देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गणेश पूजन की तरह ही दुर्गा पूजा भी धूमधाम से की जाती है।कोलकाता की तरह ही मुंबई में भी नवरात्री के दिनों में पंडालों में माँ दुर्गा की स्थापना की जाती हे और विधि विधान से पूजा की जाती है ।
दुर्गा पूजा के सेलिब्रेशन की शुरुआत में ही बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल (Kajol ) मुंबई के जुहू स्थित एक पंडाल में दुर्गा पूजा करने पहुंची। इस दौरान काजोल के साथ उनकी मां तनुजा, बहन तनिषा मुखर्जी भी साथ दिखाई दी।
काजोल की कजिन बहिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शरबनी मुखर्जी भी इस दौरान उनके साथ दुर्गा पूजा में नजर आई।
आपको बता दे पांडाल मुम्बई के सबसे पुराने दुर्गापूजा में से एक है। फ़िल्म मेकर शशाधर मुखर्जी और उनकी पत्नी सतिरानी मुखर्जी ने साल 1947 में मुम्बई में इस पूजा की शुरुआत की थी तब से उनकी पीढियां इस पूजा को आगे बढ़ा रही है. मौजूदा दौर में काजोल, शरबानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी, सम्राट मुखर्जी मिलकर ये पूजा करते हैं।
इस पंडाल में भोग ( प्रसाद)खाने के लिए लंबी कतारें लगती हैं और ये भोग काजोल, रानी मुखर्जी, रणबीर कपूर, अजय देवगन जैसे कई बड़े सितारे हर साल दर्शनार्थियों को बांटते दिखते हैं. सेलिब्रिटी और आम लोग सभी इस दुर्गा पूजा में एक हो जाते हैं।
पूजा के दौरान काजोल ने रेड कलर का सिल्क शरारा सूट पहना था साथ ही उन्होंने येलो कलर का बेग भी कैर्री किया था ।काजोल ने बताया की यह बेग होममेड है और उनकी बहन ने खास उनके लिए तैयार किया है ।
इस दौरान वहीं तनीशा ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आईं। उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी ।माता के दरबार में सभी ने बड़े भक्ति भाव से पूजा की।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…