काजोल ने की दुर्गा पूजा, मां तनुजा और बहन तनीषा मुखर्जी के साथ पहुंची पंडाल

kajol tanisha tanuja durga puja

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गणेश पूजन की तरह ही दुर्गा पूजा भी धूमधाम से की जाती है।कोलकाता की तरह ही मुंबई में भी नवरात्री के दिनों में पंडालों में माँ दुर्गा की स्थापना की जाती हे और विधि विधान से पूजा की जाती है ।

दुर्गा पूजा के सेलिब्रेशन की शुरुआत में ही बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल (Kajol ) मुंबई के जुहू स्थित एक पंडाल में दुर्गा पूजा करने पहुंची। इस दौरान काजोल के साथ उनकी मां तनुजा, बहन तनिषा मुखर्जी भी साथ दिखाई दी।

Kajol at Durga puja

काजोल की कजिन बहिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शरबनी मुखर्जी भी इस दौरान उनके साथ दुर्गा पूजा में नजर आई।

आपको बता दे पांडाल मुम्बई के सबसे पुराने दुर्गापूजा में से एक है। फ़िल्म मेकर शशाधर मुखर्जी और उनकी पत्नी सतिरानी मुखर्जी ने साल 1947 में मुम्बई में इस पूजा की शुरुआत की थी तब से उनकी पीढियां इस पूजा को आगे बढ़ा रही है. मौजूदा दौर में काजोल, शरबानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी, सम्राट मुखर्जी मिलकर ये पूजा करते हैं।

इस पंडाल में भोग ( प्रसाद)खाने के लिए लंबी कतारें लगती हैं और ये भोग काजोल, रानी मुखर्जी, रणबीर कपूर, अजय देवगन जैसे कई बड़े सितारे हर साल दर्शनार्थियों को बांटते दिखते हैं. सेलिब्रिटी और आम लोग सभी इस दुर्गा पूजा में एक हो जाते हैं।

पूजा के दौरान काजोल ने रेड कलर का सिल्क शरारा सूट पहना था साथ ही उन्होंने येलो कलर का बेग भी कैर्री किया था ।काजोल ने बताया की यह बेग होममेड है और उनकी बहन ने खास उनके लिए तैयार किया है ।

इस दौरान वहीं तनीशा ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आईं। उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी ।माता के दरबार में सभी ने बड़े भक्ति भाव से पूजा की।

Related posts

Leave a Comment