निभाई थी. टीवी से ज्यादा अरुणा फिल्मों में एक्टिव थी. वो कई फिल्मों में एक्टर्स के माँ का किरदार निभा चुकी है. आखिरी बार उन्हें शो संस्कार – धरोहर अपनों की में देखा गया था.
‘कहानी घर घर की’ में ओम और कमल की बहन छाया का किरदार निभाती देखी गई एक्ट्रेस रिंकू करमरकर थी. इस किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया था. रिंकू कई टीवी शो में काम कर चुकी है वही उन्हें आखिरी बार साल 2017 में आए सीरियल ‘ये वादा रहा’ में देखा गया था.
अभिनेत्री मीता वशिष्ठ ने सीरियल में तृष्णा का नेगेटिव किरदार निभाया था. इस शो के सिवा मीता ने कई शो फिल्मों में काम किया है. इन्होंने, छोरी, द्रोह काल और योर ऑनर जैसी वेब सीरीज़ में धमाकेदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है.
शो में पल्लवी अग्रवाल के किरदार में अभिनेत्री श्वेता क्वात्रा निगेटिव किरदार ने नज़र आयी थी. उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था. श्वेता को आखिरी बार 2016 में आयी फिल्म ‘अजहर’ में देखा गया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…