भारतीय सिनेमा में इन दिनों साउथ के सुपरस्टार्स हर जगह छाए हुए है। साउथ की फिल्मों ने पूरे बॉक्स ऑफिस को हिला रखा है। वही साउथ की एक्ट्रेस भी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है. कई साउथ एक्ट्रेस ऐसी है जो फिल्मों के साथ साथ बिज़नेस में भी खूब नाम कमा रही है. तो आइये आज जानते है कौन कौन सी साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस एक्टिंग के सिवा बिजनेस करती है.
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal)
साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में आई हिंदी फ़िल्म ‘क्यूं हो गया न’ से किया था. काजल तेलुगू और तमिल फ़िल्मों के साथ हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में नज़र आ चुकी है. वही एक्टिंग के सिवा काजल अपनी बहन निशा के साथ मिल कर एक ज्वेलरी ब्रांड चलाती है. जिसका नाम मरसाला है.
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)
इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपने अभिनय के लिए काफी पॉपुलर है. वो साउथ की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी है. फिल्मों में काम के सिवा सामंथा का अपना बिजनेस भी है. सामंथा एक क्लोदिंग ब्रांड साकी की फाउंडर हैं।
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक नाम कमाने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है. रकुल काफी फिटनेस फ्रिक है और वो 3 ट्रेनिंग जिम की मालकिन भी हैं. रकुल के 2 जिम हैदराबाद में हैं, तो वहीं 1 विशाखापटनम में है.
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia)
महज 15 साल की उम्र से फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को तमिल और तेलुगू फ़िल्मों के साथ साथ हिंदी फिल्मों में भी देखा गया है. कई हिट फिल्मों में काम करने वाली तमन्ना एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन भी है. तमन्ना अपना व्हाइट एंड गोल्ड के नाम से एक जूलरी ब्रांड चलाती हैं।
श्रुति हासन (Shruti Haasan)
तमिल और तेलुगू सिनेमा के साथ साथ हिंदी फिल्मों में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रुति हासन भी इस लिस्ट में शामिल है. श्रुति को तेलुगू की रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म ‘ओह माय फ्रेंड’ से पहचान मिली थी. फिल्मों के सिवा श्रुति एक प्रोडक्शन कंपनी की मालकिन हैं। उनकी कंपनी का नाम Isidro है।
प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash)
साल 2010 में आई कन्नड़ फ़िल्म ‘पोरकी’ से अभिनय में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष कन्नड़, तमिल, तेलुगू और हिंदी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के साथ साथ वो बिजनेस वुमन भी है. प्रणिता बैंगलोर के Lavelle रोड पर बने एक रेस्तरां की मालकिन हैं.
पारुल यादव (Parul Yadav)
कन्नड़ फ़िल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस पारुल यादव भी इस लिस्ट में शामिल है. पारुल मलयाली और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी है. अभिनय के सिवा उनका साइड बिजनेस भी है. पारुल एक इंटीरियर डिज़ाइनर फ़र्म की हेड हैं.